Newsसेहत

क्या कहती है दाईं और बाईं हथेलियों में हो रही खुजली?

आतौर पर कई बार हमारे हथेली में खुजली होती है. क्या आपकी हथेली में हो रही खुजली किसी बात का संकेत है? क्या यह खाज किसी तरफ इंगित करती है? आधुनिक युग को भविष्य मानने वाले लोग इन बातों को दक़ियानूसी करार देते हैं. शायद उनका सोचना भी सही हैं. आप में से बहुत लोगों का यह मानना है कि दायें और बाएँ हाथों में हो रही खुजली एक शुभ या अशुभ गतिविध का संकेत है.

आपके हाथों की हथेलियां में खुजली होती है तो आपके घर के बड़े बुजुर्ग आपसे यह अवश्य पूछते हैं कि खुजली सीधे हाथ पर हो रही है या उल्टे? आपके उत्तर देते ही वे आपको पैसा आने की खुशखबरी या फिर पैसे जाने की दुखद सूचना की भविष्यवाणी कर देते हैं. बुजुर्गों के मत को सुना जाए तो यह बड़ा हैरान करने वाला अंधविश्वास है लेकिन वास्तव में बहुत से लोग इस पर विश्वास करते हैं. क्या उनके विश्वाश में कुछ बात है?

क्या है विश्वास:

हस्तरेखा शास्त्र में उल्लेख मिलता है कि, हथेलियों में खुजली का मतलब है आपकी आंतरिक ऊर्जा का गतिशील होना. अब यह ऊर्जा आपके लिए लाभकारी है या नुकसानदेह यह इस बात पर निर्भर करता है कि खुजली किस हाथ की हथेली पर हो रही है.

सीधे हाथ में खुजली:

हाथ-हथेली-खुजली

सीधे हाथ की हथेली पर खुजली आपके नुकसान या खर्च का संकेत देती है. यह आपको भविष्य के आने वाले दिनों में होने वाले खर्च के बारें में संकेत देता है. उलट हथेली में खुजली एकदम केन्द्र में हो रही है तो इसका अर्थ है बड़ा नुकसान या आर्थिक व्यय.वहीं अगर यह हथेली के ऊपरी हिस्से में हो तो छोटा नुकसान और छोटा खर्च.

उल्टे हाथ में खुजली (बाएँ हाथ)

उल्टे हाथ की हथेली की खुजली लाभ या कुछ अच्छे या शुभ समाचार मिलने का संकेत है. इसमें भी यदि आपकी हथेली के केन्द्र में खुजली हो तो बड़ा लाभ या बहुत बड़ी खुशखबरी और अगर ऊपरी हिस्से में हो तो छोटा लाभ या खुशखबरी मिलने का संकेत है.

दुविधा:

लेख पढ़कर आपको यह बात को पता चल गई है कि सीधी हथेली की खुजली नुकसान का संकेत है तो आप इससे कैसे निपटे. तो इसका जवाब बेहद ही आसान है. यदि आपके सीधे हाथ में खुजली होती है तो उसे लकड़ी पर रगड़े. क्योंकि चाइनीज लोगों का मानना है. उनके अनुसार यदि आपके सीधे हाथ में खुजली हो तो उसकी सारी नकारात्मक ऊर्जा को लकड़ी में रगड़ने पर यह नकारत्मकता उस लकड़ी में पहुंच जाती है. शायद यहीं कारण है कि हम कोई भी अच्छी बात को बोलने पर ‘टचवुड‘ करते है ताकि नकारत्मक सोच उस लकड़ी में समा जाएं और वह आपको कोई नुकसान न पहुंचाएं.

दोनों हथेलियों की खुजली:

दोस्तों हमारा सुझाव है यदि आपके दोनों हथेलियों में एक साथ खुजली हो तब आप क्या करेंगे? आपको अपने दोनों हाथों को एक साथ रगड़ना है और अपनी हथेलियों को अपनी जेब में डाल लेना है. इससे अच्छी चीजें आपकी जेबों तक सिमट कर रह जाएगी.

इसे भी पढ़े :

 100+हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
 1000+अनसुनें रोचक तथ्य हिंदी में पढ़े यहां !
 नेट बैंकिंग के लिए आवेदन पत्र
100+मसालों के नाम चित्र सहित?
जानवरों के नाम | List of Animals
(EMI) कम करने के लिए आवेदन पत्र
ATM कार्ड के लिए आवेदन पत्र
 टीसी निकालने के लिए आवेदन पत्र
पैर में काला धागा बांधने से क्या होता हैं.
 बिजली की शिकायत हेतु आवेदन पत्र
 प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखें 
पत्र लेखन, उदाहरण और प्रकार
प्रतिवेदन किसे कहते हैं? 
 आवेदन पत्र क्या होते हैं उदाहरण सहित

 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी