Newsहिंदी लोक

मनोविज्ञान के 40 रोचक तथ्य । Human Psychology in Hindi -1

मनोविज्ञान के 40 रोचक तथ्य । About Human Psychology in Hindi

1.यदि आप चाहते हो कि कोई आपकी बात ध्यान से सुनें, तो आप अपने बात की शुरुआत इस वाक्य से करो : “मैं आपकों यह बताना तो नहीं चाहता या चाहती थी”.

2.यदि कोई आपको सलाह या मशवरा देता है तो उसके जवाब में ‘you’re right’ कहने से बेहतर होगा कि आप कहें ‘know’.

3.महिलाएं सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ बहस करती है जिनकी वो सच में care करती है.

4.जब एक से अधिक लोग एकत्र होकर किसी का मजाक उड़ाते हैं तो वह आदमी ज्यादातर उसी इंसान की ओर देखता है, जिसे वह अपने दिल के सबसे करीब मानता है.

5.यदि आप किसी से बात कर रहे है और वह अपना सिर नीचे किए हुए है तो इसका अर्थ है कि वह आपकी बातों में इंटरेस्टिड नहीं है, और आपकों बताना भी नहीं चाहता कि आप उससे नाराज ना हो जाए.

6.यदि आपकों दो इंसानों से प्यार हो जाता है और इनमें से एक छोड़ना है तो हमेशा पहले वाले को छोड़ए क्योंकि यदि आपको पहले वाले से सच्ची प्यार होगा तो दूसरे प्यार आने की नौबत ही नहीं आती.

7.हर कार्य के लिए yes नहीं करना चाहिए क्योंकि लोग उनकी इज्जत करते हैं जिनकी कुछ सीमाएं होती है. कभी कभी No कहना भी ठीक होता है.

8.अकेलापन यानी की एकांत इंसान की मृत्युदर पर उतना ही असर डालता है जितना दिन में पी जाने वाली 15 सिगरेट. किसी इंसान के लिए अकेलापन मोटापे से भी ज्यादा खतरनाक होता है.

9.95 प्रतिशत लोगों का फोन बेड पर लेटकर मैसेज टाइपिंग करते समय भी न कभी मुंह पर जरूर गिरता है.

10.अकेलेपन की Feeling तब नहीं आती जब इंसान अकेला होता है, बल्कि तब आती है जब कोई उसकी care या परवाह नहीं करता.

11.यदि आप एक बार किसी के प्यार में पड़ गए तो वापिस उसके फ्रेंड नहीं बन सकते.

12.यदि कोई आपसे पेन मांगे तो उसकी ढक्कन हमेशा अपने पास रखें क्योंकि बिना ढक्कन के पेन को लोग बहुत कम ही अपनी जेब में डालते हैं.

13.68 प्रतिशत लोगों को यह महसूस होता है कि जैसे की उनकी जेब में रखे मोबाइल फोन में अभी-अभी वाइब्रेशन हुआ है जबकि असल में यह मोबाइल फोबिया होता है.

14.जब आप बिना किसी कारण या वजह से अचानक निराश हो जाते हो तो उस समय किसी को Miss कर रहे होते हो, लेकिन आपको खुद इसका पता नहीं होता.

15.किसी के ना बोलने पर भी खुद का नाम सुनाई देना एक स्वस्थ्य दिमाग का संकेत है.

16.जो लोग बहुत जल्दी पक्के दोस्त बन जाते हैं ऐसे लोगों से थोड़ा बचना चाहिए क्योंकि इनमें से अधिकांश ड्रामेबाज होते है.

17.किसी की फोन कॉल उठाने से पहले थोड़ा सा मुस्कुरा लेना आपकी आवाज को मधुर बनाता है.

18.यदि किसी की हाइट कम रह गई है तो 90 प्रतिशत चाँस है कि आपकी माँ ने गर्भावस्था में चिंता की हाेगी.

19.अगर आप अच्छी नींद लेने के बाद भी थका हुआ महसूस कररहे तो जरूर आपके अंदर पानी की कमी है. इसलिए सोकर उठने के तुरंत बाद थोड़ा सा पानी पी लेना चाहिए.

20.किसी से ईष्या की भावना रखना हमारे इम्युन सिस्टम को कमजोर बनाता है.

about-human-psychology-in-hindi
human psychology

मनोविज्ञान के रोचक तथ्य 21 से 40 । About Human Psychology in Hindi

21. ईमानदार होने से ज्यादा दोस्त नहीं बनते लेकिन जो बनता है वह पक्का दोस्त होता है.

22. मनोविज्ञान की मानें, यदि कोई व्यक्ति आपके सामने किसी और की बुराई करता है तो वह कहीं न कही आपकी चुगली भी करता होगा.

23. यदि कोई आपसे कहे कि “तुम बदल गए हो” 95 % चांस है कि आपने सिर्फ वो चीजें करना बंद की है जो उसे आपसे चाहिए थी बाकी आपके अंदर कुछ नहीं बदला है.

24. यदि किसी की सच में care करते है तो उसका मूड सीधा असर हमारे मूड पर भी होता है. वह खुश हो तो हम भी खुश वो दु:खी तो हम भी दु:खी.

25. पार्टी, शादी वगैरह में पीने वाली चीजों को हमेशा उल्टे हाथ में पकड़कर पीये, इससे आपको किसी से हाथ मिलाते समय परेशानी नहीं होगी.

26. यदि कोई व्यक्ति आपके लिए अमूल्य समय निकालकर मुफ्त में काम कर रहा है, तो उसे कभी “जल्दी करो” नहीं कहना चाहिए.

27. एक आदमी औसतन इन चीजों की वजह से आपसे जलता है- 1. वह आप जैसा बनना चाहता है. 2 या वह खुद से नफरत करता है. 3. या फिर वह आपकों एक खतरे के रुप में देखता है.

28. माफी मांगना हमेशा यह बात तय नहीं करता है कि आप गलत हो और सामने वाला ठीक, बल्कि इससे यह पता चलता है कि आपके लिए ego से अधिक संबंध मायने रखते हैं.

29. चुटकले को समझकर उस पर हंसना हमारे दिमाग के 5 अलग-अलग हिस्सों का काम है.

30. पहली डेट पर जाने के लिए हिंदू धर्म में बुधवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है.

31. जितना प्यार आपका साथी आपको दिखाता हैं, उसे उससे ज्यादा प्यार दिखाना संबंधों की गई सबसे गलती है.

32. हम उन लोगों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं जिन्हें हमारी पसंद का म्युजिक ही पसंद आता हो.

33. जो लोग भीड़ को देखकर जेब में हाथ डाल लेते है वो अधिक शर्मिले होते है.

34. 85% लोगों को इतना असली सपना आता है कि उन्हें उठने के बाद भी सही से पता नहीं होता है कि ये सब सपना था या असलियत.

35. मन में छुपाई गई भावना कभी खत्म नहीं होती, यह कुछ समय के लिए दूर हो सकती है लेकिन जब दोबारा आएगी तो और ज्यादा दर्द के साथ आएगी.

36. लाेग आपके बारे में सुनी गई अच्छी बातों को आपसे दोबारा पूछने आएगे, लेकिन बुरी बातों पर बिना पूछे ही विश्वास कर लेंगे.

37. नकारात्मक विचारों को लिखकर उन्हें कूड़ेदान में फेंकना आपके मूड को बेहतर बनाने के लिए अच्छी मनोवैज्ञानिक तरकीब है.

38. ज्यादा सवाल पूछना, आपकों ज्यादा पसंद होने वाला बनाते है.

39. लाेग आपको इस बात से याद नहीं रखते कि आपने उनसे क्या कहा, बल्कि इससे याद रखते है कि आपने उन्हें कैसा महसूस कराया.

40. यदि आप बात करते-करते अपने दोस्त को बैग सौंपते हाे तो ज्यादातर लोग बिना सोचे बैग ले लेते हैं.

अन्य रोचक तथ्य यहां पर पढ़े :

गर्भावस्था से जुड़े 10 रोचक तथ्य जो शायद आपको ना पता हो

सोच के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about thinking in Hindi

एलियन के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about alien in Hindi

 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status