Bewakoof Hotel Giridih Jharkhand : दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि कोई अपने होटल का नाम बेवकूफ रख सकता है. जरा सोचिए यदि आपको कोई बेवकूफ कह दे तो आपके दिमाग का पारा कहा पहुंच जाएगा. लेकिन झारखंड के गिरिडीह में तो अजीब ही कारनामा हुआ है. वहां कई होटलों के नाम बेवकूफ रखे गए हैं जिनमें से एक होटल तो 70 के दशक से खुला है. चलिए आपको बताते हैं, आखिर इस होटल का ऐसा नाम क्यों रखा गया.
जब ये बात गोपीराम को पता चली तो उसने अपने होटल का नाम ही Bewakoof Hotel रख दिया और होटल के बाहर ‘बेवकूफ होटल’ का साइनबोर्ड लगा दिया. ऐसे अजीब नाम का होटल देखकर लोगों की भीड़ आने लगी और धीरे-धीरे ये होटल प्रसिद्ध होने लगा. एक ब्रांड बन जाने की वजह से अब लोग अपने होटल का नाम भी लगभग इसके जैसा ही रखने लगे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर भी Bewakoof Hotel के साइनबोर्ड की तस्वीर अक्सर वायरल होती रहती है जिससे देश के दूसरे हिस्सों में भी लोग इसके बारे में जानने लगे हैं.