नागदा न्यूज़ today । क्षेत्र में एक बार फिर गौवंश की तस्करी का मामला सामने आया है। कथित वध के जा रहे मवेशियों से भरे एक वाहन पीकअप को मंडी पुलिस ने रविवार सुबह पकड़ा। वाहन में से 6 मवेशी 5 केडे व 1 गाय थी। इन सभी मवेशी को गांव लेकोड़ों गौशाला छोड़ा गया।
पुलिस के मुताबिक सुबह 7 बजे सूचना मिली कि एक पीअप वाहन एमपी 43 जीजे 1806 में अवैध रुप से मवेशी भरकर कथित वध के लिए ले जाए जा रहे है। यह वाहन महिदपुर से नागदा की ओर आ रहा है। सूचना के बाद पुलिस जवान गांव रुपेटा में रेलवे फाटक के समीप पहुंचे और वाहन को पकड़ा। इस वाहन के साथ चार लोगों को भी पकड़ा।
इसे भी पढ़े : भू-मॉफिया डीके मीणा का अवैध फार्म हाउस प्रशासन ने किया ध्वस्त
जिसेमें दो आदिवासी अनिल पिता केडीया डामोर निवासी गांव सागवानी थाना काननवानी जिला झाबुआ व राजू पिता जोशीबासनिया निवासी गांव इटावा थाना काननवानी जिला झाबुआ यह लोग वाहन में सवार थे तो महिदपुर के निवासी मोहम्मद पिता आसिफ खां निवासी नया बाजार महिदपुर व अब्दुल अजीत पिता अब्दुल रशीद निवासी महिदपुर जो वाहन की रैकी कर रहे थे को पकड़ा है। पुलिस ने चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का अपना लोकल एप।