Newsपड़ताल

फेंगशुई एवं वास्तु के अनुसार अपने होम, स्वीट होम में क्या न रखें?

घर में सकारात्मक ऊर्जा वास्तुऔर फेंगशुई के कारण आती है. यह एक सत्य है कि जिस घर में प्रीत, प्रेम और सहज सामंजस्य के बंधन में बंधें होंगे, उस घर में सुख समृद्धि एवं खुशहाली का सदैव वास होगा. दोस्तों यदि आप फेंगशुई एवं वास्तु से संबन्धित कुछ बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपके स्वीट होम में हमेशा पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी. इसका मतलब है कि, आपका आशियाना हमेशा सुख शांति से सराबोर रहेगा.

तो आइए आज हम आपके लिए कुछ फेंगशुई एवं वास्तु के टिप्स लेकर आए हैं जिनके अनुसार हम आपको बताएंगे, आपको अपने घर में कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए.

fenshui-vastu-tips-things-not-to-keep-at-home

प्रवेश द्वार:

घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर जूते चप्पल की अलमारी, रद्दी, कबाड़ एवं अनुपयोगी सामान को कभी नहीं रखना चाहिए. घर में पॉजीटिव ऊर्जा बनाए रखने के लिए प्रवेश द्वार पर भगवान की फोटो लगाना चाहिए. वहीं पक्षियों और पशुओं के चित्र, घड़ी को घर के बाहर लगाना उचित नहीं होता.

शयन कक्ष:

  • शयन कक्ष यानी बैडरुम में ओवल और राउंड शेप के पलंग न रखें. कमरे की दीवारों पर अनावश्यक बहुत सारी पेंटिंग न लगाएं. बैडरूम में बहुत अधिबक सामान न रखें. सामान को बिखेर कर रखने से माता लक्ष्मी रुष्ट होती है. सारे बिखरे सामान को समेटकर अलमारी में व्यवस्थित कर रखें. घर के अंदर कहीं भी हिंसा या डरावने दृश्य वाली पेंटिंग या शोपीस  न सजाएं. फेंगशुई में तर्क दिया गया है कि, हिंसक पशुओं, भूत प्रेत आदि की पेंटिंग या शोपीस सजाना वर्जित है. इससे मनोवृति में विकार पैदा हो सकते हैं और घर में अशांति का वातावरण पैदा होता है. घर की दीवार पर हिरण अथवा  सिंह के सिर अथवा इन की खाल का लगाना अशुभ माना जाता है. इसके अतिरिक्त यह कानूनन अपराध भी है. मिस्र की ममी  के चित्र परिवेश में नेगेटिव प्रभाव छोड़ते हैं. कमरे में इनके चित्र न टांगें.

fenshui-vastu-tips-things-not-to-keep-at-home

  •  रोती हुई महिला या दुख के भाव से परिपूर्ण पेंटिंग, उल्लू अथवा बाज की पेंटिंग कमरे में लगाने से घर में नेगेटिव ऊर्जा का संचार होता है.
  • बेडरूम में दक्षिणी दिशा की ओर खुलती तिजोरी या पैसे रखने की अलमारी न रखें. यह दिशा पित्रों के लिए सुरक्षित है.इस ओर तिजोरी का मुंह रखने से धन के व्यय की संभावना के साथ घर के सदस्यों को बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है.
  • बेडरूम में बोनसाई और कांटेदार पौधे भूलकर ना रखें. यह दंपति के वैवाहिक संबंध पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं क्योंकि यह सहज, नैसर्गिक विकास को अवरुद्ध करने के प्रतीक होते हैं.
  • आप कितने भी बिजी क्यों ना हों, प्रयास करें कि बेडरूम की उत्तर पूर्व दिशा में बेकार कबाड़ जमा ना हो. यह आपके दांपत्य संबंधों पर बुरा प्रभाव डालता है.

