नैत्र परीक्षण शिविर में 94 मरीजो का ऑपरेशन

Nagda News। लायंस क्लब नागदा के तत्वाधान में नैत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 94 मरीजो का ऑपरेशन के लिए चयन हुआ था। जिन्हें श्री मुरलीधर कृपा हाॅस्पिटल मक्सी ले जाया गया। जहां पर आंखो का सफल ऑपरेशन हुआ। बुधवार दोपहर 1 बजे सभी मरीज आदित्य विद्या मंदिर स्कूल परिसर पहुंचे।

इसे भी पढ़े : WhatsApp को टक्कर देने आया नया भारतीय एप संदेश, जानिए सरकार कब करेगी लॉन्च

जहां लायन अध्यक्ष कमलेश जायसवाल ने उनका अभिनंदन कर उन्हें बिस्किट वितरीत किए। लायन अध्यक्ष जायसवाल ने सभी मरीजों से वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने वहां अच्छी व्यवस्था व किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होने की बात कही। इस अवसर पर प्रीति कमलेश जायसवाल, अमन जायसवाल, गीता सेन, हरीश मालवीय आदि उपस्थित थे। जानकारी लायंस अध्यक्ष पीआरओ नीरज सोनी ने दी।

94-patients-operated-in-eye-test-camp
ऑपरेशन करवाकर लौटे मरीज।

Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का  लोकल न्यूज एप।

Google News पर हमें फॉलों करें.