Nagda News। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उज्जैन से नागदा स्टेशन के मध्य ट्रेन नं 09712भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में पाकिस्तान जिंदाबाद, कश्मीर ले कर रहेंगे के नारे लगाकर क्षेत्र का माहौल खराब करने वाले चारों युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। चारों युवक उज्जैन जीआरपी की हिरासत में है।
इधर हिन्दू जागरण मंच ने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकरण में शामिल अन्य युवकों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इस तरह की घटना से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया और रात को नागदा स्टेशन पर नागद सिटी पुलिस थाने के टीआई श्यामचंद्र शर्मा बल के साथ तथा आरपीएफ टीआई मोहम्मद अशरद मंसूरी पहुंच गए। जिल के अन्य अधिकारी भी रात स्थानीय अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर अपटेड लेते रहे।
क्या है मामला
25 जनवरी की रात को उज्जैन से रात 8:30 बजे उक्त ट्रेन रवाना हुई थी। ट्रेन के कोच नं डी-2 में लगभग दो दर्जन से अधिक मुिस्लम समुदाय के युवक भी सवार थे। इन के साथ कुछ महिलाएं भी थी। यह सभी लोग उज्जैन से अजमेर जा रहे थे। ट्रेन के उज्जैन से रवाना होते ही उक्त युवकों ने ट्रेन के अंदर नारेबाजी शुरु कर दी। युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद, कश्मीर ले कर रहेंगे आदि आपत्तिजनक नारे लगाए।
इस दौरान युवकों ने कोच में उत्पाद भी मचाया और बीडी एवं सिगरेट पी कर अन्य यात्रियों के उपर धुंआ छोड़ने लगे। जब कुछ यात्रियों ने इस का विरोध किया तो उनके साथ भी आपत्तीजन हरकत की। उक्त युवकों की संख्या अधिक होने से अन्य यात्री चुपचाप बैठे रहे। लेकिन इसी दौरान एक यात्री ने इसकी सूचना नागदा में हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों को दी।
इसे भी पढ़े : 25 वर्ष से चल रहा विवाद थम गया, शहर में लगेगी तीन महापुरुष की प्रतिमा
सूचना मिलते ही रात 9 बजे मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष भेरुलाला टाक, जिला अध्यक्ष शेलेंद्र सोनी, मंगल कछावा, देवेंद्र कुशवाह आदि स्टेशन पहुंच गए और जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी की टीम भी अलर्ट हो गई। ट्रेन जैसे ही रात 9:15 बजे नागदा स्टेशन पर पहुंची तो जीआरपी के जवानों युवकों को पकड़ने का प्रयास किया तो युवक उतर कर भागने लगे। लेकिन चार युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। ट्रेन का स्टापेज महज 2 मीनट का होने के कारण अन्य युवक पकड़ में नहीं आए। इसके अलावा नागदा में जीआरपी में बल की कमी होने के कारण भी बदमाश भागने में सफल रहे।
इन युवकों को पकड़ा
पुलिस ने साहेब पिता शाहबुद्दीन उम्र 18 वर्ष निवासी इंिदरा नगर उज्जैन, जेद खा पिता सलीम खान उम्र 19 वर्ष निवासी सम्राट नगर आगर रोड उज्जैन, अरशपद पिता मोहम्मद उम्र 23 वर्ष निवासी शुजालपुर सिटी व इमरान पिता शाकिर खान उम्र 22 वर्ष निवासी अग्रवाल धर्मशाला के पीछे छावनी आगर को गिरफ्तार किया है। नागदा जीआरपी ने यात्री सुरज सेन की रिपोर्ट पर जीरो पर कायमी कर मामला उज्जैन जीआरपी पर भेज दिया। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ भादवी की धारा 153(बी) में तथा राष्ट्रदोह में प्रकरण दर्ज किया है।
इसे भी पढ़े :