नागदा। जिले में चल रहे गुंडे व बदमाशों के खिलाफ अभियान के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने नागदा बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के दो और नागदा थाना क्षेत्र के एक इस प्रकार कुल तीन व्यक्तियों को आगामी एक वर्ष के लिये जिला बदर किये जाने के आदेश जारी किये हैं।
इनमें नागदा थाना क्षेत्र के मोहन पिता अमृतलाल कहार और बिरलाग्राम नागदा थाना क्षेत्र के मेहरबानसिंह पिता भारतसिंह तथा सुरेश उर्फ बिल्लू पिता छेदीलाल को एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। उक्त सभी व्यक्तियों को उज्जैन जिले से चौबीस घंटे के अन्दर बाहर चले जाने तथा उज्जैन जिले एवं उससे लगे हुए राजस्व जिले की सीमाओं में बिना अनुमति के प्रवेश नहीं करने के निर्देश दिये गये हैं।
यदि व्यक्ति का कोई प्रकरण न्यायालय में चल रहा हो तो वह पेशी दिनांक को न्यायालय में उपस्थित हो सकेगा, किन्तु इसके पूर्व उसे सम्बन्धित थाना क्षेत्र को लिखित में सूचना देनी होगी होगी।
इसे भी पढ़े :