nagda news. उन्हेल थाना क्षेत्र से करीब 20 किमी दूर मंगलवार शाम को इंगोरिया रोड पर बंधन बैंंक के दो कर्मचारियों से अज्ञात बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर 12 हजार 100 रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आए थे। सीएसपी मनोज रत्नाकर ने हिंदुस्थान समाचार संवाददाता कैलाश सनोलिया से बातचीत में बताया बंधन बैंक उन्हेल जिला उज्जैन के कर्मचारी राहुल एवं सलमान के साथ यह वारदात हुई है।
nagda news : नागदा में हरे वृक्षों की अवैध कटाई करने वाले माफिया पर मेहरबान प्रशासन
सलमान झालावाड़ का राजस्थान का निवासी है। दोनों कर्मचारी आंचलिक क्षेत्रों से बैंक का कलेक्शन कर मोटर साइकिल से वापस लौट रहे थे। मोटर साइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने इनको कट्टा अड़ाकर 12 हजार 100 रूपए की लूट को अंजाम दिया। दो अन्य बदमाश घटनास्थल से तकरीबन 100 मीटर दूर खड़े थे।
पुलिस अधिकारी रत्नाकर के मुताबिक गांव अमलावादिया एवं पलसोड़ा आदि गांवों से कर्मचारियों ने कलेक्शन किया था। ये लोग गांवों में समूह बनाकर राशि को एकत्रित करते हैं। कलेक्शन कुल 39 हजार 400 रूपए का हुआ था। लेकिन बड़े नोट कर्मचारियों ने जेब में रख लिए थे ओर छोटे नोट कुल 12 हजार 100 रूपए को बेग में रखा था। बेग लेकर. वे भाग गए. जेब में रखे बड़े नोट बच गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किेया है।
Nagda News : अशासकीय शाला संगठन कार्यकर्ताओं ने भोपाल में जताया प्रदर्शन
Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप