Sophie Choudry Instagram Photos: सोफी चौधरी एक भारतीय होस्ट, गायिका और फिल्म अभिनेत्री हैं. यह मुख्य रूप से भारतीय फिल्मों में बेहद ही सक्रिय रही हैं और एमटीवी इंडिया वीजे, Indian Model और टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता भी हैं.
बेहद ही-प्रतिभाशाली अभिनेत्री एक पेशेवर भरतनाट्यम नृतकी है. सोफी ने लगभग चार वर्षों तक लंदन में नृत्य की इस शैली को सीखा. सोफी ने मुंबई में कथक और सालसा सीखा.
Sophie Choudry Instagram Photos
सोफी को बॉलीवुड की फिल्मों जैसे ‘Shaadi No – 1’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, ‘आई सी यू’, ‘Pyar Ke Side Effects’, ‘Speed’, ‘हेय बेबी’, ‘Money Hai To Huney Hai’ में देखा गया था. हैं ’, ain डैडी कूल’, ‘किडनैप ’, ‘आ देखें जारा’, and चिंटू जी ’और Shoutout At Wadala’ में देखा गया.
इन तस्वीरों में सोफी समुद्र किनारे रेत पर लेटी हुई नजर आ रही हैं और इस दौरान उन्होंने बिकिनी पहनी हुई है और बेहद हॉट लग रही हैं.
बोल्ड पोज देती आईं नजर
सोफी चौधरी बॉलीवुड में अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती है. सोफी पहले भी कई बार बिकिनी में नजर आ चुकी हैं.
सोफी की इन तस्वीरों में उनका हॉट एंड बोल्ड अंदाज देख फैन्स भी हैरान हैं.
इन तस्वीरों में सोफी चौधरी बिकिनी में बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. सोफी चौधरी की ये दिलकश अदाएं देखें के बाद कोई भी उनके हुस्न का दीवाना हो जाएगा.
एक्ट्रेस लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपडेट्स दे रही हैं. इन दोनों फोटो में सोफी बेहद आकर्षक नजर आ रही हैं और फैंस को उनका यह बोल्ड अंदाज काफी पसंद आया है.
इसे भी पढ़े :