नागदा के पूर्व कांग्रेस पार्षद के बेटे को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी
नागदा के पूर्व कांग्रेस पार्षद के बेटे को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी | Nagda News: Threat to implicate Nagda’s former Congress councilor’s son in a rape case
- नागदा में पूर्व कांग्रेस पार्षद के बेटे को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 12 लाख ऐंठे
- सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद युवती पर दर्ज हुआ केस
Nagda News। नागदा के पूर्व कांग्रेस पार्षद के बेटे को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने, धमकाने और ब्लैकमेल कर 12 लाख रुपए वसूलने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं कुछ माह पूर्व युवती द्वारा युवक को धमकाकर इंदौर में एक फ्लैट ले लिया गया है। जिसके बाद खर्च पूरे करने के बहाने से वसूली की गई। मामले को लेकर युवक ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है।
शिकायत में युवक ने सीएम कार्यालय के बाहर धरना देने की धमकी भी दी है। जिसके बाद इंदौर विजय नगर पुलिस हरकत में आकर युवती के खिलाफ एक्सट्रार्शन का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार नागदा निवासी कांग्रेस पार्षद रहे टीकाराम टटावत के बेटे महेश टटावत के साथ ब्लैकमेल की घटना हुई है।
जिस युवती के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है, उसकी मुलाकात महेश से करीब साढ़े चार साल पहले एक विवाह समारोह में हुई थी। युवती की मां ने उसे महेश के पिता से पुरानी दोस्ती का हवाला देकर युवती से मिलवाया था। जिसके बाद दोनों में दोस्ती गहरी हुई और युवती ने महेश के घर आना जाना शुरू कर दिया। इसी दौरान दोनों लिव इन में रहने लगे।
एक हजार रुपए से शुरू हुई मांग
देनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि, महेश के पिता 12 साल पूर्व दिवंगत हो चुके हैं। जिसके बाद से वह उनकी किसानी का कार्य संभाल रहा है। दोस्ती बढ़ी तो युवती ने पहले एक से दो हजार रुपए की मांग की।
जिसके बाद से वह घर के काम करवाने लगी जैसे – नया पंखा लगवाना है, नए दरवाजे लगवाने इत्यादि कार्यों के लिए रुपए की मांग करने लगी। एक बार युवती और महेश का विवाद हुआ जिससे आक्रोशित होकर युवती ने नागदा में महेश के खिलाफ मारपीट व धमकाने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। फिर 75 हजार रुपए वसूलकर युवती द्वारा शिकायत वापस ली गई।
सुसाइड करने वाला था युवक
मिली जानकारी अनुसार युवती की प्रताड़ना से तंग आकर महेश ने जान देने की ठान ली थी। जिस पर पत्नी, बच्चे और दोस्तों ने युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत दी। महेश ने दैनिक भास्कर को बताया है कि, युवती और उसकी मां आए दिन रुपयों की मांग कर घर के काम करवाने लगी। मैं इनके जाल में फंसता चला गया।
इज्जत बचाने के लिए महेश दोनों की जरूरतों को पूरा करता रहा। युवती ने महेश का पीछा छोड़ने के लिए इंदौर के स्कीम-78 में फ्लैट दिलाने की बात कही। फिर युवती ने मॉडलिंग में करियर बनाने का बोला। इनकी मांगे पूरी करने के लिए महेश को नागदा की जमीन गिरवी रखनी पड़ी।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |