Newsहिंदी लोक

ITI Full Form in Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?

ITI Full Form in Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?

ITI KA FULL FORM IN HINDI– पोस्ट के जरिए आज हम आपकों आईटीआई की फुल फॉर्म से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी जानकारियों को रुबरू करवाएंगे। इतना ही नहीं साथ ही आपकों आईटीआईITI का पूरा नाम भी हिंदी और अंग्रेजी भाषा में बताएंगे। जैसे- आईटीआई क्या होता है। ITI में प्रवेश लेने पर विद्यार्थियों को किस प्रकार के पाठ्यक्रम यानी कोर्स का अध्ययन करना पड़ता है। उक्त सभी महत्वपूर्ण व आवश्यक जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है, दोस्तों यदि आप भी आईटीआई में प्रवेश लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए जानकारी पूर्वक हो सकता है।

iti-ka-full-form-in-hindi
ITI KA FULL FORM IN HINDI

आईटीआई की फुल फॉर्म क्या है – ITI Full Form

ITI का पूरा नाम Industrial Training Institute है। जिसे हिंदी भाषा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नाम से  पुकारा जाता है। आम बोल चाल की भाषा में दुनिया भर में आईटीआई के नाम से जाना जाता है। यह एक सरकारी प्रशिक्षण संगठन है। जो दसवीं के विद्यार्थियों को उद्योग से संबंधित शिक्षा प्रदान करने में मदद करता है। ITI संस्थान की स्थापना रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीईटी), कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए की जाती है। विशेष रूप से आईटीआई संस्थानों की स्थापना उन सभी विद्यार्थियों के लिए की जाती है जिनके द्वारा हाल वर्ष में 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की गई हो और वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बजाय तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने में विशेष रूप से रूचि रखते हो।

ITI पाठ्यक्रम की अवधि

आईटीआई का मुख्य उद्देश्य कोर्स में प्रवेश लेने वाले सभी अभ्यार्थियों को उद्योग हेतु प्रशिक्षित करना है। इस प्रशिक्षण के दौरान उन्हें उद्योगिक कार्य के लिए तैयार करना है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को इसे संभव बनाने के लिए आईटीआई प्रशिक्षुता कार्यक्रम भी संचालित करते है। छात्र-छात्राओं को आईटीआई ट्रेड प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करते है। प्रत्येक ट्रेड एक कौशल विकास एवं विशेष क्षेत्र पर आधारित होता है। आईटीआई पाठ्यक्रमों की समय सीमा –6 माह से लेकर 2 वर्ष तक होती है। पाठ्यक्रम की अवधि उस ट्रेड की प्रकृति पर निर्भर करती है।

ITI(आईटीआई) फुल फॉर्मIndustrial Training Institute (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान)
ITI योग्यताउम्र 14 से 40 वर्ष
दसवीं कक्षा में 35% अंक
ITI की अवधि2 वर्ष
वेबसाइटhttps://iti.mponline.gov.in/
ITI

आईटीआई कोर्स के प्रकार

मुख्य रूप से आईटीआई में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए ITI पाठ्यक्रम को दो भागों में बांटा गया है। दोनों भागों का विवरण नीचे दिया गया है।

  • इंजीनियरिंग व्यापार (Engineering trades)- यह ट्रेड मुख्य तौर पर तकनीकी इंजिनियर ट्रेड पर केंद्रित है। इस ट्रेड के अनुसार उम्मीदवार विज्ञान ,गणित ,और प्रौद्योगिकी अवधारणाओं पर केंद्रित हो।
  • गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड (Non-engineering trades)- पाठ्यक्रम तकीनीकी डिग्री से संबंधित नहीं होते है। यह उम्मीदवारों को भाषाओँ ,सॉफ्ट स्किल्स और अन्य क्षेत्र के विशेष कौशल और विशेषज्ञता पर ध्यान केंद्रित करते है।

कांप्रिहेंसिव इंश्योरेंस क्या होता है?| इसके क्या फायदे हैं |

आईटीआई में प्रवेश हेतु योग्यता

ITI में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए सभी पात्रता शर्तों का पालन करना आवश्यक है।

  • आईटीआई में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड के माध्यम से दसवीं परीक्षा पास करनी आवश्यक है।
  • आईटीआई संस्थान में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार को दसवीं कक्षा में 35% अंक हासिल करना आवश्यक है।
  • प्रवेश लेने के दौरान आवेदक की उम्र 14 से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है।

ITI में प्रवेश प्रक्रिया

शासकीय एवं गैर शासकीय शिक्षण संस्थानों दोनों में अभ्यार्थियों को प्रवेश उनके मेरिट अंकों के आधार पर दिया जाता है। योग्य विद्यार्थियों का चयन करने के लिए संस्थानों के माध्यम से लिखित परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। यदि अभ्यार्थी के द्वारा यह प्रवेश परीक्षा पास की जाती है तो उन्हें आईटीआई संस्थानों में प्रवेश दिए जाते है। कुछ निजी आईटीआई संस्थानों के माध्यम से डिरेक्ट्ली उम्मीदवारों को बिना लिखित परीक्षा के प्रवेश दिया जाता है।

Top 10 ITI Courses In India

  1. बिजली मिस्त्री (Electrician)
  2. फिटर(Fitter)
  3. बढ़ई (Carpenter)
  4. फाउंड्री मान (Foundry Man)
  5. बुक बाइंडर (Book Binder)
  6. नलसाज (Plumber)
  7. प्रतिमान निर्माता (Pattern Maker)
  8. मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर (Mason Building Constructor)
  9. उन्नत वेल्डिंग (Advanced Welding)
  10. वायरमैन (Wireman)

ITI Colleges in India

भारत सरकार के माध्यम से विभिन्न सरकारी एवं निजी आईटीआई संस्थानों का संचालन किया जाता है। आप नीचे दी गयी जानकारी के आधार पर सभी आईटीआई संस्थानों की संख्या देख सकते है।

  • सीटीएस प्रशिक्षण के लिए आईटीआई की संख्या – 15,042
  • सरकारी आईटीआई – 2738
  • निजी आईटीआई – 12,304
  • आईटीआई द्वारा पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों की संख्या – 126

10th के बाद किये जाने वाले ITI Courses

दसवीं के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए कोर्स हेतु आईटीआई में प्रवेश ले सकते है।

S.NOcourse namestreamPeriod
1Tool & Die Maker इंजीनियरिंगEngineering3 Year
2Draughtsman (Mechanical) इंजीनियरिंगEngineering2 Year
3Draughtsman (Civil) इंजीनियरिंगEngineering2 Year
4Fitter इंजीनियरिंगEngineering2 Year
5Turner इंजीनियरिंगEngineering2 Year
6Information Technology & E.S.M. इंजीनियरिंगEngineering2 Year
7Refrigeration इंजीनियरिंगEngineering2 Year
8Mech. Instrument इंजीनियरिंगEngineering2 Year
9Electrician इंजीनियरिंगEngineering2 Year
10Mechanic Motor Vehicle इंजीनियरिंगEngineering2 Year
11Mechanic Radio & T.V. इंजीनियरिंगEngineering2 Year
12Mechanic Radio & T.V. इंजीनियरिंगEngineering2 Year
13Mechanic Electronics इंजीनियरिंगEngineering2 Year
14Surveyor इंजीनियरिंगEngineering2 Year
15Diesel Mechanic इंजीनियरिंगEngineering1 Year
16Sheet Metal Worker इंजीनियरिंगEngineering1 Year
17Foundry Man इंजीनियरिंगEngineering1 Year
18Machinist इंजीनियरिंगEngineering1 Year
19Motor Driving-cum-Mechanic इंजीनियरिंगEngineering1 Year
20Pump OperatorEngineering1 Year
21Dress MakingNon-engineering1 Year
22Hand CompositorNon-engineering1 Year
23Manufacture Foot WearNon-engineering1 Year
24Commercial ArtNon-engineering1 Year
25Secretarial PracticeNon-engineering1 Year
26Bleaching & Dyeing Calico PrintNon-engineering1 Year
27Hair & Skin CareNon-engineering1 Year
28Letter Press Machine MenderNon-engineering1 Year
29Fruit & Vegetable ProcessingNon-engineering1 Year
30Leather Goods MakerNon-engineering1 Year

ITI Full Form से संबंधित प्रश्न उत्तर

आईटीआई कॉलेज संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए कौन से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है ?

तकीनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले वह सभी उम्मीदवार आईटीआई संस्थानों में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है जो दसवीं एवं आठवीं कक्षा पास कर चुके है।

आईटीआई के पाठ्यक्रमों को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है ?

दो वर्गों में आईटीआई पाठ्यक्रमों को विभाजित किया गया है जिसमें है Engineering trades , Non-engineering trades .

आईटीआई संस्थानों में छात्राएं कौन सा कोर्स कर सकती है ?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स ,हेल्थ केयर ,स्किन केयर ,कंप्यूटर आदि का कोर्स छात्राएं आईटीआई संस्थानों में प्रवेश लेके प्राप्त कर सकती है।

CCF Full Form in Hindi Full Form of ICU in Hindi
Kiss करने से क्या होता हैहिंदी लोक में खोजें हिंदी की दुनिया
RT-PCR Test Full Form ENO पीने के फायदे और नुकसान
 LIC FULL FORM IN HINDI  NGO FULL FORM IN HINDI 
FIR का फुल फॉर्म क्या है?KYC Full Form In Hindi 
  CID का फुल फार्म क्या है ?  LLB Full Form in Hindi 
AD Full Form in HindiManforce खाने से क्या होता है

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status