Nagda News. नागदा वासियों को जल्द ही घर में सीएनजी गैस कनेक्शन मिलेगा। यह एलपीजी की तुलना में सस्ता और जोखिम रहित भी होगा। उज्जैन से रतलाम के बीच 91.5 किमी सीएनजी पाइपलाइन बिछाने का काम 15 फरवरी तक पूरा होगा। जिसके बाद उज्जैन, उन्हेल, नागदा, खाचरौद और रतलाम बायपास मार्ग पर कुल 5 सीएनजी स्टेशन बनाए जाएंगे। जहां से चार पहिया वाहन सीएनजी गैस भरवा सकेंगे।
परिणाम होगी कि सीएनजी आधारित वाहनों में ईंधन की परेशानी जल्द दूर हो जाएगी। गैस लाइन बिछा रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर योगराज खींची ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्टेट हाइवे नबंर 17 पर उन्हेल से रतलाम तक 91.5 किमी पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है। उन्हेल से नागदा के बीच लाइन का काम 15 फरवरी तक पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद सीएनजी स्टेशन अप्रैल में शुरू कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़े : 1 करोड़ 72 लाख 26 हजार की राशि खाते में होगी जमा: विधायक गुर्जर
लाइन बिछाने के बाद नागदा-खाचरौद और इसके बीच पड़ने वाले कस्बों के घरों में सीएनजी के कनेक्शन दिए जाएंगे। यह एलपीजी की तुलना में सस्ता और जोखिम रहित भी होगा। गौरतलब है कि फिलहाल उन्हेल से नागदा तक पाइप बिछाने से टू-लेन हाईवे की एक साइड पर यातायात बाधित है।