Nagda

बहू के मायके में आ रहे बैंक कैशियर दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में मौत

रविंद्रसिंह रघुवंशी/ नागदा

Nagda News. बहू के मायके में मांगलिक कार्य में धार जिले से नागदा आ रहे बैंक ऑफ महाराष्ट राजोद शाखा के कैशियर दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन नागदा पहुुंचे और पीएम कराकर शव राजोद जिला धार ले गए।

पुलिस के मुताबिक मृतक जगदीशचंद्र रजक पिता शंकरलाल रजक उम्र 59 वर्ष अपनी पत्नी मांगू बाई उम्र 56 वर्ष के साथ अपनी बाईक एमपी 11 एमएल0816 से नागदा आ रहा था। नागदा से लगभग 5 किमी दूर उज्जैन-जावरा हाईवे पर गांव गुराड़िया फंटे के समीप रजक की बाईक कि भीड़त एक बोरिंग मशीन एमपी 13 ई 2135 से हो गई। भीड़त होने के बाद पति-पत्नी जमीन पर गिर गए और वही दम तोड़ दिया। दोनों के सिर में गंभीर आई थी।

बहू के मायके में आए थे

मृतक रजक अपनी बड़ी बहू टिंकी के मायके नागदा में पाड़ल्या रोड पर आए थे। बहू के काका के यहां पर सुरज पूजन का आयोजन था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोनों आ रहे थे। बताया जा रहा है कि मृतक जगदीशचंद्र सुबह 8 बजे राजोद से उज्जैन के लिए अकेले निकले थे।

nagda-news-bank-cashier-couple-coming-to-daughter-in-laws-death-in-road-accident
दुर्घटना में भारी वाहन की चपेट में आई बाइक

जबकि उनकी पत्नी अन्य परिजनों के साथ चार पहिया वाहन से राजोद से उज्जैन में पूनम का नाहन करने आए थे। उज्जैन में नाहन करने के बाद जगदीशचंद्र नागदा के लिए रवाना होने लगे उसी दौरान पत्नी ने भी कहा कि में भी नागदा चलती हूं। लेकिन उसके क्या पता था कि यह उसकी अंतिम यात्रा होगी।

राहगिरों ने फोन पर दी सूचना

दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। उसी दौरान वहां मौजूद एक युवक ने मृतक का फोन निकाल कर उसके घर राजोद फोन लगा कर सूचना दी। राजादे से परिजनों ने कहा कि उनके जेब में एक डायरी होगी उसमें नागदा का नंबर लिखा होगा उस पर फोन लगाकर सूचना दे ते हम नागदा आ रहे है। जिसके बाद उक्त युवक ने डायरी निकालकर नागदा में उनके रिश्तेदार मुकेश कोटवार को सूचना दी। मंडी पुलिस ने बौिरंग मशीन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मशीन वाहन जब्त कर लिया है।

इसे भी पढ़े :

Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का  लोकल न्यूज एप।

Google News पर हमें फॉलों करें.

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status