News

LIC FULL FORM IN HINDI – एलआईसी का क्या मतलब होता हैं ‌?

दोस्तों दुनिया का सबसे बड़ा और कटु सत्य रुपया है। हर इंसान रुपए कमाता है। फिर चाहे वह अमीर हो या गरीब, हर किसी को रुपए कमाने की चाहत होती है। वर्तमान समय में कई लोग लोग ऐसे होते हैं, जो अपने प्रतिदिन खर्चों के साथ – साथ कुछ पैसे बचाकर अपने भविष्य के बारे में सोचकर उसे बचाए रखने की कोशिश करते हैं, ताकि सही समय यानी की बुढ़ापे में बचे हुए रुपए काम आ सके। इसलिए बहुत से लोग अपने पैसे बैंक में डाल देते हैं, तो वहीं बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने घर के सदस्यों का बीमा करा लेते हैं। बैंक की किस्तों के अनुसार, समय पर पैसे चुकाते रहते हैं, जिससे उस व्यक्ति अत्याधिक पैसे बैंक में जमा हुआ करते हैं और जो हमेशा के लिए सुरक्षित भी रहते हैं | इसलिए लोगों का बीमा कराना अति आवश्यक माना जाता है, क्योंकि लोगों को किसी भी समय पैसों की आवश्यकता पड़ सकती हैं |

इसी तरह एलआईसी (LIC) भी एक बचत जीवन बीमा है, जिसमें लोगों को 1 महीना 3 महीना या 6 महीना में क़िस्त की भरपाई करनी होती हैं और फिर जब 5 साल, 10 साल, 15 साल या 20 साल में बीमा की प्रक्रिया संपन्न हो जाती है, तो उस व्यक्ति को उस बीमा के पैसों में बढ़ोत्तरी करके बीमा की रकम प्रदान की जाती है | इसलिए यदि आप भी एलआईसी के विषय में जानना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा यहां पोस्ट के जरिए आपकों LIC FULL FORM IN HINDI, एलआईसी का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ? इसके विषय में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक और बेहद ही सरल भाषा में प्रदान की जा रही है।

HDFC FULL FORM IN HINDI

एलआईसी (LIC) का फुल फॉर्म

एलआईसी का फुल फॉर्म “Life Insurance Corporation” होता है | इसको हिंदी में “भारतीय जीवन बीमा निगम”  कहा जाता है | यह एक सुविधा जनक कंम्पनी है |

 एलआईसी का क्या मतलब है ? 

एलआईसी (LIC) एक Life Insurance कंम्पनी है, जिसे भारतीय जीवन बीमा के नाम से जाना और पहचाना जाता हैं,  यह एक बेहद ही महत्वपूर्ण कंम्पनी है, जिसके अंतर्गत इंसान को उसके जीवन सुरक्षा के लिए insurance provide कराने का काम किया जाता है| वर्तमान समय में एलआईसी अपने ग्राहकों को कई तरह की insurance scheme प्रदान करती है, और उन scheme के तहत जो उपभोक्ता बीमा कराते हैं, वो धीरे-धीरे money pay करते रहते है और फिर जरूरत पड़ने पर उपभोक्ताओं एक निर्धारित राशि लौटाती हैं या प्रदान करती है |

इतना ही नहीं LIC ही वह कंम्पनी होती है, जो मुख्य रूप से व्यक्ति के जीवन में होने वाली किसी भी दुर्घटना में उसका financially साथ में मदद करती है।  इस समय में LIC की Branches 15 से देशों में देशों में फैली हुई हैं, जिसे 1 सितंबर 1956 को किया गया था और आज के समय में  यह भारत के अलावा और भी कई देशों में जैसे Denmark, Belgium, Austria फैल चुकी है |इसके साथ ही इसमें व्यक्ति को Term Plan  की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है, जो बदलते समय के साथ साथ बदलते रहते हैं| इसके अलावा और भी कई ऐसी कंपनी है जो बीमा प्रदान करती है| जैसे –

  • Max Life Insurance
  • Tata Life Insurance
  • SBI Life Insurance
  • Birla Life Insurance
  • Sahara Life Insurance
  • Reliance general Insurance
  • Kotak Mahindra Life Insurance
LIC FULL FORM IN HINDI

LIC बीमा कितने प्रकार होता है ?

LIC Insurance के कई प्रकार होते है , जो इस प्रकार से है-

  1. जीवन बीमा (Life Insurance)
  2. घर का बीमा (Home Insurance)
  3. फसल बीमा (Travel Insurance)
  4. वाहन बीमा (Vehicle Insurance)
  5. यात्रा का बीमा (Travel Insurance)
  6. दुर्घटना बीमा (Personal Accident Insurance)
  7. चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा (Medical and Health Insurance)

एलआईसी (LIC) LIC PRODUCTS

  • LIC Jeevan Pragati
  • LIC Jeevan Labh Plan
  • LIC Bima Diamond Plan
  • LIC Jeevan Shikhar Plan

दोस्तों पोस्ट के जरिए हमारे द्वारा आपकों एलआईसी का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ? इसकी विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई है। यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स में पूछे। हमें जवाब देने में बेहद ही खुशी होगी।

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी