Newsधर्म
2024 Happy Navratri 1st Day Wishes : नवरात्रि के पहले दिन की शुभकामनाये
नवमी तिथि पर माता सिद्धिदात्री के पूजन के साथ कन्या भोज कराने के बाद नवरात्रि के व्रत का पारण किया जाता. यानी व्रत का समापन किया जाता है. इस पवन अवसर पर माँ शैलपुत्री के भक्तों के लिए एक संदेशों और मंत्रों से भरा एक लेख लेकर आये हैं.
2024 Latest First Day of Navratri Wishes and Status in Hindi | माँ शैलपुत्री के प्रथम दिवस के सन्देश और शायरियां
हिंदू समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले नवरात्रि के दिनों में क्रमशः शैलपुत्री माता, ब्रह्मचारिणी माता, चंद्रघंटा माता, कूष्मांडा माता, स्कंदमाता, कात्यायनी माता, कालरात्रि माता, महागौरी और सिद्धिदात्री माता का पूजन किया जाता है. नवमी तिथि पर माता सिद्धिदात्री के पूजन के साथ कन्या भोज कराने के बाद नवरात्रि के व्रत का पारण किया जाता. यानी व्रत का समापन किया जाता है. इस पवन अवसर पर माँ शैलपुत्री के भक्तों के लिए एक संदेशों और मंत्रों से भरा एक लेख लेकर आये हैं. जिसे आप अपने रिश्तेदारों और मित्रो के साथ साँझा कर सकते हैं.
या देवी सर्वभूतेषु शैलपुत्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:। ओम् शं शैलपुत्री देव्यै: नम:। जय माँ शैलपुत्री
Happy Navratri 1st Day Shayari
Table of Contents
प्रथम दुर्गा त्वंहि भवसागरः तारणीम्। धन ऐश्वर्य दायिनी शैलपुत्री प्रणमाम्यहम्॥
दिव्य है मां की आंखों का नूर, संकटों को मां करती हैं दूर, मां की ये छवि निराली नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।। जय माँ शैलपुत्री
Jai Maa Shailputri Wishes
देवी मां के कदम आपके घर में आएं, आप खुशी से नहाएं परेशानियां आपसे आंखें चुराए प्रथम नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं जय माँ शैलपुत्री
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आप के परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें मां अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें। जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
Jai Mata Di Status
ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥ वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्। वृषारुढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ जय माता दी।
माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोड़ा सा प्यार देना हमें, तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें आप सभी को माँ शैलपुत्री के प्रथम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Navratri Status in Hindi
चांद की चांदनी, बसंत की बहार फूलों की खुशबू अपनों का प्यार मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः शारदीय नवरात्रि की शुरुआत की आपको बहुत-बहुत बधाई.