Nagda News. बैरवा समाज के आराध्य देव संत बालीनाथ महाराज का जन्मोत्सव गुरुवार को शहर में समाजजनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। मंडी व बिरलाग्राम क्षेत्र में समाजजनों द्वारा अलग-अलग महाआरती व वाहन रैली के आयोजन किए गए। बिरलाग्राम पंचायत द्वारा संत बालीनाथ भवन में कार्यक्रम हुआ।
अतिथि इंदौर से आए अशोक धवन द्वारा संत बालीनाथ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समाजनों द्वारा संत की महाआरती की गई। इस मौके पर साधु संतों, समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। संत के जन्मदिवस के उपलक्ष में बिरलाग्राम पंचायत अध्यक्ष चम्पालाल शेर द्वारा विकलांग अशोक कुमार राठौर को बैसाखी प्रदान की गई।
इसे भी पढ़े : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 4 लाख 21 हजार रुपए का सहयोग
रामप्रसाद तंवर के द्वारा 10वी एवं 12वीं के मेद्यावी विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन रमेश अखंड ने किया। आभार हरिकिशन लोहरवाड ने माना। कार्यक्रम में पंचायत अध्यक्ष चम्पालाल शेर, रमेश भागवंशी, महेश पिंडोलिया, रमेश अखण्ड, रवि ललावत, जगदीश मिमरोट, राजकुमार मिमरोट, कन्हैयालाल जूनवाल, प्रकाश गोमे, निलेश ललावत, महेन्द्र वाडिया आदि मौजूद थे।
वाहन रैली निकाली गई
मंडी क्षेत्र में सुबह 9 बजे समाजजनो ने शासकीय अस्पताल में मरीजो को फल वितरीत किए। जिसके बाद वृद्धाश्रम में निराश्रितो का सम्मान कर फल वितरीत किए गए। दोपहर को चेतनपुरा चौराहा पर महाआरती का आयोजन किया गया। इसके पश्चात् वाहन रैली निकाली गई। जो चेतनपुरा से प्रारंभ हुई थाना चौराहा, रामसहाय मार्ग, पुराना बस स्टेण्ड, जवाहर मार्ग, रेलवे स्टेशन चौराहा, एम.जी. रोड होते हुए चंबल मार्ग, बालीनाथ चौराहा होते हुए रतलाम फाटक से गवर्मेन्ट कॉलोनी, अशोक कॉलोनी होते हुए बीसीआई क्लब पहुंची।
यहां पर रैली का समापन किया गया। कार्यक्रम में रामकल्याण बेण्डवाल, चम्पालाल शेर, मनोहर अखण्ड, महेन्द्र उंचेनिया, जगदीश मिमरोट, मनोज बेण्डवाल, राजकुमार मिमरोट, अजय जाटवा, मनोज धनोतिया, कमलेश चावण्ड, चेतना मिमरोट, राजेश लता उंचेनिया, रमेश बिहाणिया, अशोक धवन, रमेश बडगोतिया, रामु सिसोदिया, रवि ललावत, रामप्रसाद तंवर, बद्रीलाल यादव, नारायण ललावत, भूपेन्द्र टटावत, अशोक सुलानिया, ओमप्रकाश मेहरा, प्रभु कुवाल, कैलाश सिसोदिया, निलेश ललावत, कन्हैयालाल जूनवाल, अनोखीलाल सिसोदिया, प्रकाश गोमे, पवन मिमरोट, भोला भारतीय, आदि उपस्थित थे।
रैली का जगह-जगह हुआ स्वागत
रैली का रामसहाय मार्ग पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, सुबोध स्वामी तथा बस स्टेण्ड चौराहे पर डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक मालवीय तथा उंचेनिया परिवार द्वारा किया गया। जवाहर मार्ग पर सुरज मकवाना अभाविप कार्यकर्ता तथा रेलवे स्टेशन चौराहे पर बैरवा समाज के युवाओं ने स्वागत किया।
संत बालीनाथ चौराहा बैरवा पंचायत के द्वारा स्वागत किया गया। गवर्मेन्ट कॉलोनी में पंचायत द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही बिरलाग्राम पंचायत समिति की ओर से बैरवा धर्मेशाला व अशोक कॉलोनी पर, आगे चौराहे पर पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, रामसिंह शेखावत एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया गया। चल समारोह एवं विभिन्न कार्यक्रम अखिल भारतीय बैरवा महासभा के नेतृत्व में किया गया।
Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप