Newsधर्म

50+ Chhath Puja Wishes and Quotes in Hindi 2023 | छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, कोट्स, विशेस और स्टेटस

50+ Chhath Puja Wishes and Quotes in Hindi 2023 | छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, कोट्स, विशेस और स्टेटस

छठ पूजा (Chhath Puja in hindi ) सूर्य उपासना का एक विशेष पर्व है. पृथ्वी की हरियाली हो या फूलों की लाली, पत्तों की कोमलता हो या चन्द्रमा की शीतलता सभी कुछ भगवान सूर्य के कारण ही संभव होता है. जिसके बिना पेड़ पौधे, जीव-जन्तु, यहां तक की प्रकृति की कल्पना असंभव है. भारत वर्ष  लोक आस्था और परम्पराओं का देश है. ऋषियों कि यह भूमि जहॉं उगते हुए सूर्य के साथ-साथ डूबते हुए सूर्य को भी नमन किया जाता है.

50+ Chhath Puja Wishes and Quotes in Hindi 2023 | छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, कोट्स, विशेस और स्टेटस

Table of Contents

 

आया है भगवान सूर्य का रथ, आज है मन भावन सुनहरी छठ और मिले आपको सुख सम्पति अपार, छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार। Happy Chhath Puja
कोई दुःख न हो, कोई गम न हो, कोई आंख भी नम न हो, कोई दिल किसी का तोड़े न, कोई साथ किसी का छोड़े न, बस प्यार का दरिया हो, काश छठ पूजा ऐसी हो … Happy Chhath

 

लोक-अस्था के महापर्व छठ पूजा के द्वितीय दिन खरना की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं….
छठी मइया का आशीर्वाद हो, धन की वर्षा हो इतनी की, हर जगह आपका नाम हो, दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो, यही शुभकामना है हमारी… ये छठ आपके लिये बहुत ख़ास हो।

 

Chhath Puja ki Shubhkamnaye | छठ पूजा की शुभकामनाएं

 छठ पूजा के महापर्व पर छठ मां की जय हो, धन-धान्य समृद्धि से भरा रहे घर, हर कार्य में आपकी विजय हो। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं …
आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाए. यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।

 

निसर्ग को वंदन करें, मन में श्रद्धा और स्नेह भरे, छठ पूजा के शुभ अवसर पर, आओ दिल से एक दूसरे को याद करें। छठ पूजा की शुभकामनाएं ….
आशीर्वाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले अपनों से, खुशियां मिले जग से, दौलत मिले रब से, यही दुआ करते हैं हम दिल से।  छठ पूजा की शुभकामनाएं ….

 

मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बहार, आपको मुबारक हो छठ का त्योहार….

Aap Sabhi ko Chhath Puja ki Hardik Shubhkamnaye | छठ पूजा शुभकामनाएं

सबके दिलो मे हो सबके लिए प्यार, आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार, इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म, छठ पूजा का हम सब करे वेलकम। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं ….

 

छठ का मतलब है सूर्य की पूजा, मिलकर हम सब भगवान सूर्य का

शुक्रिया मानते हैं, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

छठ का आज है पावन त्‍योहार, सूरज की लाली माँ का हैं उपवास जल्दी से आओ अब करो न विचार छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद छठ पूजा की शुभकामनाएं…
जो हैं सारे जगत के पालनहार, सात घोड़ों की है जिनकी सवारी, न कभी रुके न ही कभी देर करे, ऐसे हैं हमारे सूर्य देव, आओ मिलकर करें, इस छठ पर उनकी पूजा छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

सदा दूर रहो गम की परछाईयों से, सामना न हो आपका कभी तन्हाइयों से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका यही दुआ है दिल की गहराइयों से.. छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Chhath Puja Wishes in Hindi | छठ पूजा विशेज 2023

पूरे भारत में मनाए जाने वाले मकर संक्रांति कि तरह छठ पूजा सूर्योपसना का एक पर्व है.सूर्य उपासना का प्रचलन वैदिक काल से है. जिसका उल्लेख ऋग्वेद में पढ़ने को मिलता है. स्कंद पुराण में भी सूर्य उपासना का उल्लेख पढ़ने को मिलता है. छठ पूजा लोकआस्था का एक ऐसा महापर्व है, जो अपने आप में एकदम अनूठा है. इस महापर्व की खुशियों को आप नीचे दिये गये छठ पूजा बधाई संदेश (chhath puja wishes in hindi) के जरिए अपनों के साथ बांट सकते हैं.

Chhath Puja Wishes in Hindi 
छठ का आज है पावन त्यौहार, सूरज की लाली माँ का हैं उपवास, जल्दी से आओ अब करो न विचार, छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद। छठ पूजा की शुभकामनाएं
छठ पूजा आयें बनके उजाला, खुल जाएं आप की किस्मत का ताला, हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला, यहीं दुआ करता है आपका ये चाहने वाला। हैप्पी छठ पूजा …

 

शक्ति ईश्वरीय प्राणियों में हो प्रवाहमान, आसुरी प्रवृतियां सदैव डरती रहें। भगवान सूर्य का आशीष रहे शीश पर छठि मइया सबका भण्डार भरती रहें।।
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आने वाल हर दिन लायें खुशियां अपार, इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम, छठ पूजा 2022 को हम सब करें वेलकम।

 

हे ईश्वर निराकार छठ के प्रसाद को करें, स्वीकार कृपा करें वे हम सभी पर सिद्ध हो, ये छठ का त्यौहार, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

chhath puja wishes quotes in hindi | छठ पूजा विशेस कोट्स हिंदी में

इससे पहले कि शाम हो जाए, मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाएं, और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं, आपको छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो, हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो, कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा, छठ पूजा मुबारक हो मेरे यार।
त्याग ही जीवन का प्रथम तीर्थ है, कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है, सूर्य देव को प्रार्थना अर्पित कीजिये, छठ पर्व की शुभकामना हमसे ले लीजिये।

 

देखी मैंने नयी नयी दुनिया , देखी मैंने नयी नयी खुशियाँ , दिवाली जब जाता दुःख तब होता है , फिर आती है खुशियां हज़ार , छठ पूजा खुशियां लती है बेशुमार।
छठ का पर्व आया संग खुशियाँ ही खुशियाँ लाया, सुख समृद्धि के आशीर्वाद को देने फिर, छठ पर्व आया हमारे प्रार्थना को सूर्यदेव करें स्वीकार, छठ पूजा की शुभकामनाएं…

 

chhath puja wishes images in hindi | छठ पूजा शुभकामनाएं इमेज सहित 

मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बहार। आपको मुबारक हो छठ का त्योहार …
छठ का आज है पावन त्‍योहार, सूरज की लाली माँ का हैं उपवास जल्दी से आओ अब करो न विचार छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद छठ पूजा की शुभकामनाएं…

 

chhath-puja-ki-hardik-shubhkamnaye-in-hindi
Chhath Puja attitude status in Hindi
पालनहार है जो विश्व का, साथ घोड़ों की करते हैं जो सवारी, न कभी झुकें न ही कभी रुकें, ऐसे सूर्य देव आपको सुख समृद्धि दें, हैप्पी छठ पूजा …
पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटो का सामना, जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे, छठ पर हमारी यही शुभकामना.. Happy Chhath Puja

 

अपनों का साथ और प्यार, इस पावन अवसर पर आप सभी को  प्यार. छठ की शुभकामनाएं…!

chhath-puja-ki-hardik-shubhkamnaye-in-hindi
Chhath Puja attitude status in Hindi

 

happy chhath puja wishes in hindi | हैप्पी छठ पूजा विशेष 2023 

सुनहरे रथ पर होके सवार, सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार, छठ पर्व की शुभकामनांए, मेरी ओर से करें स्वीकार, हैपी छठ पूजा।

 

छठ मैया आशीर्वाद दे इतना, की सब जगह आपका नाम हो, दिन दूना रात चौगुना व्यापार हो, घर और समाज में आप करें राज, यहीं कामना है हमारी आपके लिए, छठ की ढेरों शुभकामनाएं,
जरा-सा मुस्कुरा देना छठ से पहले, हर ग़म को भुला देना छठ से पहले, न सोचो किस-किस ने दुख दिया, सबको माफ कर दो छठ से पहले। आप और आपके परिजनों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

 

हम प्रार्थना करते हैं भगवान से कि वो आपको शान्ति, शक्ति, सम्पत्ति, स्वरूप, सयंम, सादगी, सफ़लता, समृद्धि, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, सरस्वती और स्नेह दें। छठ पूजा की बधाई।।
आपका एवं आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे। छठ पर्व पर हमारी ऐसी शुभकामनाएं हैं।।

 

Chhath Puja Quotes in Hindi |  छठ पूजा कोट्स 2023

छठ पूजा (chhath puja 2023) का वर्णन सनातन संस्कृति के वेदों और पुराणों में भी पढ़ने को मिलता है. छठ पूजा एक ऐसी पूजा, जिसमें न मंदिर की जरूरत होती है और न ही मूर्ति पूजा आवश्यक है. वस्तुतः इसमें प्रकृति की पूजा खुले अम्बर के तले प्रकृति प्रदत चीजों से की जाती है. यही छठ पूजा की संध्या कालीन सूर्य पूजा का मकसद होता है. छठ पर्व पर बने ये कोट्स (chhath puja quotes in hindi) भी इस पर्व का बखान करते हैं.

Chhath Puja Quotes in Hindi
खुशियों का त्योहार आया है, सूर्य देव से सब जगमगाया है, खेत खलिहान धन और धान, यूं ही बनी रहे हमारी शान। छठ पूजा की शुभकामनाएं ….

 

हे ईश्वर निराकार छठ के प्रसाद को करें स्वीकार, कृपा करें वे हम सभी पर, सिद्ध हो ये छठ का त्यौहार छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं ….
छठ पर्व है पुरुषार्थ का, सूर्य के दिव्यार्थ का,

सांझ का अर्घ देकर, पाप से युद्ध यह चलता रहे, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं …
हर तरफ बिखरल बा छठ परब के छटा निराली, इ छठ मइया के, परब ले आवे ला खुबे खुशहाली, रऊंवा सब के भी छठ मइया दी खुब खुशी आपार, मुबारक होखे सबका खातिर छठ माता के त्योहार… छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

 

पालनहार हवे जे संसार के , सात घोडा के करेले उ सवारी ,

ना कबहू झुके ना ही कबहू रुके, सूरुज देव तहरा के सुख और समृद्धि देंस ।

 

Quotes on Chhath Puja in Hindi | कोट्स ऑन छठ पूजा इन हिंदी 

सात घोड़ों के रथ पर सवार, भगवान सूर्य आएं आपके द्वार, किरणों से भरे आपका घर संसार, छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार।
छठ के त्योहार के साथ ही आपके जीवन में नई रौशनी आए, उन्नति के नये रास्ते खुले, खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए। हैप्पी छठ पूजा …

 

हे मईया तुम कृपा करने वाली हो, भक्तों को सुख देने वाली हो, भक्तों के कष्टों के लिए, तुम जल्दी आने वाली हो,
त्याग ही जीवन का प्रथम तीर्थ है, कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है, सूर्य देव को प्रार्थना अर्पित कीजिये, छठ पर्व की शुभकामना हमसे ले लीजिये …

 

जब चिड़िया बाग़ में चहचहाती है, छठ माँ जब प्यार बरसाती है,

सब के जीवन में खुशियाँ भर जाती है, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं….

 

Chhath Puja Quotes in Hindi Short | शार्ट छठ पूजा कोट्स 

करो पूजा सूर्यदेव की, मनाओ छठ पूजा पर्व धूमधाम। रहो सदा खुश, करो दुनिया में अपना नाम।
छठ का मतलब है सूर्य की पूजा, हम इसके ज़रिये भगवान सूर्य का शुक्रिया मानते है, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…..

 

परिवार में खुशियों की बहार आ जाये, जो एक बार छठी मैया के शरण चला जाये। जय हो छठ पर्व की….
छठ का है आज पावन दिन, मिलकर मनाओ प्यारा त्यौहार, आज करो सूर्य देव की पूजा! हैप्पी छठ पूजा..!

 

ॐ सूर्याय नमः, छठ पर्व की शुभकामनाएं ….

Chhath Puja Emotional Quotes in Hindi | इमोशनल छठ पूजा कोट्स

जिनका सूरज आज मलिन है कल चमकेगा, बाँस के सूप पर साँझ के सूर्य को आस का अर्ध्य है… Happy Chhath Pooja

 

जिंदगी की भागदौड़ तो कभी खत्म न होगी.. थोड़ा वक्त निकालते हैं.. छठ में इस बार गांव चलते है.. इस बार छठ अपने पूरे परिवार के साथ मनाते है..
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आने वाला हर दिन लाए खुशियां अपार, इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम छठ पूजा 2022 को हमसब करें वेलकम

 

फूल की शुरुआत कली से होती है.. जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है, प्यार की शुरुआत अपनों से होती है, अपनों की शुरुआत आपसे होती है।। हैप्पी छठ पूजा

 

Happy Chhath Puja Quotes in Hindi | हैप्पी छठ पूजा कोट्स

छठ का पूजा जो करता है, सुकून दिल को मिलता है, सुबह-सुबह जो जाते घाट पे, हर्ष भी उल्लाष देखने को मिलता है, कितने भक्त है छठी मईया के, देख के मन खुश हो जाता है। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए 2022!!
 पूरे हो आपके सारे AIM, सदा बढती रहे आपकी FAME, मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती, और मिले a lot of Fun & Masti. आपको और आपके पूरे परिवार की मेरी तरफ से हैप्पी छठ पूजा..!!!!

 

उपहिले पहिले हम कईनी, छठी मईया व्रत तोहार, करिह क्षमा छठी मईया, भूल चुक गली हमार !! छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं !!
सुख समृद्धि आपको मिले इस पर्व पर, दुख से मुक्ति मिले इस पर्व पर, छठी मईया का आशीर्वाद हो आपके साथ और लाखों खुशिया मिले इस पर्व पर। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

छठ के इस शुभ अवसर पर, मेरी शुभकामनाएं कबूल कीजिये, खुशी के इस माहोल में, हमको भी शामिल कीजिये।

Chhath Puja Best Quotes in Hindi | बेस्ट छठ पूजा कोट्स 2023 

एक खूबसूरती…! एक ताजगी…! एक सपना….! एक सच्चाई…! एक कल्पना…! एक अहसास…! एक आस्था…! एक विश्वास…! यही है छठ की शुरुआत। शुभ रहे आपका छठ का पर्व। हैप्पी छठ पूजा

 

गुज़र गई रात खिल गया है नया सवेरा, हवाओं में फ़ैल रहा फूलों की खुशबुओं का बसेरा, गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा, हो मुबारक़ तुम्हे यह महकता छठ पर्व का सवेरा।
छठ पूजा का पावन पर्व, करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम, आपको मिले सुख-शांति अपार, छठ पूजा की शुभकामनाएं

 

इस छठपूजा में आपको प्यार मिले जहाँ का, ख़ुशी मिले संसार की और बादशाहत मिले ज़मीं के साथ साथ आसमान की, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!
नदी किनारे आये जब सूरज की लाली, सब होते खड़े लिए हांथ में थाली, आग्रह देते सब सूर्य देव को, भोग लगते सब छठी मइया को, छठ का त्यौहार मुबारक हो सबको।

 

Chhath Puja Status in Hindi | छठ पूजा स्टेटस

छठ पूजा पर शुभकामाएं हों फिर छठ की विशेज (Happy Chhath Puja wishes in hindi) आप इसे सोशल मीडिया पर स्टेटस के तौर पर लगाना तो जरूर चाहेंगे. छठ पूजा में किसी भी ब्राह्मण और पुरोहित की आवश्यकता नहीं पड़ती है और न ही किसी मंत्रोच्चार की. इस पूजा में भक्त और भगवान के बीच कोई मघ्यस्थ नहीं होता. यहाँ तक की इसमें बाहरी मिठाई तक चढ़ाने की परंपरा नहीं है. इस पूजा में घर पर ही निर्मित चावल का लड्डू एबं गेंहू आटे से बना ठेकुआ चढ़ाया जाता है. यह पूजा सादगीपूर्ण, आडम्बर रहित और संभवतः कर्मकांड से कोसो दूर हैं.इसका विधि-विधान बेहद ही रोचक और काफी सरल है.तो फिर देर किस बात कि यहां हम आपको दें रहे हैं. छठ पूजा स्टेटस इन हिंदी के बेस्ट कलेक्शन जिसे आप फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या फिर व्हाटसएप पर लगा सकते हैं. सोशल मीडिया के जरिए त्योहार की शुभकामनाएं देकर त्योहार की मिठास बढ़ा सकते हैं. पढ़िए और शेयर कीजिए ये छठ पूजा स्टेटस (Chhath Puja Status in Hindi) ..

Chhath Puja Status in Hindi
 हरदम खुशियां हों साथ, कभी दामन न हो खाली, हम सभी की तरफ से आपको हैप्पी छठ पूजा …

 

है महत्व जिस धर्म का उसके अनुमोदन का पर्व है छठ, पावन मन की श्रद्धा, ऊर्जा संवेदन का पर्व है छठ।
निसर्ग को वंदन करें, मन में श्रद्धा और स्नेह भरें, छठ पूजा के शुभ अवसर पर, आओ दिल से एक दुसरे को याद करें … हैप्पी छठ

 

हरदम खुशियां हो साथ, कभी दामन ना हो खाली, हम सभी की तरफ से, आपको छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं…
आप हमारे दिल में रहते है, इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है, हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको, इसलिए सबसे पहले छठ त्योहार विश करते हैं।

 

Chhath Puja status in Hindi 2 line | छठ पूजा स्टेटस इन हिंदी

एक पूरे साल के बाद छठ पूजा का दिन आया है, सूर्य देव को नमन कर हमने इसे धूमधाम से मनाया है।
छठ पूजा आए बनके उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला। हैप्‍पी छठ पूजा

 

छठी मैया पूर्ण करें आपकी हर मनोकामना, दिल से हम दे रहे है आपको यही शुभकामना… हैप्पी छठ पूजा।
सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति, यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…

 

आप जहां भी हों आपकी जो भी इच्छा हो छठ के इस त्योहार पर आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों ….

Chhath Puja whatsapp status in Hindi | छठ पूजा व्हाट्सएप स्टेटस

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू, खीर,अन्नानास, निम्बू, और कद्दू, छठी मैया करे हर मुराद पूरी, बांटे घर-घर लड्डू… जय छठी मैया

 

आया है भगवान सूर्य का रथ, आज हे मनभावन सुनहरी छठ और मिले आपको सुख संपति अपार, छठ पूजा की शुभकामनाएं करें स्वीकार। जय हो छठी मईया ….
पूरे साल के बाद, छठ पूजा का दिन आया है, सूर्य देव को नमन कर, चलों मानते हैं छठ पूजा का त्योहार! छठ पूजा की बधाई!

 

एक खूबसूरती…!

एक ताजगी…!

एक सपना….!

एक सचाई…!

एक कल्पना…!

एक अहसास…!

एक आस्था…!

एक विश्वास…!

ये है छठ की शुरुआत, Happy Chhath

 

Fb status in hindi Chhath Puja | फेसबुक के लिए स्टेटस छठ पूजा

पवित्रता, आस्था और विश्वास के प्रतीक छठ पर्व की हार्दिक मंगल कामनाएं। Happy Chhath Puja …
चढ़ते सूरज को प्रणाम करने वाली दुनिया में भारत ही है जहॉं ढल रहे सूर्य को भी कृतज्ञ-अर्घ्य देने की परंपरा है।

 

छठी मैया का आशीर्वाद मिल जाएँ, तो मेरा जीवन खुशियों से खिल जाएं…. जय हो छठी मैया की
आयेगी वो जब घाट पे “छठ पूजा” के लिए आपने माँ के साथ, हम भी कमबख्त उसे देखा करेंगे हाथ मे लिए अपने चाय के साथ!

 

एक दुआ मांगते है हम अपने रब से, चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हो इस छठ पर आपकी, और आप मुस्कुराये दिल-ओ-जान से।

Happy Chhath Puja status in Hindi | छठ पूजा पर स्टेटस

छठ पूजा का सुंदर त्योहार, त्योहार है आनंद का, त्योहार है प्रार्थना का, त्योहार है अपने हिंदुस्तान का, हैपी छठ पूजा।

 

निर्विकार निर्जल व्रत पूजा,पूर्ण करे हर मंशा को सूर्य देव की उपासना का अभिवादन का पर्व है छठ।
आजू खरना के दिने माई के दसो अंगुरी ज़ोर के, आ रऊनी सभन व्रती लोगन के खूब सारा शुभकामना

 

छठ हमारी परम्परा है और हम चाहे कहीं भी रहें अपनी संस्कृति और परंपरा को संजोए रखेंगे।

 

Chhath Puja attitude status in Hindi | छठ पूजा का स्टेटस

अन्ना डेलु… धन डेलु… डेलुन तू समंगवा, छठि मइया एहु बरसिया करब हम वरतिअन्न, बास निभाई तू संघा। हैप्पी छठा पूजा
संध्या जल में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य से मंगल-कामना कर रहे, सभी व्रतियों का सौभाग्य अचल रहे। अनुष्ठान का अभीष्ट सब तक पहुंचे तथा समस्त सदिच्छाएं पूर्ण हों। जय हो…. आप सभी को संध्या अर्घ्य की ढेर सारी शुभकामनाएं

 

आपन परब “छठ” काल नहाय-खाय से शुरू हो गइल बा। रऊआ सभन लोग के दऊरा भर शुभकामना।
सत्य, सदाचार, प्रेम और भक्ति, यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति, हैप्पी छठ पूजा

 

आपको और आपके समस्त परिवार को छठ पूजा के पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं!!

लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा प्रकृति प्रदत चीजों व घर पर ही निर्मित विशेष पकवान से होती है. छठ पूजा में प्रसाद के रूप विभिन प्रकार के कंद-मूल, फल, ठेकुआ व् चावल लड्डू शामिल है. हिन्दू धर्म के असंख्य देवी-देवताओं में एक सूर्य देव ही है जो हमेशा आंखों के सामने हैं. जिसे हम इन खुले आखों से नित्य दर्शन कर पाते हैं. जो ऊर्जा का अक्षय भंडार है. छठ का त्योहार (Chhath Puja in Hindi) को मनाए जाने के पीछे पौराणिक मान्यता है कि छठ माता का जो व्रत रखता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इन छठ पूजा के गीत, छठ पूजा स्टेटस और छठ पूजा कोट्स (Happy Chhath puja Quotes in Hindi) के जरिए आप इस पर्व की खुशियों अपनों के साथ बांट सकते हैं और उन्हें भविष्य की मंगलकामना करते हुए छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते है.

इसे भी पढ़े :

 थाना प्रभारी को पत्र कैसे लिखे प्रतिवेदन किसे कहते हैं?
 लोन की ईएमआई का आवेदन पत्रऔपचारिक पत्र लेखन
 हिंदी लोक में खोजें, ज्ञानपत्र और इसके प्रकार 
ऑफिस में छुट्टी के लिए पत्रनिबंध लेखन की परिभाषा
प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखेंआवेदन पत्र क्या होते हैं 
 ATM कार्ड के लिए पत्रखाता खुलवाने के लिए पत्र

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status