NewsUjjain

घर से मंदिर के दर्शन करने निकली महिला दुर्घटना का शिकार

तराना। जिले के तराना तहसील में अपने घर से टहलने व सांई मन्दिर दर्शन करने निकली महिलाएं बीते 19 अगस्त 2021, गुरुवार रात को आगे चल रहे लोडिंग वाहन से गिरे सीमेंट, गिट्टी मिक्सर मशीन के नीचे दबने से गंभीर घायल हो गई। दोनों महिलाओं को तराना अस्पताल लाया गया जहां एक महिला की मौत हो गई। दूसरी घायल महिला को उपचार के लिये जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

मिली जानकारी अनुसार पुराने पेट्रोल पम्प के पास नेहरू कॉलोनी निवासी संतोष बाई पत्नी अनिल सोनी उम्र 45 वर्ष रोज की तरह शाम को अपने घर से टहलने एवं स्टेशन रोड पर सांई मन्दिर दर्शन करने अन्य महिला के साथ जा रही थी। स्टेशन रोड पर निजी गार्डन के पास गुजर रहे 407 लोडिंग वाहन मे उपर रखी सीमेंट गिट्टी मिक्सर मशीन क्लीप टूट जाने से फिसल कर महिलाओं पर गिर गई, जिससे दोनों महिलाएं गंभीर घायल हो गई।

घायलों को तत्काल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने संतोष बाई को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। शुक्रवार को संतोष बाई का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

ujjain-news-the-victim-of-an-accident-came-out-from-home-to-visit-the-temple
प्रतिकात्मक तस्वीर

पीएम करने वाले चिकित्सक ललित जांगीड ने बताया कि मृतका को सिर मे गंभीर चोट लगने व सिर की हड्डी टूटने से मौत हुई है। क्षेत्रवासियों में हादसे को लेकर भारी आक्रोष है। रहवासियों ने बताया कि नेहरू कॉलोनी से लेकर मुंंडली पेट्रोल पम्प तक प्रतिदिन घूमने जाने वाले बड़ी संख्या मे इस मार्ग पर निकलते हैं किन्तु पूरे मार्ग मे स्ट्रीट लाइट नही होने से हरदम अंधेरा बना रहता है व मवेशी आदि के कारण भी दुर्घटना का अंदेशा रहता है। इसके अलावा लोडिंग वाहन ट्रेक्टर आदि भी यहां नवीन रोड बन जाने से अंधाधुंध गति से वाहन दौडाते है। इन पर भी अंकुश लगाया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status