पुलिस, नपा व राजस्व विभाग एक दूसरे का मामला बता कर झाड़ रहे पल्ला
nagda news. शहर में दिन दाहड़े शासकीय भूमि पर से हरे-भरे वृक्षों की अवैध कटाई कर पर्यावरण को हानी पहुंचाई जाने वाले लकड़ी माफिया के खिलाफ स्थानीय प्रशासन कार्यवाही करने से कतरा रहा है। चंबल तट पर मुक्तिधाम के सामने वृक्षों की कटाई के एक सप्ताह बाद भी किसी ने भी विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं है।
तीनों विभाग नपा, राजस्व व पुलिस एक दूसरे के अधिकार क्षेत्र का मामला बता कर मॉफिया को संरक्षण प्रदान कर रहे है। दिन दाहड़े एक दर्जन से अधिक हरे वृक्षों को काटने वाले के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से पर्यावरण प्रेमी में आक्रोश है। वहीं लकड़ी मॉफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे है। यदि प्रशासन ने शीघ्र उक्त मॉफिया के खिलाफ कार्यवाही नहीं कि तो शहर में इसी तरह पर्यावरण के दुशमन धीरे-धीरे हरियाली को नष्ट कर देेगें।
क्या है मामला
चंबल नदी के किनारे पर गत सप्ताह 13 दिसंबर 2020 को एक व्यक्ति द्वारा दिन दहाड़े हरे वृक्षों की कटाई की गई। मामले की शिकायत स्थानीय प्रशासन को की गई थी तो किसी ने ध्यान नहीं दिया। तीन दिन तक किसी ने कोई कार्यवाही नहीं कि। फिर एक दिन बाद कुछ लोगों ने हिंदू जागरण मंच को इस मामले से अवगत कराया।
जिसके बाद 18 दिसंबर 2020 को स्थानीय प्रशासन की नींद खुली और तहसीलदार आरके गुहा व अन्या राजस्व विभाग के अधिकारी ने उक्त स्थल का मौका मुआएना किया और नपा अधिकारी को उचित कार्यवाही के लिए आदेशित किया।
पुलिस ने नपा को पत्र वापस किया
तहसीलदार के आदेश के बाद नपा सीएमओ मो अशफाक खान ने मंडी पुलिस थाने को एक पत्र लिखा। जिसमें लिखा गया कि एक व्यक्ति मनाजर द्वारा 15 वृक्ष काटे गए है। इन में 5 बड़े व 10 छोटे पेड़ है। यह पत्र नपा ने 18 दिसंबर को लिखा था। पत्र में लिखा गया था कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही कि जाए। नपा के इस पत्र पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और नपा को पत्र लौटा दिया। पुलिस ने यह दलील दी कि इस में पंचनामा नहीं है।
नागदा खबर : नागदा शहर में दिनदहाड़े हो रही है हरे वृक्षों की अवैध कटाई
पंचनामा राजस्व विभाग के पटवारी द्वारा बनाया जाएगा उसके बाद राजस्व विभाग वन विभाग को पत्र लिखेगा और और कार्यवाही करने का वन विभाग का है। इधर नपा का कहना है कि पंचनामे की आवश्यकता नहीं है। वहीं राजस्व विभाग के तहसीलदार गुहा का कहना है कि हमारे द्वारा नपा अधिकारी को आदेश कर दिया गया है।
इस तरह तीनों विभाग के अधिकारी एक दूसरे का मामला बता कर कार्यवाही नहीं कर रहे है। मामले में तहसीलदार आरके गुहा का कहना है कि, चंबल तट पर हरे वृक्ष काटने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने का नपा सीएमओ को आदेश दिया गया है।
हमारे द्वारा मंडी पुलिस थाने में वृक्ष काटने वाले मनाजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के लिए 19 दिसंबर 2020 को पत्र दिया गया था। इस में पंचनामे की आवश्यकता नहीं है।
मो अशफाक खान, सीएमओ नपा, नागदा
नपा का पत्र मिला था, लेकिन उसमें पंचनामा नहीं था। इसलिए पत्र रिर्टन कर दिया है। वैसे भी पंचनामा बनाना और कार्यवाही करने का अधिकार राजस्व एवं वन विभाग के अधिन है।
श्यामचंद्र शर्मा, प्रभारी, मंडी थाना नागदा
Nagda News : अशासकीय शाला संगठन कार्यकर्ताओं ने भोपाल में जताया प्रदर्शन
Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप