Nagda News. नागदा विकास योजना 2035 (प्रारूप) के पुनरीक्षण के संबंध में बैठक बृहस्पति भवन, उज्जैन में आयोजित की गई है। जिसके संबंध में जानकारी देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि विकास योजना में विभिन्न मुद्दों जैसे वर्तमान मार्ग संरचना, प्रस्तावित मार्ग संरचना, वर्तमान एवं प्रस्तावित भौतिक/सामाजिक अधोसंरचना इत्यादि अन्य समस्यों तथा उनके समस्या समाधान पर सुझाव प्राप्त किए जा सकेंगे।
जिसके लिए संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा दिए गए लक्ष्य अनुसार अंगीकृत नागदा विकास योजना 2021 के पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। नागदा विकास योजना 2035 का (प्रारूप) समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। गुर्जर ने कहा कि नागदा विकास योजना में सुझाव के संबंध में विकास योजना पुर्नविलोकन के प्रस्तुतिकरण एवं विकास योजना 2021 के पुर्नविलोकन के लिए सुझाव के संबंध में संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश, उज्जैन द्वारा दिनांक 26/12/2020 को बैठक आयोजित की गई है।
गुर्जर ने जनता से अनुरोध किया है कि नगर के विकास के लिए आपके सुझाव हो तो मुझे अवगत कराए जिससे कि मैं बैठक में आपके सुझाव को योजना में सम्मिलित करा सकू। पूर्व में भी नागदा का मास्टर प्लान का प्रारूप बनाया गया था। लेकिन लागू नहीं हो पाया था। अब दोबारा नगर के सुव्यवस्थित विकास के लिए मास्टर प्लान की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
Nagda News : अशासकीय शाला संगठन कार्यकर्ताओं ने भोपाल में जताया प्रदर्शन
Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप