Newsहिंदी लोक

Happy Navratri 2022 Quotes in Hindi : नवरात्रि शुभकामना सन्देश

नवरात्रि के शुभकामना सन्देश, कोट्स
Happy Navratri 2022 Quotes in Hindi | Navratri Status, Shayari, Message, Wishes, Slogan in Hindi

पितृ पक्ष खत्म होते ही शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो जाता हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष 10 सितंबर 2022, शनिवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से आरंभ होंगे. पितृ पक्ष का समापन 25 सितंबर 2022, रविवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को होगा 25 सितंबर 2022 को श्राद्ध अमावस्या का समापन होगा. शारदीय नवरात्रि (Shardiya navratri 2022) 26 सितंबर से शुरू होकर 04 अक्टूबर 2022 को समाप्त होगी. इस दौरान उपासक पूरे नौ दिन मां दुर्गा (Maa durga) के नौ स्वरूपों का श्रद्धा भाव से पूजन करेंगे. चलिए लेख के जरिए जानते हैं. कुछ संदेश, कोट्स, कवितायेँ, शुभकामनाएँ (Happy Navratri 2022 Quotes in Hindi) हम आज यहाँ आपको बताने वाले हैं –

navratri-wishes-quotes-status-slogan-hindi
Navratri Quotes in Hindi

Navratri Quotes in Hindi

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में.
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
शुभ नवरात्रि

नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है
शुभ नवरात्रि

कदम कदम पर फूल खिलें,
खुशियाँ आपको इतनी मिलें.
कभी न करना पड़े दुःख का सामना,
करते हैं हम दिल से कामना.
शुभ नवरात्रि

Happy Navratri Wishes in Hindi

हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है ,
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है
जय माता दी

माता सबको दुलारती,
कष्टों से उबारती.
सब करते आरती,
जय माता रानी की.
शुभ नवरात्रि

Navratri Quotes in Hindi

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन शुभ नवरात्रि

क्या पापी क्या घमंडी माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता चेन तेरे दर पर मैया झोली भरके सभी जाते हैं.

navratri-wishes-quotes-status-slogan-hindi
Navratri Quotes in Hindi

लक्ष्मी जी का हाँथ हो, सरस्वतीजी का साथ हो, गणेश जी का निवास हो
और माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो.
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो

Happy Navratri 2022 Wishes in Hindi

सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में,
“नमन” है उस “माँ” के “चरण” में,
हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”,
आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल”

नवरात्रों के आगमन की तैयारी,
राम-सीता के मिलन की तैयारी,
असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी,
हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई।
नवरात्रि की शुभकामनाएं

माँ दुर्गा के नौ रूपों के नाम

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि

Navratri Quotes in Hindi 2022 with Images

देवी के चरण आपके द्वार आयें
खुशियों की बारिश में सब नहाएँ
दिक्कतें अब आपसे आँखे चुराएँ
आपको नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएँ

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजालो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं.
तन मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के क़दमों की आहट से, गूंज उठेगा आँगन.
शुभ नवरात्रि

रूठी है तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है वो दिल की भोली,
बातों में उसे लगा लेंगे,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Navratri Wishes for WhatsApp

नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज माँ का आशीर्वाद मिले.
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चहता हैं.
शुभ नवरात्रि

नवरात्रि पर माताजी की सभी आरती का संग्रह

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशिर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो॥
शुभ नवरात्री

Navratri Quotes for WhatsApp in Hindi

सिंह की सवार बन कर,
रंगों की फुहार बन कर.
पुष्पों की बहार बन कर,
सुहागन का सिंगार बन कर.
तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ.
खुशियाँ अपार बन कर,
बच्चों का दुलार बन कर.
व्यापार में लाभ बन कर,
घर में आशीर्वाद बन कर.
मुँह मांगी मुराद बन कर,
तुम्हार स्वागत है माँ तुम आओ.
शैलपुत्री, कात्यायनी बनकर,
कालरात्रि, महागौरी बनकर.
तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ.
तुम्हारे आने से नव निधियां
स्वयं ही चली आएँगी.
तुम्हारी दास बनकर
तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ.

नव कल्पना, नव ज्योत्सना,
नव शक्ति, नव अराधना,
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो
आपकी हर मनोकामना

घर-घर घटस्थापना देख, माँ अंबे हो रहीं हर्षित
नौ दिन, नव रूप लिए, दुर्गा होती शोभित
सज गए मंदिर देवी के, लगे नए पंडाल
हवन, कीर्तन, आराधना, सजे पूजा के थाल
जिस घर ज्योति जले माता की, रोशन हो गए जीवन

Navratri 2022 Slogans In Hindi

अन्न, धन, माँ की कृपा से बरसे, बरसे ममता का सावन
नव दुर्गा के दरस की खातिर, कर रहे बड़े आयोजन
मनुज की ओछी सोच देख, माँ का भी अकुलाया मन
क्यों स्वार्थ में हो कर अंधा तू, कर रहा है घोर पाप
बेटे की झूठी आस लिए, क्यूं बेटी बनी अभिशाप
नारी भी मेरा ही स्वरूप, मूरत की करते पूजा
उसकी गर तुम करो कदर, घर स्वर्ग बने समूचा
कन्या, कंजक, नारी, दुर्गा, सहनशील धरा सी

बोझ बढ़े धरती पर जो, फट प्रलय दिखाए वो भी
उसको न अपमानित कर, देवी को दुर्गा रहने दो
असुरों का संहार करे, दुर्गा ‘काली’ बन जाए तो
कर सम्मान, दे दूं वरदान, हो जाऊं गर प्रसन्न
मान बढ़े तेरा भी निस दिन, सुख, समृद्धि, बसे कण-कण…

Navratri 2022 Quotes in Hindi

सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके.
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते..
जय माता दी. शुभ नवरात्रि

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी “माँ” जहां यह बंदा सुकून पाता है…
आप सभी को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

सुख, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ
आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें.

Navratri Status In Hindi

पग – पग में फूल खिलें; ख़ुशी आप सबको इतनी मिले; कभी ना हो दुखों का सामना;
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना.
नवरात्रि की शुभकामनाएं

माँ की आराधना का ये पर्व है ,
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है ,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है ,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयीं,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गयीं.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Navratri Msg for WhatsApp

जगत पालनहार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
सबकी रक्षा की अवतार है माँ
शुभ नवरात्रि

प्यार का तराना उपहार हो;
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो;
ऐसा नवरात्रि उत्सव इस साल हो!
शुभ नवरात्रि।

Happy Navratri Quotes in Hindi

कुमकुम भरे क़दमों से आयें माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले, आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार.

माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से :
बल, बुद्धि, ऐश्वर्या, सुख, स्वास्थ्य, शान्ति, यश, निरभीखता, सम्पन्नता, प्रदान करें.

प्यार का तराना उपहार हो;
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो;
ऐसा नवरात्रि उत्सव इस साल हो!
शुभ नवरात्रि।

इसे भी पढ़े : 

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है. हमें उत्तर देने में बेहद ही खुशी होगी.

हाथ पर छिपकली गिरने से क्या होता है ?दूध गिरने से क्या होता है ?
Period में Lip Kiss करने से क्या होता हैGanja खाने से क्या होता है ?
Current लगने पर क्या होता है ENO पीने के फायदे और नुकसान
ताड़ी पीने से क्या होता है  मासिक धर्म स्वच्छता के नारे, सन्देश 
पैर में काला धागा बांधने से क्या होता हैं.सल्फास का यूज़ कैसे करें, खाने के नुकसान
 चुना खाने से क्या होता है लड़कों के बाल जल्दी बढ़ाने के 21 उपाय
गुल खाने से क्या होता है Manforce खाने से क्या होता है

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status