आने वाले दिनों में मोबाइल पर Google सर्च को यूजर्स के लिए बेहद ही आसान बनाने के लिए मोबाइल गूगल सर्च को रिडिजाइन किया है। जिसके चलते कुछ समय बाद यूजर्स को मोबाइल पर गूगल सर्च का एक अलग फॉर्मेट दिखाई देगा। बदलाव को लेकर Google ने ब्लॉग पोस्ट कर जानकारी दी है।
Google की डिज़ाइनर Aileen Cheng ने अपनी LinkedIn प्रोफाइल पर इस बारे में एक पोस्ट किया है। जिसमें बताया है कि नए फॉर्मेट को लाने का मकसद यूजर्स का ध्यान सर्च कंटेंट पर रखना है। जिससे यूजर्स आसानी और जल्दी से अपनी खोजी हुई जानकारी पर पहुंच सकें। इसके लिए बड़े और बोल्डर टेक्स्ट यूज किया गया है। सेक्शन टाइटल्स के आकार को भी बढ़ा दिया गया है, ताकि यूजर्स को अच्छा सर्च एक्सपीरियंस मिल सके। Google मोबाइल सर्च फॉर्मेट को सुन्दर बनाने के लिए अपने खुद के फोंट्स को भी ऐड कर रहा है जो आपको Android और Gmail पर दिखाई देगा।
Visual स्पेस में किया गया है बदलाव
Google ने सर्च रिजल्ट के visual स्पेस में बहुत हद तक बदलाव किया है जो यूजर्स के कंटेंट रीडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा। गूगल ने बोल्ड कलर और म्यूटेड टोन का उपयोग किया है जिससे यूजर्स का ध्यान नहीं भटकेगा और यूजर्स एक ही पोस्ट पर लंबे समय तक टिका रहेगा।
राउंडेड डिजाईन में दिखाई देंगे सर्च रिजल्ट्स
मोबाइल गूगल सर्च के नए अपडेट में सर्च को राउंडेड डिजाईन में दिखाया जाएगा। ये बदलाव राउंडेड आइकॉन और इमेज में ज्यादा विज़िबल होगा।
जल्द मिलेगा नया अपडेट
मोबाइल पर Google सर्च का नया अपडेट जल्द ही इम्प्लीमेंट होगा। लेकिन अभी कंपनी ने नए अपडेट को जारी करने के लिए किसी तारीख की घोषणा नहीं की है।