nagda news. अज्ञात कारणों के चलते लैंक्सेंस उद्योग के कर्मचारी ने पंखे पर फांसी का फंदा लटकाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना उस वक्त की है जब मृतक के परिजन वैवाह समारोह में शामिल होने के लिए समीपस्थ ग्राम रोहलखुर्द गए थे। बारात के लौटने के बाद घटना का पता चल सका।
मिली जानकारी अनुसार गर्वनमेंट कॉलोनी निवासी अर्जुन खरे ने बीते मंगलवार रात करीब 8 बजे फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिरलाग्राम पुलिस ने शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। फिलहाल मौत का कारण पता नहीं चल सका है।
nagda news : शासन को 6 लाख का चूना लगाने वाला ठेकेदार तीन साल बाद गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि मृतक के भतीजे आनंद खरे की बारात समीप के गांव रोहलखुर्द गई थी। मृतक घर की देखभाल के लिए घर पर ही था। बुधवार शाम को बारात जब घर लौटी तो घटना के बारे में परिजनों को पता चला। बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमंत जादौन के अनुसार गर्वनमेंट कॉलोनी में फांसी लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेजा गया है। मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है। जांच की जा रही है।
Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप