NewsNagda

सट्‌टा कारोबारी के अवैध मकान को किया ध्वस्त

नागदा न्यूज. सट्‌टा का व्यापार करने वाले दीपक जैन के श्रीराम कॉलोनी स्थित अवैध मकान पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोर चला. जैन परिवार बीते कुछ सालों से घर से ही सट्‌टे का कारोबार कर रहा था. जिसकी शिकायत रहवासियों द्वारा सीएसपी मनोज रत्नाकर को दी गई थी.

 

मालूम हो कि बीते 15 फरवरी 2021 को मंडी थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने श्री राम कॉलोनी नागदा पर दबिश देकर दो ग्राहक को रंगे हाथों व्यापार करते हुए धरदबोचा था. पुलिस ने इन के मौके से 37 हजार 900 रु व सट्‌टा पर्ची भी जब्त किए थे। जैन पर विभिन्न धाराओं में एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है.

nagda-news-demolished-illegal-house-of-satta-businessman-of-nagda
सट्‌टा कारोबारी के अवैध मकान को किया ध्वस्त

बदमाश जैन पर कार्रवाई के लिए सीएसपी रत्नाकर ने नगर पालिका सीएमओ भविष्य कुमार खोब्रागढ़े से जैन के मकान के निर्माण की संबंधी दस्तावेज मांगे. जांच में जैन का मकान नगर पालिका के नियमों पर खरा नहीं उतरा.परिणाम स्वरूप कार्रवाई करते हुए बदमाश जैन का मकान प्रशासन ने दल बल के साथ पहुंचकर ध्वस्त कर दिया.

नागदा न्यूज : सट्टे का व्यापार कर रहे पिता-पुत्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status