Bihar NewsNews

नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे 2024 (NBPDCL) North Bihar Bijli Bill Check Karna Hai

नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें 2024 (NBPDCL) : बिहार प्रदेश के नार्थ जोन में NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD (NBPDCL) कंपनी द्वारा राज्य के कुछ हिस्सों में बिजली प्रदाय किया जाता है. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराया है, लेकिन लाखों लोगों सुविधा की जानकारी का अभाव है. जिसके चलते बिजली उपभोक्ता इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. लेकिन परेशान होने की बात नहीं हैं हमारे लेख में घर बैठे नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे । North Bihar Bijli Bill Check Karna Hai ? संबंधित सभी प्रकार की जानकारी लेकर आए हैं, अनुरोध है बेहतर जानकारी के लिए शुरू से लेकर अंत तक हमारा लेख पढ़ेङ

NBPDCL ने north bihar electricity bill check करने के लिए दो बेहद ही आसान प्रक्रिया उपलब्ध कराया है. यह हैं दो माध्यम –

  1. NBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर.
  2. Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) एप्प के जरिए.

तो चलिए हम इन दोनों माध्यमों के द्वारा बिजली का बिल चेक करना कैसे है इसकी पूरी जानकरी बताते है. पूरी प्रोसेस को आप ध्यान से पढ़ें उसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपना बिजली का बिल चेक कर पाएंगे.

ऑनलाइन नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे ? (NBPDCL)

स्टेप-1 NBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें

दाेस्तों सबसे पहले आप मोबाइल या कंप्यूटर पर मौजूद कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करे. जैसे – गूगल क्रोम. जिसके बाद एड्रेस बार में nbpdcl.co.in टाइप करें. या फिर आप सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं – nbpdcl quick bill payment

स्टेप-2 उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करें

हमारे द्वारा उपर लेख में दिए गए डायरेक्ट लिंक को ओपन करने पर Quick Bill Payment का एक पेज खुल जायेगा. जहां पर आपकों आपके बिल पर दिए उपभोक्ता संख्या को डालना होगा. आपको झमझाने के लिए हमारे द्वारा डेमो के लिए नीचे एक स्क्रीनशॉट दिया गया है –

north-bihar-bijli-bill-check-karna-hai-nbpdcl

आपको अपना 9 डिजिट का उपभोक्ता संख्या मिल जाने के बाद उसे निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कर दीजिये. जैसे हमने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया है –

north-bihar-bijli-bill-check-karna-hai-nbpdcl

स्टेप-3 बिजली बिल चेक करें

जैसे ही दिए गए स्थान यानी कि बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करेंगे, नीचे बिजली का बिल दिखाई देगा. जिसमें आपकों उपभोक्ता का नाम, बिल माह के साथ बिल अमाउंट दिखाई देगा. इसमें आप चेक कर सकते है कि इस माह आपका कितना बिजली बिल आया है.

north-bihar-bijli-bill-check-karna-hai-nbpdcl

सारांश – अगर किसी माह आपको बिजली बिल प्राप्त नहीं हो या आप NBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने बिल अमाउंट को वेरीफाई करना चाहे तब ऑनलाइन नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट से अपना बिजली का चेक कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको NBPDCL की वेबसाइट में जाना है. फिर अपना उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट कर देना है. जैसे ही उपभोक्ता संख्या सबमिट करेंगे आपको वर्तमान माह बिजली बिल की राशि दिखाई देगी.

इसके अलावा Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) एंड्राइड एप्प के द्वारा भी बहुत आसानी से bijli bill check कर सकते हैं. चलिए इसके बारे हम आपकों विस्तार पूर्वक सभी जानकारी देते हैं.

Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) के द्वारा नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें ? (NBPDCL)

स्टेप-1 Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) एप्प डाउनलोड करें

Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) एप्प NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD (NBPDCL) की ऑफिसियल एवं बिलकुल फ्री एप्प है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. आप यहाँ से इस एप्प को डाउनलोड कर लीजिये – Get It Now On Google Play

स्टेप-2 Instant Bill Payment विकल्प को चुने।

एप्प इनस्टॉल कर लेने के बाद इसे ओपन करें. स्क्रीन पर अलग अलग आप्शन दिखाई देंगे. इससें Instant Bill Payment विकल्प को सेलेक्ट करें. जैसे हमने स्क्रीनशॉट में दिखाया है –

north-bihar-bijli-bill-check-karna-hai-nbpdcl

स्टेप-3 Consumer Id/उपभोक्ता संख्या सबमिट करें

अगले स्टेप में आपको अपना Consumer Id यानि उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करना है. बिजली बिल में उपभोक्ता संख्या कैसे चेक करना है यह हमारे द्वारा लेख में पूर्व ही बताया है. नीचे स्क्रीनशॉट की तरह अपना उपभोक्ता संख्या भरकर Pay Details विकल्प को चुने.

north-bihar-bijli-bill-check-karna-hai-nbpdcl

स्टेप-4 बिजली का बिल देखें

जैसे ही आप अपना उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर उपभोक्ता का नाम, बिल माह के साथ बिल की राशि दिखाई देगी.यहाँ आप देख सकते है कि इस माह आपको कितना बिजली का बिल पटाना है.

सारांश – NBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) एप्प के द्वारा भी बहुत आसानी से नार्थ बिहार बिजली का बिल चेक किया सकता है. बस आपको यह एप्प अपने स्मार्ट फ़ोन में इनस्टॉल करना है. अब इसे ओपन कर Instant Bill Payment विकल्प को सेलेक्ट करें. फिर अपना उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करें. सबमिट करने के बाद आपको स्क्रीन पर Payable Amount दिखाई देगा.

NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD GOVERNMENT OF BIHAR से संपर्क करने के लिए यहाँ दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करें –

Toll Free Helpline Number 1912

NBPDCL आधिकारिक वेबसाइट एवं Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) एप्प के द्वारा नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है. अब नार्थ बिहार का कोई भी उपभोक्ता बहुत आसानी से घर बैठे अपना बिजली का बिल चेक कर पायेगा.

दोस्तों, north bihar bijli bill check करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं तो, आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे बेझिझक पूछ सकते है. हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी.बिजली बिल चेक करने की जानकारी हमारे सभी नार्थ बिहार के उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी है. इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर जरूर करें.

इसे भी पढ़े :

 Ganja खाने से क्या होता है
 1000+अनसुनें रोचक तथ्य हिंदी में पढ़े यहां !
 गुल खाने से क्या होता है
100+मसालों के नाम चित्र सहित?
Smoking करने से क्या होता है
 ENO पीने के फायदे और नुकसान
ब्रेस्ट मिल्क के बारे में रोचक तथ्य
 Manforce खाने से क्या होता है 
पैर में काला धागा बांधने से क्या होता हैं.
सल्फास का यूज़ कैसे करें, खाने के नुकसान
 चुना खाने से क्या होता है 
काजू बादाम खाने से क्या होता है 
Kiss (चुंबन) के बारे में रोचक तथ्य
Period में Lip Kiss करने से क्या होता है 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी