Bihar NewsNews

काजल राघवानी का नया गाना मचा रहा है धमाल…जानें कैसे ?

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का भोजपुरी गाना ‘जान गईनी ए हो जान’ (Jaan Gayini Ye Ho Jaan) यूट्यूब पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) फिल्मों में धमाल मचाने के बाद यूट्यूब पर अपने सोलो सॉन्ग्स रिलीज कर रही हैं. हाल ही की बात करें तो एक्ट्रेस ने ‘जान गईनी ए हो जान’ (Jaan Gayini Ye Ho Jaan) गाना दर्शकों के बीच रिलीज किया है.

इस गाने में साड़ी अवतार में काजल बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है जबकि इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है. गाना रिलीज होने के बाद से ही फैंस तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘खेसारी लाल यादव से लड़ाई होने के बाद अपने खुद गाना रिलीज किया, सच में आपके अंदर काफी दम है.’ यूट्यूब पर इस गाने को 17 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. यहां देखिए गाने का शानदार वीडियो………

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status