हिंदी दिवस पर शायरी (Shayari On Hindi Diwas In Hindi): हिंदी दिवस पर चुनिंदा बेहतरीन शायरियां

हिंदी दिवस पर शायरी (Shayari On Hindi Diwas In Hindi)- राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हम प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाते हैं। हिंदी दिवस साल में दो बार 10 जनवरी और 14 सितंबर को मनाया जाता है। 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस और 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी भाषा की महत्वता को समझाने और इसे सम्मान दिलाने के लिए हिंदी शायरी (Hindi Shayari) की एक विशेष भूमिका है। आज लोग हिंदी में शायरी (Shayari In Hindi) पढ़ना-लिखना काफी पसंद करते हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए इन्हें एक-दूसरे के साथ शेयर भी करते हैं।

hindi-diwas-shayari-in-hindi
Shayari On Hindi Diwas In Hindi

हिंदी दिवस पर शायरी (Shayari On Hindi Diwas In Hindi)

हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के विशेष अवसर पर NEWSMUG.IN  लेकर आया है हिंदी दिवस पर शेरो शायरी (Shayari On Hindi Diwas)। हिंदी दिवस पर हिंदी प्रेमी अपने मित्रों और शिक्षकों को हिंदी दिवस पर शायरी हिंदी में (Hindi Diwas Shayari In Hindi) भेजकर हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं। पोस्ट में हमारे द्वारा बेहतरीन Hindi Diwas Par Shayari के साथ मातृभाषा पर शायरी और Shayari For Hindi Language भी दे रखी है। आप Hindi Day Shayari से अपने चाहने वालों को Happy Hindi Diwas विश कर सकते हैं। Hindi Diwas Shayari और Hindi Bhasha Par Shayari नीचे से पढ़ें।

हिंदी दिवस पर शायरियां
(Hindi Diwas Shayari In Hindi)

हिंदी दिवस पर शायरी

शायरी 1

होठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी,

द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,

कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,

जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी।

शायरी 2

वक्ताओं की ताकत भाषा,

लेखक का अभिमान है भाषा,

भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,

मेरी प्यारी हिंदी भाषा।

शायरी 3

हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं

दिल हमारा एक है और एक हमारी जान हैं।

शायरी 4

जबकि हर साँस मेरी, तेरी वजह से है माँ,

फिर तेरे नाम का दिन एक मुकर्रर क्यूँ हैं?

शायरी 5

जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,

जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,

जिससे मुझे पहचान मिली,

वो है मेरी हिंदी भाषा।

हिंदी भाषा पर शायरी

शायरी 6

बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,

अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,

मिट जाएगा वजूद हमारा,

अगर हिंदी मिट जाएगी।

मातृभाषा पर शायरी

शायरी 7

हर वतन का सम्मान है मातृभाषा

गर्व से कहो है हमारी हिदी भाषा

शायरी 8

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,

हिन्दुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।

शायरी 9

बिन इसके अधूरा हूं मैं मेरी हालत ऐसी है,

इसके बिना मेरा क्या जीवन हिंदी मेरी मां जैसी है।

शायरी 10

मातृ भाषा का जो ना करते सम्मान

वो कहीं नहीं पाते हैं सम्मान ।

हिंदी दिवस पर बेहतरीन शायरी

लिपट जाता हूँ माँ से और मौसी मुस्कुराती है
मैं उर्दू में ग़ज़ल कहता हूँ हिन्दी मुस्कुराती है

– मुनव्वर राना

हिन्दी इस देश का गौरव है, हिन्दी भविष्य की आशा है
हिन्दी हर दिल की धड़कन है, हिन्दी जनता की भाषा है

– देवमणि पांडेय

हिन्दी हर क्षेत्र में आगे है इसको अपनाकर नाम करें
हम देशभक्त कहलाएंगे जब हिन्दी में सब काम करें

– देवमणि पांडेय

यही हमारी राजभाषा कहलाती, सब भाषाओँ का मान बढाती
हम राष्ट्रगान हिन्दी में गाते, पूरे विश्व में तिरंगे की शान बढ़ाते।

– सावित्री नौटियाल काला

माँ भारती के भाल का शृंगार है हिंदी
हिंदोस्ताँ के बाग़ की बहार है हिंदी
तुलसी, कबीर, सूर औ’ रसखान के लिए
ब्रह्मा के कमंडल से बही धार है हिंदी

– डॉ. जगदीश व्योम

मन के भावों को जो ब्यक्त करा दे
ऐसी साहित्यिक रसधार है ‘हिंदी’
छोटे बड़े अक्षरों का जो भेद मिटा दे
ऐसा समानता का अधिकार है ‘हिंदी’

– गौपुत्र श्याम नरेश दीक्षित

हिंदी हमारी अस्मिता, हिंदी हमारा मान है, 
हिंदी निराला, प्रेमचंद की लेखनी का गान है, 
हिंदी में बच्चन, पंत, दिनकर का मधुर संगीत है, 
हिंदी में तुलसी, सूर, मीरा जायसी की तान है, 

– अंकित शुक्ला

जन-जन की भाषा है हिंदी,
भारत की आशा है हिंदी,
जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है,
वो मज़बूत धागा है हिंद,

– अभिषेक मिश्र

लगा रहे प्रेम हिन्दी में, पढूँ हिन्दी लिखूँ हिन्दी
चलन हिन्दी चलूँ, हिन्दी पहरना, ओढना खाना।

– राम प्रसाद बिस्मिल

नहीं किसी से भी कम हिंदी
बिटिया भारत मां की हिंदी

– कृष्णा कुमारी ‘कमसिन’

इसलिए 14 सितंबर, 2019 को हम अपने दिलों में बहुत गर्व के साथ हिंदी दिवस मनाएंगे. यह हमारी राष्ट्रीय भाषा है और इसने हमें अपनी विशिष्ट पहचान दी है. हिंदी में बात करने पर हम हमेशा गर्व महसूस करेंगे.आप सभी को न्यूजमग.इन की ओर से हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामाएं.

मानव शरीर के अंगों के नाम, चित्र सहित सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में?
Period में Lip Kiss करने से क्या होता है100+मसालों के नाम चित्र सहित?
जानवरों के नाम | List of Animals ENO पीने के फायदे और नुकसान
ताड़ी पीने से क्या होता है  फूलों के नाम संस्कृत में 
पैर में काला धागा बांधने से क्या होता हैं.सल्फास का यूज़ कैसे करें, खाने के नुकसान
 चुना खाने से क्या होता है पक्षियों के नाम संस्कृत में
गुल खाने से क्या होता है प्लास्टिक की वस्तुओं के नाम संस्कृत में