https://bit.ly/CricazaSK
Newsभैंरट

तुलसी की चटनी घर में आसानी से बनाएं, जानें रेसिपी

दोस्तों आपने तीखी, चटपटी, मीठी कई तरह की चटनी खाई होगी और हरे धनिए, हरी मिर्च, टमाटर, लहसुन और भी कई तरह की चटनी बनाई होगी। लेकिन क्या अपने ऐसी चटनी बनाई है जो तुलसी के पत्तों से बनाई जाती है. वह खाने में टेस्‍टी होने के साथ ही सेहतमंद भी होती है.(Tulsi Ki Chutney Recipe)

गर्मा-गर्म पकौड़ेे और समोसे के साथ अगर तीखी चटनी खाने को मिल जाए तो इनका स्‍वाद दोगुना हो जाता है. इतना ही नहीं यदि खाने के साथ चटपटी चटनी हो तो बोरिंग खाना भी मजेदार लगता है और खाने का जायका और भी बढ़ जाता है. आइए इसे बनाने की आसान रेसिपी के बारे में जानते हैं.

tulsi-ki-chutney-recipe

बनाने की विधि :

  • सबसे पहले हरा धनिया और तुलसी के पत्तों को अच्‍छी तरह से धो लें.
  • फिर एक बाउल लेकर उसमें हरा धनिया, तुलसी के पत्तेे, लाल मिर्च, अदरक, हरी मिर्च, ऑलिव ऑयल डाल लें।
  • इसके बाद इसमें नींबू का रस व स्वादानुसार नमक डाल दें.
  • अब इन सभी सामग्री को अच्छी तरह पीस लें. आपकी चटनी तैयार है.
  • आप इस चटनी का लुफ्त पकौड़े, समोसे या खाने के साथ ले सकती हैं.
  • दोस्तों तुलसी को सेहत के लिए वरदान माना जाता है और सर्दी जुकाम होने पर अक्‍सर हमारे घर के बड़े हमें तुलसी की चाय पीने की सलाह देते हैं.

इसे भी पढ़े :

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKML63lwswseCuAw?hl=en-IN&gl=IN&ceid=IN:en

KAMLESH VERMA

बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है.

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status
सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी