धर्म

Sita Navami 2024: कब है जानकी या सीता नवमी, जानें

महत्वपूर्ण जानकारी

  • जानकी या सीता नवमी 2024
  • गुरुवार, 16 मई 2024
  • नवमी तिथि प्रारंभ – 28 मई 2024 को सुबह 06:22 बजे
  • नवमी तिथि समाप्त – 29 मई 2024 को 08 बजकर 48 मिनट पर

Sita Navami | सीता नवमी – हिंदू धर्म नवमी तिथि का बेहद ही खास महत्व हाेता है. इस लेख के जरिए हम आपकों सीता नवमी कब है? सीता नवमी 2024 तारीख (Sita Navami 2024 Date) तथा सीता नवमी के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे.

हम सभी को विधित हैं कि, माता सीता का अन्य नाम जानकी था. सीता नवमी को जानकी जन्मोत्सव के नाम से भी जाना जाता हैं, कारण इसी दिन माता सीता का जन्म हुआ था. सीता नवमी को सीता नवमी के नाम से भी जाना जाता है.

sita-navami-kab-hai
Sita Navami

सीता नवमी कब है? सीता जयंती 2024 (Sita Navami 2024, Sita Jayanti 2024)

हिंदू धर्म के पौराणिक धर्म शास्त्रों के अनुसार माता सीता का जन्म वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था. माता सीता के जन्मोत्सव को हम सब सीता नवमी, सीता जयंती या जानकी नवमी के रूप में प्रतिवर्ष बेहद ही उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं.

साल 2023 में सीता नवमी 29 अप्रैल, दिन शनिवार को है.

सीता नवमी 2023 तारीख 16 मई 2024, गुरुवार
Sita Navami 2023 Thursday, 16 May 2024

अब हम वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि कब प्रारंभ हो रही है और कब समाप्त हो रही है? के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डालेंगे.

वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी तिथि की जानकारी

मालूम हो कि, जानकी नवमी का पर्व वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है. इस कारण से हमने यहाँ वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी तिथि प्रारंभ 28 मई 2024 को सुबह 06:22 बजे
वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी तिथि समाप्त 29 मई 2024 को 08 बजकर 48 मिनट पर

Importance of Sita Navami | सीता नवमी का महत्व

माता सीता के जन्मोत्सव को हिंदू धर्म में सीता नवमी या जानकी नवमी या सीता जयंती के रूप में प्रत्येक वर्ष बेहद ही उत्साह के साथ मनाते हैं. इस दिन सुहागिन महिलाओं द्वारा उपवास रखा जाता है. मर्यादा पुरुषोत्म राम की पत्नि माता सीता की सभी महिलाओं द्वारा पति की दीघार्यु की कामना के उद्देश्य से पूजन करती है. सनातन धर्म में माता सीता को लक्ष्मी का रूप माना जाता है.

धार्मिक मान्यता है की विवाहित स्त्रियों द्वारा माता सीता की श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा अर्चना करने से उनके पति की आयु में बृद्धि होती है. विवाहित स्त्रियाँ माता सीता से अखंड शौभाग्य का वर मांगती है.

कुंवारी कन्याओं द्वारा भी माता सीता की पूजा की जाती है. कुंवारी कन्याएं माता सीता से अपने लिए सुयोग्य वर का वरदान मांगती है. माता सीता की पूजा अर्चना करने से धन-धान्य, सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. जीवन में शान्ति आती है.

इसे भी पढ़े :

हाथ पर छिपकली गिरने से क्या होता है ? दूध गिरने से क्या होता है ?
Period में Lip Kiss करने से क्या होता है 100+मसालों के नाम चित्र सहित?
जानवरों के नाम | List of Animals  ENO पीने के फायदे और नुकसान
ताड़ी पीने से क्या होता है   मासिक धर्म स्वच्छता के नारे, सन्देश 
पैर में काला धागा बांधने से क्या होता हैं. सल्फास का यूज़ कैसे करें, खाने के नुकसान
 चुना खाने से क्या होता है  लड़कों के बाल जल्दी बढ़ाने के 21 उपाय
गुल खाने से क्या होता है  1 से 100 तक गिनती हिंदी में, जानें यहां पर

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status