Bawasir Me Badam Khana Chahie Ki Nahin : बवासीर को इंग्लिश में पाइल्स (Piles) कहते हैं। इस बीमारी से ग्रसित रोगी के गुदा के समीप जलन, सुजन, मत त्याग में परेशानी, मल में खून की समस्या होती है। इस बीमारी में आमतौर पर असहनीय दर्द भी होता है। इस बीमारी का मुख्य कारण डायरिया या कब्ज होना, सिगरेट या शराब का सेवन करना, वजन बढ़ना, लंबे समय तक टॉयलेट में बैठना, मल त्याग के दौरान जोर लगाना, भारी सामग्री को हाथों से उठाना है। बवासीर से ग्रसित रोगी यदि पर्याप्त पानी पीएगा, साबुत अनाज खाएंगे, फलों का सेवन करेगा, हरी व पत्तेदार सब्जी खाएंगा, छाछ पीएगा तो उसे काफी हद तक राहत मिलेगी। इस बीमारी से ग्रसित रोगी को बहुत सी चीजों से परहेज भी करना होगा जैसे- मसालेदार तेलिय पदार्थ, सफेद ब्रेड, चाय, सिगरेट और गुटखा आदि। बहुत से लोगो का प्रश्न है कि बवासीर में बादाम खाना चाहिए या नहीं!
बवासीर में बादाम खाना चाहिए या नहीं
तो आपको बतादे की बवासीर में बादाम खा सकते हैं क्योकि इसमें अधिक मात्रा में फाइबर तथा एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जो आपको फाइबर प्रदान करेंगे और सुजन से भी राहत दिलाएँगे।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –