Education

शुगर में मछली खाना चाहिए या नहीं | Diabetes Me Fish Kha Sakte Hain Ya Nahin

मछली में कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं, साथ ही इसमें ओमेगा -3 फैटी एसिड, प्रोटीन, और विटामिन डी भी पाया जाता है।

शुगर में मछली खाना चाहिए या नहीं | Diabetes Me Fish Kha Sakte Hain Ya Nahin

डायबिटीज जिसे आम बोल चाल की भाषा में शुगर कहा जाता है। यह इन दिनों एक आम बीमारी हो चुकी है, जो 6 माह के नवजात शिशु से लेकर 80 वर्ष के बुजुर्ग में भी पाई जा सकती है। दोस्तों आज आप जानेंगे कि शुगर में मछली खाना चाहिए या नहीं और इस बीमारी से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ आपको आज इस लेख में पढ़ने को मिल जाएगी।

 

 

यह एक बीमारी है जिसे आम भाषा में शुगर होना कहते हैं। लेकिन इसका चिकित्सक नाम डायबिटीज (Diabetes) है। जो शरीर में शुगर का लेवल बढ़ने से होती है हमारे शरीर में मोजूद इन्सुलिन का काम रक्त तक ग्लूकोज़ पहुंचाना है पर यदि यह ठीकर प्रकार से काम ना करें या फिर इसका निर्माण सही मात्रा में ना हो ती शरीर में शुगर का स्तर बड़ जाता है और डायबिटीज (Diabetes) हो जाती है।

डायबिटीज़ (Diabetes) 3 प्रकार की होता है-

 

 

  • टाइप-1 डायबिटीज
  • टाइप-2 डायबिटीज
  • जेस्टेशनल डायबिटीज

डायबिटीज के कारण

इस बीमारी के मुख्य कारण मानव शरीर इन्सुलिन की कमी, अनुवांशिकी, हार्मोन्स का असंतुलित होना, बढती उम्र, व्यायाम का भाव, ज्यादा शक्कर खाना, नशा आदि।

डायबिटीज़ के लक्षणों की सूची

  • बहुत अधिक प्यास लगना
  • घाव भरने में बहुत अधिक समय लगना
  • स्किन इंफेक्शन
  • आंखों के आगे धुंधलापन
  • ओरल इंफेक्शन्स
  • बार-बार पेशाब आना
  • भूख बहुत अधिक लगना
  • थकान
  • चिड़चिड़ापन
  • अचानक से शरीर का वजह कम हो जाना या बढ़ जाना
  • वजाइनल इंफेक्शन्स

शुगर में मछली खाना चाहिए या नहीं | Diabetes Me Fish Kha Sakte Hain Ya Nahin

मछली में कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं, साथ ही इसमें ओमेगा -3 फैटी एसिड, प्रोटीन, और विटामिन डी भी पाया जाता है जो डायबिटीज़ के मरीज के लिए फायदेमंद है, शुगर में मछली खा सकते हैं ।

इन्हें भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status