बैंक से चेकबुक लेने के लिए आवेदन पत्र | Application Letter for Cheque book in Hindi | Bank Cheque book ke liye Aavedan patra
Application Letter for Bank Cheque book in Hindi
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक,
सरिता विहार,
नई दिल्ली
विषय – नई चेकबुक के लिए आवेदन पत्र.
महोदय,
विनम्र अनुरोध हैं कि मेरा आपके बैंक में बचत खाता हैं जिसका खाता क्रमांक 185475961 हैं. बीते माह में मैंने आपके बैंक से तीस पृष्ठ संख्या वाली एक चेक बुक ली थी. लेकिन वह चेकबुक कही रास्ते में गिर गई थी. गुम हुई चैक बुक के पृष्टों पर अंकित चेकों की संख्या 683521-683540 हैं. मेरा आपसे अनुरोध हैं कि उस चेकबुक के किसी भी चेक का भुगतान न किया जाए कारण ऐसे किसी भी चेक का भुगतान करने पर रुपयों की हानि की जिम्मेदारी आपके बैंक की होगी.
अतः आपसे निवेदन हैं कि मुझे नई चेकबुक प्रदान करने की कृपा करे.
धन्यवाद !
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :
मोबाइल नंबर :
हस्ताक्षर : अपनी sign करे.
इसे भी पढ़े :