Nagda News. विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के मुख्य अतिथ्य में ब्लाॅक शिक्षा समन्वयक (बीआरसी) कार्यालय में 14200 प्राथमिक एवं 8700 माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कुल 22900 छात्र-छात्राओं के लिए 380 स्वसहायता समूह तथा 58 शाला प्रबंधन समितियों को सील बंद पैकेट वितरित किए।
वितरण सामग्री में 3 किलो दाल, 800 ग्राम मीठा तेल माध्यमिक विद्यालय के प्रति छात्र के मान से तथा 2 किलो तुअर दाल व 500 ग्राम तेल प्राथमिक विद्यालय के प्रति छात्र के मान से कच्ची खाद्यान्न सामग्री (माध्यन्ह भोजन के स्थान पर) वितरित किए।
बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे गुर्जर ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा देश की उन्नति एवं विकास का पहला पायदान है हम सबका कतृत्व है कि हर गांव, शहर का एक-एक बच्चा स्कूल में प्रवेश ले। क्योंकि शिक्षा संस्कारों की जननी है। गुर्जर ने स्वसहायता समूह एवं उपस्थित शिक्षकगणों से आग्रह किया है कि आज वितरित की जा रही कच्ची सामग्री विद्यालय में अध्ययनरत हर छात्र-छात्रा को लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रख जाए।
Nagda News : नागदा में 5 लाख की फिरौती मांगने वाला ईनामी बदमाश गिरफ्तार
गुर्जर ने कोरोना जैसी महामारी का हम सब ने सामना किया है लेकिन हमने सर्तकता नही छोडी इसी वजह से हमारा परिवार सुरक्षित है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द भरावा, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राधे जायसवाल, निज सचिव स्वरूपनारायण चतुर्वेदी, जनपद सदस्य निर्भयराम चन्द्रवंशी, पूर्व पार्षद राजेन्द्र धाकड, निरंजन सिसौदिया, नमित वनवट सहित बडी संख्या में शिक्षक, जनशिक्षक, प्रधानाध्यपक तथा स्वसहायता समूह के प्रभारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे। संचालन बीआरसी प्रणव द्विवेदी ने किया। आभार अमरसिंह सोलंकी ने माना।
Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप