Newsहिंदी लोकहिंदी लोक

+25 इंजीनियरिंग डे कोट्स | Engineers Day 2022 Quotes in hindi

Happy Engineer’s Day 2022 Wishes Status, Quotes, Messages:  भारत में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. यह दिन इंजीनियरों के महत्व और मूल्यवान योगदान पर प्रकाश डालने का दिन होता है. इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य इंजीनियर्स के प्रति उनके कार्यों का आभार मानना होता है. आप इस मौके पर इन बेहतरीनसंदेशों के जरिए अपने परिचित इंजीनियर्स को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. इंजीनियरिंग डे एक महान इंजीनियर और दूरदर्शी राजनेता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के जन्मदिवस पर उनकी स्मृति के रूप में मनाया जाता है. विश्व की तरक्की में जितना योगदान इंजिनियर्स का है उतना शायद ही किसी और का होगा. तो आइये हम इन्हें कुछ अच्छे और मस्तीभरे Engineers Day Quotes और सन्देश भेजकर उनका धन्यवाद करें. निचे कुछ चुनिन्दा और खास सन्देश दिए गये है, पढ़िए, भेजिए और मजे लीजिये.

engineers-day-2022-quotes-in-hindi
Engineers Day Quotes

इंजीनियरिंग डे कोट्स | Engineers Day Quotes, Status, Shayari in hindi

कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा,
कोई सुनता नहीं खुदा के सिवा,
मैंने भी जिंदगी को करीब से देखा है ए दोस्त,
मुश्किल में कोई साथ नहीं देता
बियर और दारू के सिवा.

पेपर में #Back होनी चाहिए all clear to #शैम्पू भी होता है.
Engineers का कोई दिन नहीं होता, उनकी सिर्फ रात होती है.

Engineers day quotes images

हम Exams में Cheating करते हैं पर हम इंसानियत को कभी धोका नहीं देते हैं.
हमे पढाई करना अच्छा नहीं लगता पर हमे Technology से प्यार हैं.
हम कभी-कभी लड़कियों को छेड़ते भी हैं, पर हम किसी लड़की का दिल नहीं दुखाते और हम सच्चे प्रेमी हैं.
इसीलिए तो हम Engineers हैं

ek ladki thi deewani si
ek subject pe wo marti thi
books uthakar, chashma lagakar
library se guzarti thi
kuchh padna tha shayad usko
jaane kisse darti thi
jab bhi milti thi mujhse,
mujhse poochha karti thi
engineering Kaise hoti hai
ye engineering Kaise hoti hai
aur mein bas itna keh pata tha

“kitaben khuli hon ya hon band
padhai last night hi hoti hai
kaise kahoon main o yaara ye
engineering Aise hoti hai

Engineer day hindi status

दिलों में अपनी बेतिबियां, नज़र में खव्वाबों की बिजलियां और
4-5 बैकलॉग लेकर चल रहे हो तो इंजीनियर हो तुम,
हैप्पी इंजीनियर्स डे

इंजीनियरिंग की पढ़ाई एक सार्वजनिक शौचालय की तरह होती हैं.
बहार खड़े व्यक्ति बड़े बेक़रार होते हैं की कब एक बार अंदर जाने का मौका मिले.
दूसरी तरफ अंदर बैठे व्यक्ति बहार जाने के लिए मर रहा होते हैं.

Engineers day shayari in hindi

भाई ये engineering है, लोग #Life partner choose करने में इतना नहीं सोचते जितना
यहाँ #Project पार्टनर choose करने में सोचते.

चार साल, 40 विषय, 4 हजार असाइनमेंट, 4 हजार घंटे,
एक आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता है,
ऐसे करने वाले सुपर हीरो को इंजीनियरिंग के छात्र कहते हैं,
हैप्पी इंजीनियर्स डे

Engineers day message

सदियों पहले जो लोग अपनी नींद, खाना, हँसी और जीवन के अन्य सुखों का त्याग करते थे,
उन्हें ‘महात्मा’ या फिर ‘संत’ कहा जाता था, लेकिन अब उन्हें Engineers कहा जाता है।

हर इंसान इंजिनियर हैं कुछ मकान बनाते हैं कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं कुछ मशीन बनाते हैं
और कुछ सपने बनाते हैं और हम जैसे उनकी कहानियों को स्याही में डुबोकर उन्हें अमर बनाते हैं.
हैप्पी इंजीनियर्स डे

Happy engineers day 2022

Centuries ago people who sacrificed their sleep, food, laughter & other joys of life were called “SAINTS” Now they are called ENGINEERS. Happy Engineers Day

हम वो Engineer नहीं जिनके हाथो में लोहे छाले पड़ जाते है,
हम तो उनमे से है जो वेल्डिंग Torch से सिगरेट जलाते हैं।

Happy engineers day 2022 quotes

सब्जेक्ट में पास हुए तो आज नहीं तो कल लोग तुम्हे भूल जाएँगे,
और #Back लगी तो मिसाल बन जाएगी, और मिसाल दी जाती है भूली नहीं जाती

We Build the world (Civil)
we create the magic (CS/IT)
” move the world (Mech/Auto)
we give power to the world (EEE)
We Connect the world n make it smaller (EC/TC)

हिन्दू भी jobless, मुस्लिम भी jobless, Engineering कोई धर्म नहीं होता

Status on engineering life in hindi

हम धोखेबाज हैं लेकिन हम इंसानियत के साथ धोखा नहीं करते, हम पढ़ाई से नफरत करते हैं लेकिन हमें टेकनॉलोजी से प्यार है, हम फ्लटर्स के साथ फ्लर्ट करते हैं लेकिन हम सच्चे प्रेमी हैं, दुनिया हमें बदल नहीं सकती लेकिन हम दुनिया को बदल सकते हैं, हमारे हाथ में किताबे नहीं होती लेकिन क्रांतिकारी विचार हमारे दीमाग में होते हैं, हमसे मिलीए हम हैं इंजीनियर्स, इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं।

हम Design करते हैं,
हम निर्माण करते हैं,
हम निरीक्षण करते हैं,
हम पहल करते हैं,
हम दुनिया को गति देते हैं,
हम प्रगति की नयी सीढ़ी हैं,
हम राष्ट्र के भविष्य हैं,
हम इंजीनियर हैं।
मेरे सभी Engineer दोस्तों को इंजीनियर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Funny engineer quotes

किसीने मुझसे पूछा भाई 4th Sem में तेरे पास कौनसे #Subjects थे
मेने कहा भाई ये तो मुझे 4th sem में भी नहीं पता था.

दुनिया बिना Engineers के यानि,
दुनिया बिना आशा के !
Happy Engineers Day

Engineering shayari in hindi

देख भाई बिना बात की लड़ाई और engineering की #पढ़ाई सबके बस की बात नही है .

जो Ctrl + C और Ctrl + V का सही इस्तेमाल जानता हैं वही एक अच्छा इंजिनियर बन सकता हैं.
हैप्पी इंजीनियर्स डे

Mokshagundam Visweswarayya Engineers Day Quotes in Hindi

एक असली Engineer वो होता हैं जो अपने तेज़ दिमाग और अपने कलम से दुनिया का अविष्कार करता हैं
और दुनिया को नयी ऊंचाईयो पे ले जाता हैं।

वैज्ञानिक एक नई सामग्री या ऊर्जा की खोज करता है ,
लेकिन एक इंजीनियर ये पता लगाता है कि इसका उपयोग नए तरीके से कैसे किया जाए.

दोस्तों आपकों हमारा यह लेख कैसा लगा, इसमें दिए गए कोट्स और सन्देश जिन्हें खास आपके लिए लिखे गए थे, यदि आपकों कोई भी सवाल जवाब करना है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे जुड़ सकते है.धन्यवाद ! हमें उत्तर देने में बेहद ही खुशी होगी.

newsmug.in की तरफ से आप सभी को “Engineer’s Day की हार्दिक शुभकामनाएं”।

हाथ पर छिपकली गिरने से क्या होता है ?दूध गिरने से क्या होता है ?
Period में Lip Kiss करने से क्या होता है100+मसालों के नाम चित्र सहित?
जानवरों के नाम | List of Animals ENO पीने के फायदे और नुकसान
ताड़ी पीने से क्या होता है  मासिक धर्म स्वच्छता के नारे, सन्देश 
पैर में काला धागा बांधने से क्या होता हैं.सल्फास का यूज़ कैसे करें, खाने के नुकसान
 चुना खाने से क्या होता है लड़कों के बाल जल्दी बढ़ाने के 21 उपाय
गुल खाने से क्या होता है 1 से 100 तक गिनती हिंदी में, जानें यहां पर

 

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status