दीवाली पर मोटी कमाई देने वाले 3 बिज़नस | Top 3 Business for the diwali season in india
पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना महामारी की चपेट में हैं. लाखाें लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं. आगामी नवंबर माह में 14 नवंबर 2020 को दीवाली पर्व आ रहा हैं. भारत में उल्लास के साथ मनाया जाता है. पर्व की तिथि का पता चलते ही हर आयुवर्ग के लोगों का मन प्रफुल्लित हो उठता है. व्यवसाय की दृष्टि से सबसे ज्यादा आय दीवाली पर ही होता है. दीवाली आने से पूर्व ही बहुत से लोग अपना बिजनेस शुरू करते है. लेकिन कुछ बिजनेस ऐसे है जो सबसे ज्यादा दीपावली के समय पर ही चलते है. आप लोग भी ऐसे व्यवसाय (बिजनेस) को करके लाभ कमा सकते है तथा अपनी दीवाली को बहुत खुशहाल बना सकते है. आज हम आपको 3 बेहद ही कम लागत वाले दीवाली बिजनेस के बारे में बता रहे है. जिसकी शुरुआत कर आप कोविड-19 के दौर में आर्थिक तंगी को हरा सकते हैं.
1. पटाखे का व्यवसाय :-
पटाखे बिना दीवाली सूनी हैं. करीब-करीब हर वर्ग के लोगों द्वारा पटाखे खरीदे जाते हैं. पटाखा दुकान लगाने के लिए आपकों शासकीय लाइसेंस की जरूरत होगी. यदि आपके पास यह नहीं है तो आप किसी से लीज पर ले सकते हैं. जिसके बाद नगर पालिका या नगर निगम द्वारा आवंटित की जाने वाली दुकानों को 10 दिनों के लिए किराए पर लेकर आप पटाखा दुकान का संचालन कर सकते हैं. यह व्यवसाय 50 प्रतिशत मुनाफा देना है. यदि आप 50 हजार रुपए के पटाखे खरीदकर उसे दुकान लगाकर बेचेंगे तो आपकों करीब-करीब एक लाख 20 हजार रुपए तक का मुनाफा होगा.
2. सजावट के सामान का व्यवसाय :-
Top 3 Business for the diwali season in india
दीवाली को रोशनी का पर्व कहा जाता हैं. इस कोई घर, ईमारतों, कार्यालयों की साज – सजावट करता हैं. ऐसे में लोगो को अनेकों प्रकार की सजावटी वस्तुओं की आवश्यकता होती है, उदाहरण के तौर पर स्टिकर, विभिन्न प्रकार के झालर, तोरण या बंधन, विभिन्न प्रकार के लैंप, चमकदार लाईट, सीरीज, सितारे, आदि. आप ऐसी वस्तुओं को बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं. खास बात है कि आप सजावटी वस्तुओं को बनाए जाने के तरीकों को यूट्यूब पर देखकर आसानी से बना सकते हैं. इसकी धंधे की लागत करीब 3 हजार रुपए है. जिससे आपकों करीब-करीब 20 हजार रुपए का मुनाफा होगा.
3. नमकीन, स्नेक्स, चकली एवं मिठाइयां बेचने का व्यवसाय
दोस्तों व्यंजन बनाना बेहद ही आसान प्रक्रिया है. यदि आप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर विडियों देखकर मिष्ठान बनाना सीखने की कोशिश करेंगे तो निश्चित ही आप 15 दिनों के भीतर नमकीन, स्नेक्स, चकली, मिक्चर, मिठाई आदि खाद्य सामग्री बनाना सीख्र जाएंगे. जैसा की हम सभी को विधित है देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप है. साल 2020 की दीवाली बीते साल के मुकाबले अलग होगी. संक्रमण से बचाव के लिए लोग बाजर की मिठाई और नमकीन कम ही खरीदेंगे. ऐसे में यह सुनहरा मौका है कि आप मिष्ठान बनाकर उसे लोगों के घर पर होम डिलिवरी करें. इसके दो लाभ है, आप पाक कलां में निपुण होंगे. दूसरा आपकों एक नए व्यवसाय की शुरुआत करने की दिशा मिलेगी. मिष्ठान व्यवसाय की शुरुआत 10 हजार रुपए की लागत से घर बैठे शुरू किया जा सकता है. हां इसके लिए पहले आपकों ग्राहका की संख्या सुनिश्चित करना होगी.