हिंदी भाषा दुनिया के किन देशों में बोली जाती है | In which countries of the world is Hindi spoken?
भारतवर्ष में क्षेत्र विविधता पाए जाने के साथ-साथ भाषा में भी विविधता सुनने को मिलती है. बावजूद भी भारत के 43.46 फ़ीसदी लोग हिंदी भाषी हैं. सरल शब्दों में कहा जाएं तो भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी है. हिंदी करीब 425 मिलियन लोगों की प्रथम भाषा है एवं 120 मिलियन लोगों की द्वितीय भाषा है. भारत के अलावा फ़िजी की राष्ट्रभाषा भी हिंदी है कारण यहाँ भारतीय मूल के लोग अधिक है. फ़िजी दक्षिण प्रशांत महासागर के मेलोनेशिया का द्वीप देश है जहां हिंदी भाषा को बोलने में प्राथमिकता दी जाती है. यदि पूरी दुनिया की बात करें तो लगभग 80 करोड़ लोग हिंदी भाषा को बोल और समझ सकते हैं.
जाने भारत के अतिरिक्त और किस देश में हिंदी भाषा बोली जाती है | In How Many Countries Hindi is Official Language
दोस्तों यदि हम हिंदी की बात करें तो हिंदी फारसी शब्द ‘हिंद’ से लिया गया है जिसका मतलब होता है सिंधु नदी की भूमि. भारत के अलावा जहां हिंदी भाषा बोली जाती है इनमें पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालद्वीप, म्यांमार, इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, चीन, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, मॉरिशस, यमन, युगांडा और त्रिनाड एंड टोबैगो आदि देश शामिल है. यदि यह बात आपकों पहले नहीं पता थी, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
- भारत में 54 से 55% जनसंख्या के 65 मिलियन लोग मातृ भाषा के रुप में हिंदी का प्रयोग करते हैं.
- फ़िजी में 42 से 43% जनसंख्या के 0.32 मिलियन लोग हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं.
- मॉरिशस में 32 से 33% जनसंख्या के 0.45 मिलियन नागरिकों द्वारा हिंदी भाषा बोली जाती है.
- नेपाल में 30 से 35% जनसंख्या के 8 मिलियन नागरिकों द्वारा हिंदी बोली जाती हैं.
- युगांडा में एक मिलियन लोगों द्वारा हिंदी भाषा बोली जाती है.
- सिंगापुर में 30000 लोगों द्वारा हिंदी भाषा बोली जाती है.
- यूके में 0.04 मिलियन लोगों द्वारा हिंदी भाषा बोली जाती है.
- सूरीनाम में 27-28 प्रतिशत जनसंख्या के 0.15 लोगों द्वारा हिंदी भाषा बोली और समझी जाती है.
- संयुक्त राज्य अमेरिका में 0.5 से 0.6 जनसंख्या के 0.65 मिलियन लोगों द्वारा हिंदी भाषा बोली जाती है.
- न्यूजीलैंड में 20000 लोगों द्वारा हिंदी भाषा बोली जाती है.
- त्रिनाड एंड टोबैगो में 16000 लोगों द्वारा हिंदी भाषा बोली जाती है.
दोस्तों भाषा संवाद के लिए अति आवश्यक माध्यम है. हिंदी भाषा संस्कृत भाषा की पुत्री यानी बेटी मानी जाती है. इसलिए हिंदी भाषा में वैज्ञानिक गुण विद्यमान होते है. यदि आपकी मातृभाषा भी हिंदी है तो इस पर शर्म नहीं बल्कि गर्व कीजिये. संवाद के दौरान हिंदी को प्राथमिकता दें, यहीं हिंदुस्तान की पहचान और हिंदू होने का परिचय है.