Newsभैंरट

मुंह का स्वाद ही नहीं भूख भी बढ़ाती है कच्चे आम-पुदीने की चटनी

PROMOTED CONTENT

दोस्तों गर्मी का मौसम अपने शबाब पर है. इस मौसम में कच्चे आम-पुदीने की चटनी (Kacche Aam Pudina Chutney) की रेसिपी लेकर आये है. गर्मियों के मौसम में कच्‍चा आम शरीर को ठंडा रखता है और पाचनतंत्र को मजबूत बनाता है. इतना ही नहीं इससे इम्यूनिटी बढ़ती है.  विटामिन सी का अच्‍छा सोर्स होने के कारण यह बॉडी को डिहाइड्रेटेड नहीं होने से बचाता है. पुदीने डाइजेशन सिस्टम को भी ठीक करने में मदद करता है.

PROMOTED CONTENT

गर्मियों में कच्‍चे आम और पुदीने की चटनी (kairi mint chutney) खाने से लू नहीं लगती हैं. इसकी सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसे बनाना बहुत आसान है और कुछ ही चीजों से आप इसे बना सकती हैं. मुंह का स्वाद खराब हो या खाना खाने की इच्छा कम हो रही हो, दोनों ही परेशानियों को दूर करने में कच्चे आम और पुदीना से बनी चटनी (green mango mint chutney)आपकी मदद कर सकती है. आइए लेख के जरिए जानते है कच्चे आम-पुदीने की चटनी की रेसिपी.

आवश्यक सामग्री :

  • पुदीना- 2 कप
  • कच्चा आम – 1 (बड़े साइज का)
  • प्याज़ – 2 (मीडियम साइज की)
  • हरी मिर्च- 4-5
  • भुना जीरा- 1 छोटी चम्मच
  • काला नमक – स्वादानुसार
  • नमक – स्वादानुसार

kacche-aam-pudina-chutney

बनाने की विधि :

  • पुदीने और आम की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को तोड़कर, इसे साफ पानी से अच्‍छी तरह से धो लें.
  • जिसके बाद इसे छलनी में डालकर पानी निकलने के लिए रख दें.
  • आम और प्याज़ को अच्‍छी तरह से छील कर धो लें. इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर लें और आम की गुठली को फेंक दें.
  • जीरा लेकर उसे तवे पर भूनकर पीस लें.
  • अब मिक्‍सर के जार में आम के टुकड़े, कटी प्याज़, पुदीने के पत्ते, हरी मिर्च, नमक, काला नमक और जीरा डालकर उसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें.
  • आपकी चटपटी चटनी तैयार हैं, इसे बाउल में डालकर फ्रीज में स्‍टोर करें.
  • चटनी में थोड़ा खट्टा मीठा स्‍वाद चाहिए, तो आप इसमें थोड़ी सी चीनी भी मिला सकती हैं.

इसे भी पढ़े :

PROMOTED CONTENT

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status