Nagda

विहिप नेता की स्मृति में किक्रेट प्रतियाेगिता में नागदा स्पोर्ट विजयी

  • प्रथम पुस्कार 21 हजार व द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रु दिया गया

नागदा न्यूज़ today ।  विहिप के दिवगंत नेता निलेश विश्वकर्मा की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय शहीद भगत सिंह टेनिस किक्रेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। प्रतियाेगिता के फायनल मैच में नागदा स्पोर्ट ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। संगम मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता में फायनल मैच नागदा स्पोर्टस व सुल्तानसिंह शेखावत ईलेवन के मध्य हुआ।

nagda-news-nagda-sport-wins-in-crater-competition-in-memory-of-vhp-leader
विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथिगण।

पहली बल्लेबाजी करते हुए नागदा स्पोर्ट निर्धारित 08 ओवर में 102 विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुल्तानसिंह की टीम महज 62 रन ही बना सकी। इस प्रकार नागदा स्पोर्ट से 40 रन से मैच जीत लिया। विजेता टीम की और से टोनू राठौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टोनू राठौर ने जीता।

विजेता टीम पहला पुरस्कार 21 हजार रु मप्र शासन में पूर्व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सुल्तानसिंह शेखावत ने की और से दिया गया। द्वितीय पुरस्कार उप विजेता टीम को सामाजिक कार्यकर्ता गोलू यादव द्वारा 11 हजार रु दिया गया। मैन ऑफ द सिरिज का पुरस्कार अली शाह को मिला। प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दू जागरण मंच के मंगल कछावा द्वारा किया गया।

इसे भी पढ़े : भू-मॉफिया डीके मीणा का अवैध फार्म हाउस प्रशासन ने किया ध्वस्त

पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक मालवीय, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामसिंह शेखावत, मोतीसिंह शेखावत, पूर्व पार्षद पंकज माखरिया, सामाजिक कार्यकर्ता गोलू यादव, साहिल शर्मा, अंकुर विश्वकर्मा, लखन गुर्जर, रमेश प्रजापत, जितेंद्र कुशवाह आदि थे। अतिथियों का स्वागत कमेटी सदस्य गजेंद्र सिंह राणा, राजू शेखावत, रवि कछावा, सुरज डोडिया आदि ने किया। संचालन हेंमत शर्मा ने किया। विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी पूर्व नपा अध्यक्ष मालवीय द्वारा दी गई।

Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का अपना लोकल एप।

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status