देव उठनी एकादशी पर क्या करना चाहिए? dev uthani ekadashi par kya karna chahiye
कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहते हैं. साल 2021 में यह एकादशी 15 नवंबर, 2021 सोमवार की है. इस दिन भगवान विष्णु चार माह की नींद से देव जागेंगे और मंगल कार्यों के शुरु किए जाने की अनुमति जारी करेंगे. इस तिथि के दिन भगवान विष्णु और महा लक्ष्मी के साथ ही तुलसी की भी विशेष पूजा की जाती है. इस दिन से शादी विवाह कार्यों के लिए जाने वाले निर्णयों की शुरुआत हो जाती है. इस दिन भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद पाने के लिए ये उपाय जरूर करने चाहिए.
देव उठनी एकादशी पर क्या करना चाहिए? dev uthani ekadashi par kya karna chahiye
- ग्यारस के दिन तुलसी के पौधे के चारों तरफ स्तंभ बनाएं.
- जिसके बाद उस पर तोरण सजाएं.
- रंगोली से अष्टदल कमल बनाएं.
- शंख,चक्र और गाय के पैर बनाएं.
- तुलसी के साथ आंवले का गमला लगाएं.
- तुलसी का पंचोपचार सर्वांग पूजन करें.
- दशाक्षरी मंत्र से तुलसी का आवाहन करें.
- तुलसी का दशाक्षरी मंत्र-श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं वृन्दावन्यै स्वाहा।
- घी का दीप और धूप दिखाएं.
- सिंदूर,रोली,चंदन और नैवेद्य चढ़ाएं.
- तुलसी को वस्त्र अंलकार से सुशोभित करें.
- फिर लक्ष्मी अष्टोत्र या दामोदर अष्टोत्र पढ़ें.
- तुलसी के चारों ओर दीपदान करें.
- एकादशी के दिन श्रीहरि को तुलसी चढ़ाने का फल दस हज़ार गोदान के समतुल्य माना जाता है.