दोस्तों 28 और 29 मार्च 2021 को रंगों का पर्व होली मनाया जाएगा. रंगों का त्योहार होली (holi color removing tips in hindi) अपने साथ रंग-बिरंगी खुशियां लाता है. इस दिन लोग एक -दूसरे को रंग लगाने के लिए बेहद ही उत्सुक रहते हैं. फिर क्या बच्चा, क्या बूढ़ा हर कोई रंगों के साथ मस्त होना चाहता है. रंगों के बिना होली का पर्व अधूरा माना जाता है, लेकिन बाजार में बिकने वाले रंग में केमिकल और एसिड की भरपूर मात्रा होती है. इस वजह से कई लोग होली खेलना पसंद नहीं करते.
इन रंगों के आंख, कान या फिर मुंह में जाने से विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. हालांकि कुछ टिप्स के साथ आप होली पर रंगों की एलर्जी से स्वयं को बचा सकते हैं. यदि अनजाने में आपकी आंखों या कानों में रंग चला जाता है, तो नीचे दिए गए टिप्स को अपनाकर, आप अपनी शरीर के नाजुक और डेलिकेट हिस्सों को रंगों के नुकसान से बचा सकते हैं.
होली सिर्फ रंगों का त्यौहार नहीं बल्कि मस्ती और हुड़दंग का त्यौहार है. होली में छीना झपटी होती है, मस्ती होती है, जबरदस्ती रंग लगते हैं, बाल्टी भर रंग एक दूसरे पर फेंके जाते हैं. कई बार इन्हीं मस्ती और जो जरबरदस्ती में आंख और मुंह में भी रंग चले जाते हैं. इससे बेहद ही परेशानी होने लगती हैं. ऐसे में आपको क्या सावधानी बरतनी चाहिए ये जानना जरुरी है.
आंखों को कैसे बचाएं :
Table of Contents
- होली खेलते समय अगर आपकी आंखों में रंग चला जाता है, तो सबसे पहले आप ठंडे पानी से आंखों में छींटे लगाए. इस बात का ध्यान रखें कि पानी ना तो ज्यादा ठंडा हो, न ही ज्यादा गर्म.
- रंगों की वजह से अगर आपको आंखों में जलन महसूस हो रही है, तो उसे किसी सूती कपड़े से साफ करें. आप इस बात का ध्यान रखे कि आंखों को मलने से आप उन्हें और नुकसान पहुंचा सकते हैं.
- आंखों को साफ करने के बाद भी अगर आपको इर्रिटेशन हो रही है, तो उसे गुलाब जल से साफ करें. जिसके बाद भी यदि जलन बरकरार है तो तुरंत आंखों के डॉक्टर से संपर्क करें.
- अपनी आंखों को बचाने के लिए होली खेलते वक्त सनग्लासेस जरूर पहनें.
- लेंस लगाने वाले व्यक्ति, होली खेलते समय आंखों में लेंस न लगाएं.
- अगर आपके हाथों में कलर लगा है, तो उन हाथों से अपनी आंखों को न छुएं.
नाक में रंग चला जाए तो क्या करें? :
दोस्तों कई बार रंग खेलते हुए नाक और मुंह में भी रंग चला जाता है. यदि आपके नाक में रंग चाल जाएं तो किसी पतले तार को नाक में डालकर छींक लाने की कोशिश करें. 2-3 बार छींकने के बाद आपके नाक का रंग और धूलकण निकल जाते हैं.
कानों को कैसे बचाएं :
- अगर होली खेलते वक्त आपके कान में सूखे कलर चले जाते हैं, तो तुरंत अपने सिर को नीचे की ओर झटकते हुए, अपने कान से रंग निकालें.
- इसके बाद बचे हुए रंगों को कानों से निकालने के लिए ईयरबड का इस्तेमाल करें.
- अपने कानों को सुरक्षित रखने के लिए उनमें कोई भी तेल हल्का गर्म करके डालें और उसके बाद उसपर कॉटन की बॉल बनाकर लगा लें.
मुंह के लिए :
- होली खेलने के दौरान यदि आपके मुंह में रंग चला जाता है, तो तुरंत साफ पानी से तब तक गरारे करें, जब तक कि आपके मुंह के अंदर से सारा रंग निकल नहीं जाता.
- रंगों के मुंह में जाने पर कम से कम 1 घंटे तक कुछ भी खाए-पीए नहीं.
- कुछ देर बाद अपने मुंह को माउथवॉश या फिर गरम पानी से साफ करें और इसके बाद ही कुछ खाएं.
इन बातों का भी रखें खास ख्याल :
- नेचुरल और आर्गेनिक कलर से खेलें होली। होली खेलने से पहले अपने पूरे शरीर पर तेल लगाना न भूलें.
- कुछ भी खाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ करें.
- डिहाइड्रेशन से बचने के लिए लगातार पानी पीएं.
- सनस्क्रीन लगाना न भूलें। अगर आप धूप में होली खेल रहे हैं तो हर 3 घंटे में सनस्क्रीन दोबारा लगााएं.
- शरीर से रंगों को निकालने के बाद, उसे मॉइस्चराइज जरूर करें.
- रंग उतारने के लिए बार-बार न नहाएं.
- मिठाइयों का अधिक सेवन न करें.
- गीले कपडों में ज्यादा देर तक न रहें.
- अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखें.
अस्वीकरण : न्यूजमग.इन साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं. यहाँ पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए.
होली से संबंधित अन्य आर्टिकल यहां पर पढ़े :