Newsहिंदी लोकहिंदी लोक

Slate Pencil खाने से क्या होता है – खाने के फायदे, नुक्सान, पेम खाना कैसे छोड़े

दोस्तों लेख में हम जानेंगे की Slate Pencil Se Kya Hota Hai और Slate Pencil Kaise Banti लेख के जरिए हम जानेंगे स्लेट पेंसिल खाने के फायदे और स्लेट पेंसिल खाने के नुकसान क्या है. स्लेट पेंसिल केमिकल प्राइस और स्लेट पेंसिल खाना कैसे छोड़े. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक जानकारी ग्रहण करेंगे. आशा करते हैं कि, आप पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े.

Slate Pencil Se Kya Hota Hai

भारतीय बच्चे स्लेट पेंसिल से भली भांती परिचित है. इसे चौक और पेम के नाम भी जाना जाता है. यह कैल्शियम कार्बोनेट से बना होता है . शरीर में आयरन और कैल्शियम की कमी होने पर लोग स्लेट पेंसिल की ओर खींचे चले जाते हैं. जिसके बाद इसे खाना शुरु करते है. इसका अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से पथरी जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है. इसका इस्तेमाल छोटी-बड़ी तख्ती पर लिखने में किया जाता है.

Slate Pencil Kaise Banti Hai

स्लेट पेंसिल का उद्योग भले ही देखने में बेहद ही छोटा होता है, लेकिन इस उद्योग में बहुत अधिक मुनाफा होता है. इसका सीधा कारण है कि, भारत में इसकी काफी मांग है, और इसकी ज्यादा मांग ग्रामीण इलाकों में है .

स्लेट पेंसिल बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री – प्लास्टर आफ पेरिश, गोद, सोडियम सिलिकेट, खड़िया मिटटी.

स्लेट पेंसिल बनाने की विधि – सबसे पहले प्लास्टर आफ पेरिस और खड़िया मिटटी को पीस कर छाना जाता है. जिसके बाद गोंद को भी गर्म पानी में घोल कर छाना जाता है. जिसके बाद सोडियम सिलिकेट को दोनों  मिश्रण में मिलाकर आटे की तरह बनाया जाता है. अंत में मशीन में डाल कर पेंसिल का आकार दिया जाता है . यह मशीन हाथ से चलाई जाती है.

Slate-pencil-se-kya-hota-hai
Slate pencil khane se kya hota hai

Slate Pencil Ghar Par Kaise Banaye

स्लेट पेंसिल का घर पर भी बनाया जा सकता है. घर पर स्लेट पेंसिल बनाने के लिए प्लास्टर आफ पेरिश, गोंद, सोडियम सिलिकेट, खड़िया मिटटी आदि चीजों की जरुरत की वस्तुओं को एकत्र कर लें. स्लेट पेंसिल बनाने के लिए सबसे पहले प्लास्टर आफ पेरिस और खड़िया मिटटी को अच्छी तरह से पीस कर छान लें. फिर गोंद और गर्म पानी में घोल बनाकर छान लें. अब सोडियम सिलिकेट को दोनों  मिश्रण में मिलाकर आटे की तरह बनाए. तैयार हुए आटे को पेंसिल की शेप दें. इस प्रकार आपकी पेंसिल तैयार है.

Slate Pencil Chemical Formula

स्लेट पेंसिल  बनाने का रासायनिक सूत्र Kaolinite, Montomorilillonite and Illite है.

Slate Pencil Price

स्लेट पेन्सिल की कीमत  500/- gms है.

Slate Pencil Khane Ke Fayde

दोस्तों आपकों जानना जरूरी है कि, स्लेट पेंसिल खाने से कोई फायदा नहीं होता है. यह गंदी आदत से ज्यादा कुछ भी नहीं है, जिनकों उसका स्वाद अच्छा लगता है या जिनके अन्दर आयरन और कैल्शियम की कमी होती है वो लोग ही इसका सेवन करते है.

Slate Pencil Khane Ke Nuksan
  1. दातो की समस्या
  2. भोजन में कमी आना
  3. रोगों का डर
  4. दिमाग का कमजोर होना
  5. एसिडिटी की समस्या
  6. किडनी पर दुस्प्रभाव
Slate Pencil Eating During Pregnancy

आयरन कैल्शियम की कमी के कारन गर्भवती  महिलाओ  को स्लेट पेंसिल खाने का मन होता है, इसको खाना महिलाओं तथा शिशु दोनों के लिये खतरनाक होता है, इसे पिका विकार कहते है .

Slate Pencil Types

स्लेट पेंसिल दो प्रकार के होते है –

  1. पतली स्लेट पेंसिल
  2.  मोटी स्लेट पेंसिल
  • Spinner से क्या होता है – Spinner Ball क्या होता है
Slate Pencil Khana Kaise Chode
  1. संकल्प करे स्लेट पेंसिल छोड़ने का
  2. स्लेट पेंसिल की ओर से ध्यान हटाये
  3. कैल्शियम से भरपूर भोजन करे
  4. जब भी स्लेट पेंसिल खाने का मन करे तो कुछ और खाये
  5. अजवैन का चूर्ण खाये
  6. डॉक्टर से मिले
Slate Pencil – FAQs
Slate Pencil Kis Se Banti Hai

स्लेट पेंसिल प्लास्टर आफ पेरिश, गोद, सोडियम सिलिकेट, खड़िया मिटटी आदि के मिश्रण से निर्मित की जाती है.

Slate Pencil Ki Khadan

स्लेट पेंसिल  की खदान नहीं पाई जाती है, यह कारखानों में बनाया जाता है.

Slate Pencil Gst Rate

स्लेट पेन्सिल पर सरकार द्वारा 12% जी एस टी लगाई जाती है.

Slate Pencil Online Purchase

यह ऑन लाईन उपलब्ध है, जिसे आप फ्लिपकार्ट, अमेज़न आदि से खरीद सकते है.

Slate Pencil Ka Pahad

स्लेट पेंसिल का पहाड़ नहीं  पाया जाता है.

Slate Pencil Khane Se Kya Hota Hai

स्लेट पेंसिल खाने से संक्रमण होने का खतरा होता है.

Slate Pencil Ke Fayde

स्लेट पेंसिल खाने के कोई फायदे नहीं है, यह एक बुरी आदत है.

Slate Pencil Contains

स्लेट पेंसिल में खतरनाक जीवाणु पाये जाते है, जो किडनी के लिये बहुत हानिकारक होते है.

Slate Pencil Good for Health

स्लेट पेंसिल मानव सवास्थ के लिये बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है.

Slate Pencil Recipe

स्लेट पेंसिल बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री – प्लास्टर आफ पेरिश, गोद, सोडियम सिलिकेट, खड़िया मिटटी.

स्लेट पेंसिल बनाने की विधि – स्लेट पेंसिल का घर पर भी बनाया जा सकता है. घर पर स्लेट पेंसिल बनाने के लिए प्लास्टर आफ पेरिश, गोंद, सोडियम सिलिकेट, खड़िया मिटटी आदि चीजों की जरुरत की वस्तुओं को एकत्र कर लें. स्लेट पेंसिल बनाने के लिए सबसे पहले प्लास्टर आफ पेरिस और खड़िया मिटटी को अच्छी तरह से पीस कर छान लें. फिर गोंद और गर्म पानी में घोल बनाकर छान लें. अब सोडियम सिलिकेट को दोनों  मिश्रण में मिलाकर आटे की तरह बनाए. तैयार हुए आटे को पेंसिल की शेप दें. इस प्रकार आपकी पेंसिल तैयार है.

New Ganja खाने से क्या होता हैNew 1000+अनसुनें रोचक तथ्य हिंदी में पढ़े यहां !
New गुल खाने से क्या होता हैNew100+मसालों के नाम चित्र सहित?
Smoking करने से क्या होता हैNew ENO पीने के फायदे और नुकसान
ब्रेस्ट मिल्क के बारे में रोचक तथ्यNew Manforce खाने से क्या होता है 
Newपैर में काला धागा बांधने से क्या होता हैं.Newसल्फास का यूज़ कैसे करें, खाने के नुकसान
New चुना खाने से क्या होता है Newकाजू बादाम खाने से क्या होता है 
NewKiss (चुंबन) के बारे में रोचक तथ्यNewPeriod में Lip Kiss करने से क्या होता है 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए