10 माह पूर्व ट्रेनों में बंद की गई ई-कैटरिंग की सुविधा को फरवरी से दोबारा शुरु कर दी जाएगी। रेलवे मिनिस्ट्री ने इसके लिए IRCTC को अनुमति देते हुए आदेशित किया है। जिसके बाद से ट्रेनों में सफर के दौरान ऑर्डर बुक करने पर खाना उपलब्ध हो सकेगा। IRCTC ई-कैटरिंग की सुविधा फिलहाल देश के कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही करेगी. धीरे-धीरे पूरे देश में शुरु किया जाएगा।
मालूम हो कि साल 2019 23 मार्च को केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के कारण सभी ट्रेनें बंद करने का ऐलान किया था। लॉकडाउन खुलने के साथ जब ट्रेनें शुरू हुईं तो उनमें पैंट्री कार की सुविधा को बंद रखा गया। अब IRCTC की इस सुविधा से यात्री ऑनलाइन ही पसंदीदा रेस्टोरेंट से अपना खाना ऑर्डर कर सकते है।
पूरी ऐहतियात बरती जाएगी
रेल रेस्ट्रो जनवरी अंत से काम शुरू करने को तैयार है। इसके लिए कंपनी ने कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं, जिसमें परिचालन के दौरान कई बार रेस्त्रां के कर्मचारियों और डिलीवरी कर्मियों की थर्मल स्कैनिंग, नियमित अंतराल पर रसोई की सफाई, रेस्त्रां के कर्मचारियों और डिलीवरी कर्मियों द्वारा मास्क या फेसशील्ड का इस्तेमाल शामिल है।
बड़ी कंपनियों के साथ समझौता
ई-कैटरिंग को लेकर IRCTC ने देश की कई नामी फूड कंपनियों के साथ अनुबंध किया है। सफर के दौरान रेल यात्री एमटीआर, आईटीसी, डूकेन, बाघ बकरी, आरके केटरर, हल्दीराम समेत कई नामी कंपनियों का रेडी टू ईट खाना खा सकेंगे।
IRCTC के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्री ecatering.irctc.com के जरिए ई-कैटरिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा फोन से भी ई-कैटरिंग सेवा का लाभ मिल सकेगा। यात्री IRCTC ई-कैटरिंग ऐप फूड ऑन ट्रैक को डाउनलोड कर सकते हैं। कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प भी दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े : 3 साल के बच्चे की मां 10 साल पुराने प्रेमी के साथ भागी, पति ने प्रेमी के हाथ-पैर तोड़े