Newsहिंदी लोक

TOP 25 नागपंचमी शायरी | Nag Panchami Status

साँप एक विषैला जीव है लेकिन यह बिना किसी कारण के किसी को भी नुकसान नहीं देता है. इसलिए भारत में नाग पंचमी का पर्व बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है.

नागपंचमी शायरी Happy Nag Panchmi SMS | Nag Panchami Status For FB and Whatsapp in Hindi

भारत वर्ष में नदी, पत्थर, पहाड़, पेड़-पौधों, ग्रह-नक्षत्रों से लेकर सभी जीव-जंतुओं को उनके विशेष गुणों के कारण उनके पूजन किए जाने की प्राचीन परंपरा सदियों से चली आ रही है. साँप एक विषैला जीव है लेकिन यह बिना किसी कारण के किसी को भी नुकसान नहीं देता है. इसलिए भारत में नाग पंचमी का पर्व बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है. दोस्तों लेख के जरिए हम आपके लिए लाएं है नागपंचमी शायरी Happy Nag Panchmi SMS | Nag Panchami Status For FB and Whatsapp in Hindi जिसे आप अपने ईष्ट मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

happy-nag-panchmi
happy nag panchmi 2021

 

आज नागपंचमी है
समाज के सभी नागों को प्रणाम.
इस नागपंचमी
हम सब आस्तीनों के सापों को दूध ना पिला उन्हें कुचलने का प्रण लें.
शुभ नागपंचमी

Happy Nag Panchami SMS

जंगल के नाग,खेतो और झाड़ियो के नाग
शहरी नागो तथा,गावो के नागो समेत
देश में छुपे आस्तीन के विषैले नागो को भी
नागपंचमी की शुभकामना
सावन के महीने में नाग पंचमी का त्यौहार हैं,
भगवान् शिव के गले में सापों का हार हैं,
जो पिलाए दूध सच्चे दिल से सापों को,
उसका बेड़ा पार हैं.
नागपंचमी पर ढेर सारी शुभकामनाएँ

Nag Panchami SMS

इस नाग पंचमी पर नाग देवता का आर्शीवाद सदैव बना रहे,
जन-जन के जीवन में खुशियों का आवागमन सदैव लगा रहे.
हैप्पी नागपंचमी
सापों को दूध पिलाने का रस्म आप भी निभाएँ.
नाग पंचमी की आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ.
शुभ नाग पंचमी
नाग देवता करे आपकी रक्षा
पिलाये दूध उन्हें मीठा मीठा,
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात.

Nag Panchami Status in Hindi

आपके जीवन में आये,
सुख, शांति और लक्ष्मी,
मुबारक हो आपको इस साल की नागपंचमी
शुभ नाग पंचमी
सावन का आया भक्‍तों महीना है, नाग पंचमी का त्‍योहार है, जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम, उसका होता हमेशा बेड़ापार है.
नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हर-हर हो महादेव शिव का, हर पल नाम तुम्हारा जपे, नाग-पंचमी का आया त्योहार, शिव को करते हम नमन बारम्बार, शिव बाबा करें बेड़ा पार.
नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
आई नाग-पंचमी लायी है खुशियाँ अपार
आपके जीवन में हैप्पीनेस का लगे अम्बार
शैव बाबा के आशीर्वाद से सजे आपका संसार
है आप सबको मुबारक ये पवित्र त्योंहार
हैप्पी नाग-पंचमी

Nag Panchami Shayari in Hindi

सावन के महीने में नाग पंचमी का त्यौहार हैं,
भगवान शिव के गले में सापों का हार हैं,
जो पिलाए दूध सच्चे दिल से सापों को
उसका बेड़ा पार हैं.
नागपंचमी पर ढेर सारी शुभकामनाएँ
शिव बाबा के प्यारे हैं नाग-देवता,
करते हम सबकी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आप सबकी शुद्ध भावना.
नाग पंचमी मुबारक हो
शिवजी के गले में स्वर,
अपने फन पर लेकर पृथ्वी को,
लिया है तार,
ऐसे नाग देवता को,
हमारा कोटि कोटि प्रणाम.

Nag Panchami Shayari in Hindi

आओ सब मिलकर नाग-पंचमी मनाएं
अपने घर आंगन को आक से सजाएँ
होंगे खुश महादेव हम भक्तों से
आपको नाग-पंचमी की बधाई हो दिल से
देवादिपति महादेव का है आभूषण
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन
नाग पंचमी की शुभकामनाएँ
आई है सावन के महीने में
नाग-पंचमी की पावन बेला
आओ सब मिलकर इसे मनाएं
और साथ में जाएँ देखने मेला
बधाई हो नाग-पंचमी की

Nag Panchami Shayari in Hindi

देवादिपति महादेव का है आभूषण,
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन.,
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई.,
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन.
नाग पंचमी की शुभकामनाएँ
हर हर महादेव
आपको और आपके परिवार को
नाग पंचमी के इस शुभ त्यौहार
पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ
इसे भी पढ़े :

हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी