उज्जैन। उज्जैन में मोहर्रम पर्व के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने की घटना से साधु-संत व सनातन रक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। शनिवार दोपहर जूना अखाड़ा नीलगंगा चौराहे पर सर्व हिन्दू समाज द्वारा पाकिस्तान एवं नारेबाजी करने वालों का पुतला जलाया गया।
युवकों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग रखी कि देशद्रोही नारे लगाने वालों एवं इन्हें समर्थन करने वाले मुस्लिम धर्मगुरुओं पर रासुका की कार्रवाई की जाए। इस दौरान उज्जैन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को पत्र देकर देकर इन देश द्रोहियों का केस कोई अभिभाषक न लड़े ऐसा आग्रह किया गया।
जूना अखाड़ा के महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि गीता कॉलोनी क्षेत्र में राष्ट्रद्रोह नारे लगाने के वीडियो में डेढ़ सौ से 200 युवक नजर आ रहे हैं लेकिन खाराकुआ थाना पुलिस ने केवल 10 युवकों पर ही राजद्रोह का मामला दर्ज किया है। इसको लेकर सनातन धर्मावलंबियों व साधु संतों में आक्रोश व्याप्त है।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथों में भगवा ध्वज, त्रिशूल व चेहरे पर आक्रोश साफ दिख रहा था। इस अवसर पर श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा नीलगंगा के थाना पति महन्त देव गिरी महाराज, महंत परमहंस अवधेश पुरी महाराज, कृष्ण गिरी महाराज, विद्या भारती महाराज, मंगल दास महाराज, प्रेम गिरी महाराज, विद्यापुरी महाराज, मंगलनाथ के महंत शुभम भारत, दशनाम गोस्वामी समाज के अध्यक्ष विजय गोस्वामी, महेंद्र भारती सहित विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे, दबंग हिंदू सेना के उदय सिंह राणा सहित युवा शामिल हुए।
इसे भी पढ़े :