साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें 2024 (SBPDCL) South Bihar Bijli Bill Pay : Electricity supply करने के लिए बिहार को दो भागों में विभाजित किया गया है. नार्थ जोन और साउथ जोन. बिहार के साउथ जोन में रहने वालों विद्युत उपभोक्ताओं में SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD द्वारा बिजली प्रदाय किया है. SBPDCL ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए घर बैठे बिजली बिल चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराती हैं. परेशानी की बात यह हैं कि, कई उपभोक्ताओं को इसकी संपूर्ण जानकारी नहीं हैं. जिसके कारण सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इसके समाधान के लिए हमारे द्वारा लेख में स्टेप by स्टेप बताया है कि साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें 2024 (SBPDCL) South Bihar Bijli Bill Pay.
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) ने electricity bill check करने के लिए दो बेहद ही सरल और उपयुक्त तरीका उपलब्ध कराया हैं- जो इस प्रकार हैं-
- SBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर.
- Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) एप्प को इंस्टाल कर.
चलिए हम पोस्ट के जरिए इन दोनों तरीकों से घर बैठे south bihar bijli bill check कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं.अपना बिजली बिल चेक करने में आपको कोई परेशानी ना आये इसके लिए यहाँ बताये जा रहे प्रोसेस को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़े:
ऑनलाइन साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें (SBPDCL)
Table of Contents
स्टेप-1 SBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करें. एड्रेस बार में www.sbpdcl.co.in टाइप एंटर करें. या आप यहाँ दिए गए लिंक से भी डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं – SBPDCL bijli bill check
स्टेप-2 उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करें.
जैसे ही SBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट ओपन जाये स्क्रीन पर Quick Bill Payment का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां पर आप अपना उपभोक्ता संख्या डालें वाले बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करे. उपभोक्ता संख्या आपके बिजली बिल एवं अन्य रसीद में मौजूद होगा. डेमो के लिए नीचे दिए गए चित्र को देखकर समझ लिजिए आपकों आसानी होगी-
उपभोक्ता संख्या मिल जाने पर दिए गए निर्धारित कृपया उपभोक्ता संख्या डालें वाले बॉक्स में भरकर सबमिट कर दीजिये. जैसे यहाँ नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –
स्टेप-3 बिजली बिल चेक करें
जैसे ही अपना उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर उपभोक्ता का नाम, बिल माह के साथ amount payable before due date का विकल्प दिखाई देगा. इसमें आप चेक करके सकते है कि इस माह आपका कितना बिजली बिल आया है.
सारांश – साउथ बिहार के उपभोक्ता ऑनलाइन SBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट पर बिजली बिल चेक कर सकते है. इसके लिए www.sbpdcl.co.in को अपने फोन में ओपन करना है फिर अपना उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करना है. उपभोक्ता संख्या आपको पुराने बिजली बिल में मिल जायेगा. उपभोक्ता संख्या वेरीफाई होने के बाद स्क्रीन पर आपको बिजली बिल का अमाउंट दिखाई देगा. इस तरह आप बहुत ही आसानी से इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) एप्प के द्वारा भी बिजली बिल चेक किया जा सकता है। चलिए इसके बारे में स्टेप by स्टेप आपको बताते है-
Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) के द्वारा साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें (SBPDCL)
स्टेप-1 Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) App इंस्टाल करें
Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) एप्प SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD की आधिकारिक एवं फ्री एंड्राइड एप्प है। सबसे पहले इस एप्प को यहाँ से इंस्टाल कर लीजिये – Get It Now On Google Play
स्टेप-2 Instant Bill Payment विकल्प को सेलेक्ट करें
एप्प इनस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें. जिसके बाद स्क्रीन में आपको अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे. बिजली बिल चेक करने के लिए यहाँ आपको Instant Bill Payment के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
स्टेप-3 Consumer Id/उपभोक्ता संख्या सबमिट कीजिये
अगले स्टेप में आपको Consumer Id यानि उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करना है. बिजली बिल में उपभोक्ता संख्या कहाँ मिलेगा इसकी जानकारी हमने आपकों पूर्व में बता दिया है, ऊपर जाकर उसे पढ़ लें. तो जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है ठीक उसी तरह उपभोक्ता संख्या भरकर Pay Details ऑप्शन पर टैप करें.
स्टेप-4 अपना बिजली का बिल देखें
जैसे ही आप उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर बिजली बिल की संपूर्ण जानकारी आपके आंखों के समक्ष आ जाएगी. इसमें उपभोक्ता का नाम, बिल माह के साथ Amount payable दिखाई देगा. इसमें आप देख सकते है कि आपको कितना बिजली बिल आया है.
सारांश – SBPDCL पर साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने की सुविधा उपलब्ध है ही. इसके अलावा एंड्राइड मोबाइल के लिए Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) एप्प मौजूद हैं. इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है. जिसके बाद ओपन करके Instant Bill Payment के विकल्प को सेलेक्ट करके अपना उपभोक्ता संख्या भरना है. जैसे ही उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करेंगे स्क्रीन पर दिखाई देगा कि कितना बिजली बिल आपको जमा करना है.
SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD GOVERNMENT OF BIHAR से संपर्क करने के लिए यहाँ दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करें –
Toll Free Helpline Number | 1912 |
घर बैठे साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे इसके लिए हमने यहाँ दो तरीकों से बताया है. दोनों तरीके बेहद ही सरल है. अब साउथ जोन में रहने वाले उपभोक्ता बहुत आसानी से बिल का बिल पता कर पाएंगे. अगर आपको बिजली बिल से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें. हमें उत्तर देने में बेहद ही खुशी होगी.
इसे भी पढ़े :
- आंगनबाड़ी की नौकरी पाने के लिए क्या करे?
- नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे 2024 (NBPDCL) North Bihar Bijli Bill Check Karna Hai
- बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2024: Download Ration Card Form Online