नाग पंचमी कब है 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2027

हिंदू धर्म में देवी देवताओं की पूजा उपासना के लिये व्रत व त्यौहार मनाये ही जाते हैं. हिंदू धर्म वृक्षाें के साथ ही नाग और गौ माता का पूजन भी किया जाता है. नाग पंचमी एक ऐसा ही पर्व है. इस दिन भगवान शिव के गले के हार नाग देव का पूजन किया जात हैं. सावन मास के आराध्य देव भगवान शंभू माने जाते हैं. साथ ही यह समय वर्षा ऋतु का भी होता है जिसमें माना जाता है कि भू गर्भ से नाग निकल कर भू तल पर आ जाते हैं. वह किसी अहित का कारण न बनें इसके लिये भी नाग देवता को प्रसन्न करने के लिये नाग पंचमी की पूजा की जाती है. चलिए इस पोस्ट में हम जानतें है की कब है नाग पंचमी 2023 (Nag Panchami 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2027 Mein Kab Hai Date) और इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है ?

सावन माह की पंचमी तिथि को नाग पंचमी पूजन किया जाता है. नाग पंचमी के ठीक बाद रक्षाबंधन पर्व मनाया जाता है. नाग पंचमी पर्व खास कर बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य में प्रमुखता से मनाया जाता है. बिहार मेंं इस दिन दूध लावा चढ़ाया जाता है. इसका अर्थ है कि, शिव मंदिरों और खेतों में जिस स्थान पर नाग राज का वास होता है, उन स्थानों पर दूध का भोग लगाया जाता है.

नाग पंचमी महत्त्व  (Nag Panchami Mahatv)

नाग पंचमी का त्यौहार सावन माह में मनाया जाता हैं. श्रावण माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग देवता की पूजा की जाती हैं. लेकिन भ्रांतिवश भारतवर्ष के कुछ प्रांतों में  नाग पंचमी श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की पंचमी को भी मनाई जाती है, और कुछ जगह पर जैसे- गुजरात में कृष्ण जन्माष्टमी के 3 दिन पूर्व और बहुला चौथ व्रत के अगले दिन नाग पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है. इस तरह से नाग पंचमी का त्यौहार का महत्व अलग–अलग प्रांतों के लोग अपनी स्थानीय मान्यताओं के अनुसार मनाते हैं. इस दिन नाग देवता के दर्शन करना ज्योतिष शास्त्र में शुभ माना जाता है.

नाग पंचमी का त्यौहार मनाने का तरीका (Nag Panchami Celebrations)

हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन नाग यानि सर्प को दूध पिलाया जाता हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में नाग पंचमी के दिन मेला सजता हैं जिसमें झूले लगते हैं. पहलवानी का खेल कुश्ती भी नाग पंचमी की एक विशेषता हैं. कई स्थानों पर नाग पंचमी के दिन विवाहित बेटियों को मायके में बुला लिया जाता है. जिसके बाद परिवार को भोजन करवा कर दान दिया जाता हैं. साथ ही खेत के मालिक अन्य पशुओं जैसे बैल, गाय भैस आदि की भी पूजा करते हैं. साथ ही फसलों का भी पूजन किया जाता है. बिहार राज्य में नाग पंचमी के दिन दूध और लावा (धान का प्रसाद ) चढ़ाया जाता है. इस दिन महिलाएं गोबर में सरसों डालकर घर की बाहरी दीवारों पर नाग की आकृति बनाती है. बिहारी लोगों की लोक मान्यता है कि, सांप की आकृति बनाने से घर में जहरीले जंतु प्रवेश नहीं करते है.

नाग पंचमी पूजा विधि (Naag Panchami Puja Vidhi)

नाग पंचमी की पूजा का नियम भारत के भिन्न-भिन्न प्रांतों में अलग होता हैं, कई तरह की मान्यता होती हैं. एक तरह की नाग पंचमी पूजा विधि यहाँ दी गई हैं.

  • सबसे पहले आप सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करें. जिसके बाद साफ-सुथरे पहने.
  • भोजन में सभी के अलग नियम होते हैं, एवं उन्ही के अनुसार भोग लगाया जाता हैं. इस दिन मध्य प्रदेश के घरों में दाल बाटी बनती हैं. कई लोगों के यहाँ खीर पुड़ी बनती हैं. कईयों के यहाँ चावल बनाना अशुभ माना जाता हैं. कई परिवार इस दिन चूल्हा नहीं जलाते अतः उनके घर बासी खाने का नियम होता हैं. इस तरह सभी अपने हिसाब से भोग तैयार करते हैं. इस दिन चाकू चलाना अशुभ माना जाता है.
  • इस दिन पूजा के लिए घर की एक दीवार पर गेरू, जोकि एक विशेष पत्थर है से लेप कर यह हिस्सा शुद्ध किया जाता हैं. यह दीवार कई लोगों के घर की प्रवेश द्वार होती हैं तो कई के रसोई घर की दीवार. इस छोटे से भाग पर कोयले एवं घी से बने काजल की तरह के लेप से एक चौकोर डिब्बा बनाया जाता हैं. इस डिब्बे के अन्दर छोटे छोटे सर्प बनाये जाते हैं. इस तरह की आकृति बनाकर उसकी पूजा की जाती हैं.
  • आधुनिक युग को महत्व देने वाले कई परिवारों में यह सर्प की आकृति कागज पर बनाई जाती हैं.
  • कई परिवार घर के द्वार पर चन्दन से सर्प की आकृति बनाते हैं, एवं पूजा करते हैं.
  • इस पूजा के बाद घरों में सपेरे को लाया जाता हैं जिनके पास टोकनी में सर्प होता हैं, जिसके दांत नहीं होते साथ ही इनका जहर निकाल दिया जाता हैं. उनकी पूजा की जाती हैं. उन्हें अक्षत, पुष्प, कुमकुम चढ़ाकर दूध एवं भोजन का भोग लगाया जाता हैं.
  • इस दिन सर्प को दूध पिलाने की प्रथा हैं. साथ ही सपेरे को दान दिया जाता हैं.
  • कई लोग इस दिन कीमत देकर सर्प को सपेरे के बंधन से मुक्त भी कराते हैं.
  • इस दिन बाम्बी के भी दर्शन किये जाते हैं. बाम्बी सर्प के रहने का स्थान होता हैं. जो मिट्टी से बना होता हैं, उसमे छोटे- छोटे छिद्र होते हैं. यह एक टीले के समान दिखाई देता हैं.

इस प्रकार नाग पंचमी की पूजा की जाती हैं. फिर सभी परिवारजनों के साथ मिलकर भोजन करते हैं.

नाग पंचमी पर पौराणिक कथा : क्यूँ पड़ा नाग पंचमी का नाम भैया पंचमी  (Nag Panchami Bhaiya Panchami story)

भारत में एक बहुत ही प्रसिद्ध और प्राचीन कहानी प्रचलित है. जिसमें उल्लेख है कि, किसी नगर में एक सेठ रहता था. जिसके चार बेटे थे. सभी का विवाह हो चूका था. तीन पुत्र की पत्नियों का मायका बहुत सम्पन्न था. उसे रुपयों की कोई कमी ना थी, लेकिन चौथी के परिवार में कोई नहीं था, उसका विवाह किसी रिश्तेदार ने किया था. अन्य तीन बहुए अपने घरों से कई उपहार लाती थी और छोटी बहु को ताने मारती थी. लेकिन छोटी बहु स्वाभाव से बहुत अच्छी थी उस पर इन बातों का प्रभाव नहीं पड़ता था

एक दिन बड़ी बहु से सभी बहुओं को साथ चल कर कुछ पौधे लगाने को कहा गया. जिसके बाद सभी महिलाएं एक साथ संगठित होकर गई और बड़ी बहु ने खुरपी से गड्डा करने के लिए जैसे ही खुरपी को उठाया. उस वक्त वहां एक सांप आ गया उसने उसे मारने की सोची, लेकिन छोटी बहु ने उसे रोक दिया कहा -दीदी यह बेजुबान जानवर हैं इसे ना मारे. तब सर्प की जान बच गई. कुछ वक्त बाद सर्प छोटी बहु के स्वपन में आया और उसने उससे कहा तुमने मेरी जान बचाई, इसलिए तुम जो चाहों मांग लो तब छोटी बहु ने सांप को उसका भाई बनने को कहा. सर्प ने छोटी बहु को अपनी बहन स्वीकार किया.

कुछ दिनों बाद सारी बहुयें अपने- अपने मायके गई और वापस आकर छोटी बहु को ताना मारने लगी. तभी छोटी बहु को उस स्वपन का ख्याल आया और उसने मन ही मन सर्प को याद किया.

जिसके बाद एक दिन वह सांप मानव रूप धर के छोटी बहु के घर आया और उसने सभी को यकीन दिलाया कि वो छोटी बहु का दूर का भाई हैं, और उसे अपने साथ मायके ले जाने के लिए आया. परिवार ने सदस्यों ने उसे जाने से नहीं रोका. घर से निकलने के बाद रास्ते में सांप ने छोटी बहु को अपनी असलियत बताई, और उसे शान से घर लेकर गया. जहाँ का जीवन बहुत अमीरों की तरह था. पूरा घर धन धान्य से भरा था. सांप ने अपनी बहन को बहुत सा धन, जेवर देकर मायके भेजा. जिसे देख बड़ी बहु जल गई और उसने छोटी बहु के पति को भड़काया और कहा कि छोटी बहु चरित्रहीन हैं. इस पर पति ने छोटी बहु को घर से निकालने का निर्णय लिया. तब छोटी बहु ने अपने भाई सर्प को याद किया. सर्प उसी वक्त उसके घर आया और उसने सभी को कहा कि अगर किसी ने मेरी बहन पर आरोप लगाया तो वो सभी को डस लेगा. इससे वास्तविक्ता सामने आई और इस प्रकार भाई ने अपना फर्ज निभाया. तब ही से सर्प की पूजा सावन की शुक्ल पंचमी के दिन की जाती हैं. लडकियाँ सर्प को अपना भाई मानकर पूजा करती हैं. धन्य धान की पूर्ति हेतु भी सर्प की पूजा की जाती हैं.

नाग पंचमी व्रत विधान (Nag Panchami Vrat)

नाग पंचमी सावन की शुक्ल पंचमी को मनाई जाती हैं, उस समय कई लोग सावन के व्रत करते हैं. जिसमें कई लोग धन धान्य की ईच्छा से नाग पंचमी का व्रत करते हैं. इस दिन नाग देवता के मंदिर में श्री फल चढ़ाया जाता हैं.

‘ॐ कुरुकुल्ये हुं फट् स्वाहा’ श्लोक का उच्चारण कर सर्प का जहर उतारा जाता हैं, और सर्प के प्रकोप से बचने के लिए नाग पंचमी की पूजा की जाती हैं.

नाग पंचमी पूजन मंत्र

सर्वे नागाः प्रीयन्तां मे ये केचीत पृथ्वीतले।

ये च हेलिमरीचिस्था येन्तरे दिवि संस्थिताः॥

ये नदीषु महानागा ये सरस्वतीगामिनः।

ये च वापीतड़गेषु तेषु सर्वेषु वै नमः॥

Nag Panchami Kab Hai Date | नाग पंचमी में कब है?

नाग पंचमी 2023 : 21 अगस्त 2023, सोमवार
नाग पंचमी 2024 : 9 अगस्त 2024, शुक्रवार
नाग पंचमी 2025 : 29 जुलाई 2025, मंगलवार
नाग पंचमी 2026 : 17 अगस्त 2026, सोमवार
नाग पंचमी 2027 : 6 अगस्त 2027, शुक्रवार
नाग पंचमी 2028 : 26 जुलाई 2028, बुधवार
नाग पंचमी 2029 : 14 अगस्त 2029, मंगलवार
नाग पंचमी 2030 : 4 अगस्त 2030, रविवार
नाग पंचमी 2031 : 24 जुलाई 2031, गुरुवार
नाग पंचमी 2032 : 11 अगस्त 2032, बुधवार

इसे भी पढ़े :

लेटेस्ट नागदा न्यूज़, के लिए न्यूज मग एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

‘Blood rain’ to fall over Suffolk as Saharan dust cloud sweeps in ‘देसी लुक’ में शिल्पी राज, खूबसूरत अदाओं ने लूटी महफिल ‘बेकाबू’ एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ने काउच पर बैठकर दिए ऐसे पोज, चर्चा में आ गईं तस्वीरें “I HATE IT” कहने के Different तरीके ? 10 Benefits Daily Yoga Practice 10 Fruits Names in Hindi 10 हजार में आने वाले धांसू स्मार्टफोन, Rs 1 में करें बुक 11 या 12, किस दिन है रक्षाबंधन, जानिए सही तिथि 2 LINES PUNJABI SHAYARI 48 की उम्र में मलाइका पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी About India Independence Day Amazing Facts About Bank of America Arjun Kapoor REACTS to marriage rumours with ladylove Malaika in cryptic post! Attitude Status For Girls | गर्ल्स रॉयल स्टेटस Bachedani Me Ganth In Hindi Bakra Eid 2022 Kab Hai | बकरा ईद 2022 में कब हैं Best “Merry Christmas!” Wishes Best New-ish Christmas Songs BEST Punjabi Shayari
‘Blood rain’ to fall over Suffolk as Saharan dust cloud sweeps in ‘देसी लुक’ में शिल्पी राज, खूबसूरत अदाओं ने लूटी महफिल ‘बेकाबू’ एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ने काउच पर बैठकर दिए ऐसे पोज, चर्चा में आ गईं तस्वीरें “I HATE IT” कहने के Different तरीके ? 10 Benefits Daily Yoga Practice 10 Fruits Names in Hindi 10 हजार में आने वाले धांसू स्मार्टफोन, Rs 1 में करें बुक 11 या 12, किस दिन है रक्षाबंधन, जानिए सही तिथि 2 LINES PUNJABI SHAYARI 48 की उम्र में मलाइका पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी About India Independence Day Amazing Facts About Bank of America Arjun Kapoor REACTS to marriage rumours with ladylove Malaika in cryptic post! Attitude Status For Girls | गर्ल्स रॉयल स्टेटस Bachedani Me Ganth In Hindi Bakra Eid 2022 Kab Hai | बकरा ईद 2022 में कब हैं Best “Merry Christmas!” Wishes Best New-ish Christmas Songs BEST Punjabi Shayari