DM को Application/Letter पत्र कैसे लिखे – Full Example | Dm Ko Application Letter Patra Kaise Likhe
DM (District Magistrate) डीएम अर्थात डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट इस नाम से बच्चा-बच्चा परिचित होता है. दैनिक जीवन में कई बार हमारे साथ कुछ ऐसी विकट परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती है कि, जिनका संज्ञान हमें डीएम डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर देना होता है. कई बार ऐसा भी होता है कि, हमें घटना व दुर्घटना के बारे में या फिर किसी संदिग्ध व्यक्ति की शिकायत करने के लिए भी हमें DM की मदद की जरूरत पड़ती है. ऐसे में यदि हम डीएम को पत्र (Application/letter) लिखना ना जानते हो तो हमें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चलिए चिंता ना करिए हम पोस्ट के जरिए जानेंगे कि, DM को पत्र कैसे लिखे, DM को Application कैसे लिखे, DM को Letter कैसे लिखें.
DM को Application कैसे लिखे
डीएम को आम नागरिक Application लिख कर किसी भी परेशानी के बारे में अवगत करा सकता है. लेकिन DM को letter लिखने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जिस घटना या दुर्घटना के बारे में डीएम को जानकारी देने वाले हैं वह उचित और जन समस्यात्मक हो.
कारण डीएम को किसी भी घटना की जानकारी देने से पहले आप उस घटना के बारे में पुलिस को सुचना दें सकते है, लेकिन यदि स्थानीय पुलिस द्वारा मामले में उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है तो आप डायरेक्ट DM को सूचित कर सकते हैं.
दोस्तों यदि आप चाहें तो डीएम से पुलिस विभाग या फिर किसी सरकारी विभाग के अधिकारी की भी शिकायत कर सकते हैं लेकिन उससे पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना है कि आपने अपनी घटना या दुर्घटना की जानकारी पुलिस को पहले ही दे दी है और उस शिकायत की प्रतिलिपि आप DM को लिखे गए latter के साथ संलग्न कर सकते हैं.
DM को पत्र कैसे लिखे
डीएम को पत्र लिखना बहुत ही सरल होता है. आप हमारे द्वारा बताए गए steps को follow करके DM को पत्र (application/latter) लिख सकते है .
- Write Post Name
दाएं हाथ तरफ ऊपर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद का नाम लिखें.
- Write City Name
पद के नीचे अपने जिले तहसील का नाम लिखे.
- Write Subject
अब विषय लिखे जिसे पढ़कर ही यह समझ में आ जाए कि यह किस बारे में लिखा गया है ध्यान रखें विषय एक लाइन से ज्यादा बढ़ा ना हो.
- Write Greeting word
महोदय, डिस्ट्री महोदय जी अदि शब्द लिखे.
- Write Problem
अब बाएँ ओर अपनी समस्या विस्तार से लिखे.
- Write Important Point
इसमें आप मदद के बारे में या किसी कार्रवाई के बारे में लिखे.
- Write Date
यहाँ दिनाक लिखे और जिस दिन latter डाले उस दिन की दिनांक जरूर डालें.
- Write Your Details
यहाँ प्रार्थी की जानकारी या अगर आप खुद के लिए लिख रहे है तो स्वयं का नाम और पूरा पता लिखें.
बस इन आठ आसान Steps को Follow करके आप बढ़ी ही आसानी से DM को पत्र लिख सकते है .
DM को Letter कैसे लिखे
यदि आप अभी भी नहीं समझ पाए कि डीएम को पत्र कैसे लिखे तो हमारे नीचे दिए गए उदाहरण की मदद से लिख सकते है-
सेवा में,
जिला अधिकारी
(स्वयं के जिले का नाम )
विषय : पुलिस द्वारा एफ आई आर पर कार्यवाही न करने के संबंध में…………….
महोदय,
सेवा में विनम्र अनुरोध है कि, मेरा नाम ( स्वयं का नाम ) पिता का नाम (पूरा नाम ) पता (पूरा पता ) दिनाक 31-12-2022 को अपने परिवार के साथ होटल से खाना खा कर घर बापिस आ रहा था लेकिन रस्ते में कुछ बदमासों ने मुझ से और मेरी बीवी के साथ बतामिज़ी की जिसकी सुचना हमने जिला पुलिस थाने में की थी . लेकिन पुलिस ने उस FIR पर कोई कार्यवाही नहीं की. लेकिन इसके पश्चात जब बदमासों को यह पता चला की हमने उनके खिलाफ FIR की है पुलिस थाने में तो वह मुझे और मेरे परिवार को घर पर धमकाने आ गए और जान से मरने की धमकी दे कर गए है . पुलिस अधिकारी कोई कारवाही नहीं कर रहे है.
अतः मेरा आपसे निवेदन है की महोदय मेरा परिवार बहुत ही परशानी में है कृपया आप हमारी मदद करे और पुलिस को कारवाही करने के लिए प्रेरित करे.
दिनांक…………… प्रार्थी
(आपका पूरा नाम )
(आपका पता )
आपको हमारी यह पोस्ट DM को Application, Letter या पत्र कैसे लिखे अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी मदद मिल सके. किसी प्रकार का कोई सवाल हैं तो हमें 7000019078 पर वाट्सएप करें. हमें उत्तर देने में बेहद ही खुशी होगी.