मध्यप्रदेश के उज्जैन में ‘गंभीर’ हादसा, नदी में पुल की रेलिंग तोड़ गिरी कार

उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन में रविवार सुबह 8 बजे उज्जैन-बड़नगर रोड पर रेलिंग को तोड़ते हुए एक कार गंभीर नदी में जा गिरी गई। कार नंबर यूपी 78जीएच 6324 है, जो कानपुर की है। बचाव दल ने गोताखोरों की भी मदद से कार को बाहर निकाल लिया है। जिसमें एक पुरुष और एक महिला का शव मिला है।

कार अविनाश कुमार के नाम से पंजीकृत है। मृतकों के नाम की पुष्टी नहीं हो सकी है। सूत्रों की मानें तो कार में सवार लोग गुजरात आईजी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार पुल पर किसी बड़ी गाड़ी के निशान हैं।

ujjain-news-news-of-car-falling-in-gambhir-river-on-badnagar-road-ongoing-rescue
कार में सवार लोगों के पैर दिखाई दे रहे हैं।

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सामने की ओर से किसी भारी वाहन ने  कट मारी होगी, जिससे अनियंत्रित होकर कार रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरी होगी।

CSP वंदना चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन से आने वाले ट्रैफिक को उन्हेल की ओर डायवर्ट किया गया है। घटना के बारे में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़े : उज्जैन : 3 साल के बच्चे की मां 10 साल पुराने प्रेमी के साथ भागी, पति ने प्रेमी के हाथ-पैर तोड़े