fenshui-vastu-tips-things-not-to-keep-at-home

  • सबसे अहम बात यह है कि बेडरूम में स्थित पलंग पर पुरानी घिसी हुई और फटी हुई चादर न बिछाएं. कोशिश करें कि चादर को हर दो दिन में या हर सप्ताह बदलें. चादर पर सिलवटें बनना भी नकारात्मकता में वृद्धि करती हैं.
  • शयन कक्ष यानी बैडरूम में कांच न रखें. पलंग के सामने शीशा तो कतई नहीं होना चाहिए. इससे दंपत्ति के संबंधों में गंभीर तनाव पैदा हो जाता है. दर्पण के नेगेटिव प्रभाव को कम करने के लिए उसे किसी पर्दे से ढक कर रखें.
  • शयन कक्ष में झरने या पानी प्रदर्शित करने वाला शोपीस या पेंटिंग भी न रखें. बैडरूम में एक्वेरियम, छोटा फिश बोल  अथवा फव्वारे या समुद्र तट की पेंटिंग या पोस्टर न टांगें. यह पारिवारिक विवाद कराते है.
  • बैडरूम में डबल बेड पर दो अलग-अलग गद्दे न रखें.
  • घर के कमरों में अकेली 1 या 3 बतख या हंस के शोपीस ना रखें. पिंजरे में बंद पक्षियों के शोपीस भी घर में न रखें क्योंकि वे प्रतीकात्मक रूप से गुलामी या उड़ने में असमर्थता को दर्शाते हैं. जो घर की समृद्धि को नष्ट करते हैं.
  • टीवी को बैडरूम में ना रखें. कारण यह पति-पत्नी के संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है और उनके मध्य मतभेद पैदा करता है.
  • तीखी धार वाले किनारों और कोनों वाले कुर्सी, पलंग, टेबल आदि कमरे में ना रखें. यह मानसिक अशांति को जन्म देता है और आर्थिक लाभ को अवरुद्ध करता है.
  • बैडरूम में ड्रैगन का प्रतिरूप भी ना सजाएं  क्योंकि वहां सुकून और आराम की चाह होती है ना कि ऊर्जा की.
fenshui-vastu-tips-things-not-to-keep-at-home
fenshui vastu tips

रसोईघर: 

  • रसोई में काले रंग का फर्नीचर न लगाए. कोशिक करें कि बादामी फर्निचर रखें.
  • रसोई में पूजा का मंदिर न रखें. ना ही सिंक या फिर गैस के चूल्हे के ऊपर मंदिर की जगह बनाएं.
  • सिंक में जूठे बर्तनों को देर तक न रखें विशेषकर रात्रि के समय.

धन संबंधित टिप्स:

  • फेंगशुई के अनुसार घर में पुरानी बेकार और टूटी-फूटी चीजों जैसे टूटे नल, सिंक, चूल्हा, मिक्सी आदि रखना आर्थिक हानि का कारण बन सकती हैं.
  • घर की पानी की टंकी यदि टूट गई हो तो शीघ्रतिशीघ्र इसकी मरम्मत करा लें. धन की पर्याप्त व्यवस्था हो तो टूटी पानी की टंकी से धन हानि हो सकती है.
  • घर में सफाई करने और कूड़ा समेटने के लिए झाड़ू पोछा जरूरी होते हैं. इन्हें कभी ड्रॉइंग रूम, बैडरूम या और कहीं पर भी ऐसे मत रखिए कि वह सबको दिखें. पोछे को हमेशा छुपा कर रखे. इन्हें लोगों के सामने रखने से ऐसा प्रतीत होता है मानो घर की संपन्नता पर झाड़ू फिर रही है.

कुछ अन्य टिप्स:

  • घर में मुरझाए हुए फूलों को फुरती से हटा दें, मुरझाए फूल घर में नेगेटिव ऊर्जा का संचार करते हैं.
  • अपने घर में किसी जहाज़  की पेंटिंग या शोपीस में जहाज़ घर के बाहर जाता हुआ ना दिखे. घर के बाहर जाता हुआ जहाज़ आपके सभी सुअवसरों के बाहर जाने काे दर्शाता है. आपकी हानि का माध्यम होता है. टाइटेनिक जैसे डूबते हुए जहाज की पेंटिंग अथवा शोपीस भी घर में कतई ना सजाएं. यह अशुभ माना जाता है.
  • हंसते हुए बुद्ध की प्रतिमा शयन कक्ष अथवा रसोई घर में न रखें.
  • ड्राईंग रूम और तिजोरी में क्रिस्टल बॉल कभी ना रखें.
  • दवाइयां और फर्स्ट एड बॉक्स कभी  रसोई या पलंग के निकट न रखें.
इसे भी पढ़े :

Reader Interacti

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status