दोस्तों लेख में हम जानेंगे की Slate Pencil Se Kya Hota Hai और Slate Pencil Kaise Banti लेख के जरिए हम जानेंगे स्लेट पेंसिल खाने के फायदे और स्लेट पेंसिल खाने के नुकसान क्या है. स्लेट पेंसिल केमिकल प्राइस और स्लेट पेंसिल खाना कैसे छोड़े. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक जानकारी ग्रहण करेंगे. आशा करते हैं कि, आप पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े.
Slate Pencil Se Kya Hota Hai
Table of Contents
भारतीय बच्चे स्लेट पेंसिल से भली भांती परिचित है. इसे चौक और पेम के नाम भी जाना जाता है. यह कैल्शियम कार्बोनेट से बना होता है . शरीर में आयरन और कैल्शियम की कमी होने पर लोग स्लेट पेंसिल की ओर खींचे चले जाते हैं. जिसके बाद इसे खाना शुरु करते है. इसका अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से पथरी जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है. इसका इस्तेमाल छोटी-बड़ी तख्ती पर लिखने में किया जाता है.
Slate Pencil Kaise Banti Hai
स्लेट पेंसिल का उद्योग भले ही देखने में बेहद ही छोटा होता है, लेकिन इस उद्योग में बहुत अधिक मुनाफा होता है. इसका सीधा कारण है कि, भारत में इसकी काफी मांग है, और इसकी ज्यादा मांग ग्रामीण इलाकों में है .
स्लेट पेंसिल बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री – प्लास्टर आफ पेरिश, गोद, सोडियम सिलिकेट, खड़िया मिटटी.
स्लेट पेंसिल बनाने की विधि – सबसे पहले प्लास्टर आफ पेरिस और खड़िया मिटटी को पीस कर छाना जाता है. जिसके बाद गोंद को भी गर्म पानी में घोल कर छाना जाता है. जिसके बाद सोडियम सिलिकेट को दोनों मिश्रण में मिलाकर आटे की तरह बनाया जाता है. अंत में मशीन में डाल कर पेंसिल का आकार दिया जाता है . यह मशीन हाथ से चलाई जाती है.
Slate Pencil Ghar Par Kaise Banaye
स्लेट पेंसिल का घर पर भी बनाया जा सकता है. घर पर स्लेट पेंसिल बनाने के लिए प्लास्टर आफ पेरिश, गोंद, सोडियम सिलिकेट, खड़िया मिटटी आदि चीजों की जरुरत की वस्तुओं को एकत्र कर लें. स्लेट पेंसिल बनाने के लिए सबसे पहले प्लास्टर आफ पेरिस और खड़िया मिटटी को अच्छी तरह से पीस कर छान लें. फिर गोंद और गर्म पानी में घोल बनाकर छान लें. अब सोडियम सिलिकेट को दोनों मिश्रण में मिलाकर आटे की तरह बनाए. तैयार हुए आटे को पेंसिल की शेप दें. इस प्रकार आपकी पेंसिल तैयार है.
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker) कैसे बनें?
- Manforce खाने से क्या होता है – सही समय, तरीका, असर, फायदे और नुकसान
Slate Pencil Chemical Formula
स्लेट पेंसिल बनाने का रासायनिक सूत्र Kaolinite, Montomorilillonite and Illite है.
Slate Pencil Price
स्लेट पेन्सिल की कीमत 500/- gms है.
Slate Pencil Khane Ke Fayde
दोस्तों आपकों जानना जरूरी है कि, स्लेट पेंसिल खाने से कोई फायदा नहीं होता है. यह गंदी आदत से ज्यादा कुछ भी नहीं है, जिनकों उसका स्वाद अच्छा लगता है या जिनके अन्दर आयरन और कैल्शियम की कमी होती है वो लोग ही इसका सेवन करते है.
Slate Pencil Khane Ke Nuksan
- दातो की समस्या
- भोजन में कमी आना
- रोगों का डर
- दिमाग का कमजोर होना
- एसिडिटी की समस्या
- किडनी पर दुस्प्रभाव
Slate Pencil Eating During Pregnancy
आयरन कैल्शियम की कमी के कारन गर्भवती महिलाओ को स्लेट पेंसिल खाने का मन होता है, इसको खाना महिलाओं तथा शिशु दोनों के लिये खतरनाक होता है, इसे पिका विकार कहते है .
Slate Pencil Types
स्लेट पेंसिल दो प्रकार के होते है –
- पतली स्लेट पेंसिल
- मोटी स्लेट पेंसिल
- Spinner से क्या होता है – Spinner Ball क्या होता है
Slate Pencil Khana Kaise Chode
- संकल्प करे स्लेट पेंसिल छोड़ने का
- स्लेट पेंसिल की ओर से ध्यान हटाये
- कैल्शियम से भरपूर भोजन करे
- जब भी स्लेट पेंसिल खाने का मन करे तो कुछ और खाये
- अजवैन का चूर्ण खाये
- डॉक्टर से मिले
Slate Pencil – FAQs
स्लेट पेंसिल प्लास्टर आफ पेरिश, गोद, सोडियम सिलिकेट, खड़िया मिटटी आदि के मिश्रण से निर्मित की जाती है.
स्लेट पेंसिल की खदान नहीं पाई जाती है, यह कारखानों में बनाया जाता है.
स्लेट पेन्सिल पर सरकार द्वारा 12% जी एस टी लगाई जाती है.
यह ऑन लाईन उपलब्ध है, जिसे आप फ्लिपकार्ट, अमेज़न आदि से खरीद सकते है.
स्लेट पेंसिल का पहाड़ नहीं पाया जाता है.
स्लेट पेंसिल खाने से संक्रमण होने का खतरा होता है.
स्लेट पेंसिल खाने के कोई फायदे नहीं है, यह एक बुरी आदत है.
स्लेट पेंसिल में खतरनाक जीवाणु पाये जाते है, जो किडनी के लिये बहुत हानिकारक होते है.
स्लेट पेंसिल मानव सवास्थ के लिये बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है.
स्लेट पेंसिल बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री – प्लास्टर आफ पेरिश, गोद, सोडियम सिलिकेट, खड़िया मिटटी.
स्लेट पेंसिल बनाने की विधि – स्लेट पेंसिल का घर पर भी बनाया जा सकता है. घर पर स्लेट पेंसिल बनाने के लिए प्लास्टर आफ पेरिश, गोंद, सोडियम सिलिकेट, खड़िया मिटटी आदि चीजों की जरुरत की वस्तुओं को एकत्र कर लें. स्लेट पेंसिल बनाने के लिए सबसे पहले प्लास्टर आफ पेरिस और खड़िया मिटटी को अच्छी तरह से पीस कर छान लें. फिर गोंद और गर्म पानी में घोल बनाकर छान लें. अब सोडियम सिलिकेट को दोनों मिश्रण में मिलाकर आटे की तरह बनाए. तैयार हुए आटे को पेंसिल की शेप दें. इस प्रकार आपकी पेंसिल तैयार है.