News

श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी – Shradhanjali Messages in Hindi

श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी – Shradhanjali Messages in Hindi

मृत्यु अटल सत्य हैं। जिसने भी धरती पर जन्म लिया है, वह एक दिन पंचतत्व में विलिन होगा। किसी भी इंसान के दुनिया से चले जाने के बाद केवल उनकी यादें रह जाती है। मृत्यु का समाचार सुनने पर आघात हाेना लाजमी है। परिवार में यदि किसी की मृत्यु हो जाए तो केवल उसके सगे संबंधियों को नहीं अपितु उनके रिश्तेदारों और दोस्तों को भी क्षति पहुंचती है। जिसकी मौत हुई है उसे याद कर उनकी भी आखें नम हो जाती है। हम किसी भी इंसान के जाने के बाद उसे श्रद्धांजलि देते हैं। वर्तमान समय सोशल मीडिया का जमाना है, इसी के चलते अधिकांश लोग मोबाइल पर भी श्रद्धांजलि संदेश भेजते हैं या स्टेटस पर लगाते हैं। यदि आपके भी किसी शुभचितंक या परिचित की मृत्यु हो गई है, और आप श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी की तलाश में हैं तो आपकी तलाश इस पोस्ट पर आकर समाप्त हो चुकी है। हमारे इस पोस्ट में आपको नीचे की ओर श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी मिल जाएँगे। (Shradhanjali messages in Hindi) जिसे आप मृत्यु हुए परिवार के लोगाें को भेजकर उनके प्रभुमिलन की कामना कर सकते हैं।

श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी – Shradhanjali messages in Hindi

shradhanjali-shok-sanedesh
shradhanjali in hindi

दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे.

“ह्रदय को अत्यंत पीड़ा देने वाले इस दुःख की घडी में ईश्वर से नम्र प्रार्थना करते है के दिवंगत को परमशांति और मोक्ष प्राप्त हो तथा उसके स्नेहीजन इस कठीण परिस्थिति में साहस और संयम प्राप्त करे।”

मुझे पता है कि आप अपनी माँ के अचानक निधन पर कैसा महसूस कर रहे होंगे
वह एक बहुत अच्छी माँ थी, जो हमेशा आपके चेहरे पर मुस्कान लाने में सक्षम थी !
उनकी आत्मा को शांति मिले, ॐ शांति !

एक व्यक्ति जो इस धरती से विदा लेता है,
वह वास्तव में कभी नहीं छोड़ता है,
क्योंकि वे अभी भी हमारे दिल में जीवित हैं,
हमारे माध्यम से, वे जीवित हैं। मेरी संवेदना।

आज वो हमारे बीच नहीं रहे लेकिन,
हमें भगवान से प्रार्थना
करनी चाहिए कि
वह उनकी आत्मा को शांति दे।

महाराजा दशरथ की श्री राम के पिता होने के बावजूद भी मृत्यु हुई, हम तो फिर भी इंसान हैं। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे।

यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं।

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया

समय जिंदगी का कम होगा कहा पता था,
विदाय आपकी अनपेक्षित होगी वो कहा पता था,
हर जगह खुशबू फैलाकर, स्मृति सबके दिलमें रख गए,
ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे वही प्रार्थना।

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें.

“शोकमग्न परिवार को हमारे ओर से ह्रदयभाव से सांत्वना और सद्भावना समर्पित, ईश्वर मृतक के परिजन को संयम और साहस प्रदान करे”

हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे
साथ ही हम सभी को मिलकर भगवान से प्रार्थना करना चाहिए
कि वह आपकी माँ की आत्मा को शांति प्रदान करें, ॐ शांति !

shradhanjali-shok-sanedesh
shradhanjali in hindi

याद आता है वो प्यार जो उनकी हर
डांट के पीछे छुपा रहता था,
याद आता है वो हर पल जो
उनके साथ गुजारा था।
ओम शांति🙏

आपका यूं अचानक जाना
हम सबके लिए एक
कभी ना पूरी होने वाली क्षती है,
हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि
आपकों मोक्ष की प्राप्ति हो।
हमारे पूरे परिवार की ओर से
आपको श्रृद्धांजलि

हमारे लिए किसी प्रिय की क्षति कभी भी आसान नहीं होती, अगर मैं कुछ भी कर सकता हूं, तो कृपया मुझे बताने में संकोच न करें। मेरी संवेदनाएं आपके साथ है। ॐ शांति ॐ

अति दुखित करनेवाली सूचना
भगवान उनकी आत्मा को श्री चरणों मे स्थान दें
एवं समस्त परिवार को इस हृदयविदारक दुख
को सहन करने की शक्ति प्रदान करें
ओम शांति🙏

shradhanjali-shok-sanedesh
श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी

मृत्यु अटल सत्य है और यह शरीर नश्वर है,
यह जानते हुए भी अपनो के जाने का दुःख होता है,
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि दिवगंत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।
🙏 शत शत नमन 🙏

में जो महसूस कर रहा हु, वे शब्द वर्णन किए जा सकते नहीं,
मेरी प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ हैं।
🌹 ईश्वर आपकी पवित्र आत्मा को शांति दे🌹

आपके अचानक चले जाने से हम वास्तव में बहुत दुखी हैं।
भगवान आपकी ओर से हमारी प्रार्थना स्वीकार करे।
🌷भगवान आपकी दिव्य आत्मा को शांति दें 🌷

Shradhanjali messages in hindi

परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे ।

आपके इस दुःख की घडी में ईश्वर आपको आत्मबल और संयम दे, आपके संपूर्ण परिवार को साहस और शक्ति मिले तथा मृतक के आत्मा को चिरशांति प्रदान हो।

मैं समझता हूँ कि यह एक कठिन समय है जिससे आप गुजर रहे हैं
बस इतना कहना चाहता हूँ कि मैं आपके साथ हूँ
और भगवान से प्रार्थना करूंगा कि आपकी दादी की आत्मा को शांति मिले !

फूल और प्रार्थना हमारे प्यारे दादा और
परदादा के लिए निकलते हैं
जो हमें बहुत जल्द छोड़ गए।

भगवान सब कुछ देखता और सब कुछ जानता है। वह अभी भी आपके साथ है। हौसला बनाए रखें।

वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे
भावभीनी श्रद्धांजलि
ॐ शांति ॐ

बात कड़वी है मगर सच है,
मृत्यु ही जीवन का अटल सत्य है।
दिवगंत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

सौम्यता उनकी सुगंध थी, आनंद उनका जीवन था,
सत्कर्म उनकी शोभा और परोपकार उनका कर्तव्य था,
धर्म को कभी भूलें नहीं, ऐसी आपकी दिव्य आत्मा को
ईश्वर शांति दे वही प्रार्थना।
🌹भावपूर्ण श्रद्धांजलि🌹

यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं\

मुझे यह सुनकर दुख हुआ कि आपने अपने भाई को इस तरह खो दिया,
भगवान आपको और आपके परिवार को इस दुखद स्थिति से उबरने की शक्ति दे !

श्री राम देवता होकर भी नियति के अन्दर बंधे रहे
उनके पिताजी श्री दशरथ की मृत्यु हुई
फिर हम तो इंसान हैं।
स्वयं को एवं परिवार जनों को संभालें।
ईश्वर उन दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें।

भले समय ने तुम्हें हमेशा के लिए
मुझसे दूर कर दिया है …
मैं तुम्हें याद करता रहूंगा ..
जब तक मेरी सांसें चलेंगी तब तक।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि

मैं ये कभी नहीं समझ सकता कि आप पर अभी किस कदर गुज़र रही है, लेकिन मैं अपनी प्रार्थना और संवेदना आपको देना चाहता हूँ।

shradhanjali-shok-sanedesh
श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी

जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि जो आत्मा
आज हमारे बीच नहीं है प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें

शोक ग्रस्त परिवार के प्रति संवेदना,
एक अच्छे व्यक्ति के चले जाने से दुखी हूं,
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

दिवगंत आत्मा को शांति और पूरे परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति मिले,
में इस असहनीय दुःख की घड़ी में आपके साथ हूं।
ओम् शांति 🙏

मुझे आपके पिता जी से मिलने का मौका नहीं मिला,
लेकिन आप को देखकर मैं कह सकता हूँ कि वह एक महान व्यक्ति थे
कृपया उनके निधन पर मेरी संवेदना स्वीकार करें !

उनका प्यार हमेशा हमारी यादों में रहेगा,
हम आपके हालिया नुकसान के बारे में बहुत दुखी हैं,
वे आज भी सूक्ष्म रूप से हमारे बिच मौजूद हैं,
उनका आशीष आप और आपके परिवार पर सदैव है।
ॐ शांति!

मिट्टी के बने इस शरीर को
मिट्टी का ही हो जाना है,
प्रभू की मर्जी के आगे,
किसका बस चल पाना है।
ईश्वर आपके परिवार को
इस दुख से उबरने की शक्ति दें।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि

किसी के लिए भी यह समय काफी कठिन है। लेकिन मुझे यकीन है कि आप अपने दुःख को अपने ऊपर हावी नहीं होने दोगे और जल्द ही इस से बाहर निकलोगे? मेरी प्रार्थना और संवेदना आपके साथ हैं!

आप हमेशा दूर है किन्तु आप हमारे दिलों में रहते है
आज ही के दिन आपने हम सबसे विदा ली थी
ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा शान्ति प्रदान करे

जब अपने इस संसार से विदा लेते है तो दुःख होता है,
मगर सच यह भी है कि ये शरीर नश्वर है,
हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए,
जो पुण्यात्माँ आज हमारे बीच अनुपस्थित है,
भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें।

आपने किसी ऐसे व्यक्ति को खो दिया है
जो आपके परिवार का एक विशेष हिस्सा था
भगवान उनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करें !

इन आँसुओं को बह लेने दीजिये,
दर्द में ये दवा का काम करते हैं,
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो,
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं,
लेकिन थोड़ा हौसला भी रखें
परिवार जनों को संभालें।

बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के
लिए खिलता है, भगवान तो सिर्फ
उन्हे अपने पास बुलाता है जो
उसे सबसे प्यारा लगता है।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि

हमेशा याद रखें कि आपके पास अपने दर्द को साँझा करने के लिए दोस्त हैं। आज मैं आपके साथ उसी तरह खड़ा हूं जैसे आप इतने सालों से मेरे साथ खड़े थे। मेरी संवेदनाएं स्वीकार करो! भावपूर्ण श्रद्धांजलि

दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो धैर्य और संतुलन रखिये,
समय आपको हारने नही देगा,
दिवगंत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

हाथ पर छिपकली गिरने से क्या होता है ?दूध गिरने से क्या होता है ?
Period में Lip Kiss करने से क्या होता हैGanja खाने से क्या होता है ?
Current लगने पर क्या होता है ENO पीने के फायदे और नुकसान
ताड़ी पीने से क्या होता है  मासिक धर्म स्वच्छता के नारे, सन्देश 
पैर में काला धागा बांधने से क्या होता हैं.सल्फास का यूज़ कैसे करें, खाने के नुकसान
 चुना खाने से क्या होता है लड़कों के बाल जल्दी बढ़ाने के 21 उपाय
गुल खाने से क्या होता है Manforce खाने से क्या होता है

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status